15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : युद्ध स्तर पर छठ महापर्व की तैयारी शुरू, पेटिंग से सज रहे गंगा घाट

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

युद्ध स्तर पर छठ महापर्व की तैयारी शुरू, पेटिंग से सज रहे गंगा घाट

पटना नगर निगम द्वारा छठ घाटों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा. पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन गंगा घाट का निरीक्षण कर घाटों को समतल करने, संपर्क पथ निर्माण एवं सफाई व्यवस्था को पूर्ण किया जा रहा है. इसके साथ ही घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.

भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर लक्ष्मीकांत पासवान ने किया आत्मसमर्पण

एसएसबी 29 बटालियन और गया पुलिस के समक्ष भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर लक्ष्मीकांत पासवान ने आत्मसमर्पण किया. समाज के मुख्यधारा में शामिल हुए.

समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. लोगों से डरकर टीम को पीछे हटना पड़ा.

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होने से बच गयी. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को रफ्तार से आता देख पोल को ट्रैक पर छोड़कर भाग गए. हालांकि ड्राइवर ने इमजेंसी ब्रेक लगा दिया.

समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला

समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला. लोगों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त किया.

125 करोड़ वाला देश के पीएम मात्र 75 हजार नौकरी दे रहे

पटना- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले '12 करोड़ वाला राज्य में 10 लाख नौकरी' '125 करोड़ वाला देश के पीएम मात्र 75 हजार नौकरी दे रहे' 'इस बात पर हंसी आ रही है'

खनन पदाधिकारी वीणा कुमारी पर गिरी गाज

किशनगंज- खनन पदाधिकारी वीणा कुमारी पर गिरी गाज. भ्रष्टाचार के आरोप में डीएम की अनुशंसा पर हटायीं गई. पैसा लेकर अवैध गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ने का आरोप. डीएम ने की थी खनन विभाग को कार्र्र्वाई की अनुशंसा.

केन्द्र सरकार कर रही बिहार सरकार की नकल

पटना- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले राज्य सरकार कर रही रोजगार का वादा पूरा. अब केन्द्र सरकार भी देखादेखी दे रही 75 हजार नौकरी. केन्द्र सरकार कर रही बिहार सरकार की नकल. असली कौन नकली कौन जनता जानती है.

सीओ ऑफिस का नाजिर निलंबित

बेगूसराय- सीओ ऑफिस का नाजिर निलंबित. शराब पीने के मामले में डीएम ने किया निलंबित. शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल.

इंजीनियर शिव शंकर सिंह के यहां छापेमारी

पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के यहां आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी.

7 लिपिकों को मिला नियुक्ति पत्र

पटना- 7 लिपिकों को मिला नियुक्ति पत्र. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी गई नियुक्ति पत्र. अगले माह में RDO को मिलेगी नियुक्ति पत्र. सीएम नीतीश कुमार के हाथों मिलेगी ज्वॉयनिंग लेटर .

दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव

पटना- दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव. पिछड़ा वर्ग आयोग का किया गया है गठन. आयोग के रिपोर्ट के बाद ही होगी निकाय चुनाव.

बरौनी खाद कारखाने में ट्रायल उत्पादन शुरू

बरौनी खाद कारखाने के आधुनिकीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. पिछले कई वर्षों से बंद यह कारखाना अब पूरी तरह उत्पादन को तैयार है. यहां ट्रायल उत्पादन शुरू हो चुका है. जल्द ही इस कारखाने का लोकार्पण किया जायेगा.

सुबह-सुबह राबड़ी आवास का घेराव, मौके पर पहुंची पुलिस

बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के लोगों ने सुबह-सवेरे पूर्व सीएम राबड़ी के आवास के बाहर धरने दे दिया हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना आने से ठीक पहले उनके आवास के बाहर कई मांगो को लेकर बड़ी तादाद में ग्राम रक्षा दल के सह पुलिस मित्रों के जवानो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. राबड़ी आवास के बाहर स्थिति ऐसी हो गई थी कि पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ा.

समय आने पर दूंगा जवाब, फर्जी जज प्रकरण पर बोले डीजीपी

बहुत कुछ है, समय आने पर दूंगा जवाब, फर्जी जज प्रकरण पर पहली बार बोलते हुए डीजीपी एके सिंघल ने कहा कि वो किसी राजनीति में नहीं पड़ना चाहते हैं. मामले की जांच हो रही है. हमारी जांच टीम सक्षम है. जांच के बाद सारी बातें सामने आयेंगी. उन्होंने कहा कि अंदाजा लगाकर कुछ नहीं कहना चाहिए. मामले में और भी बहुत कुछ है, समय आने पर सभी सवालों का जवाब दूंगा.

सीएम आज बक्सर और बेगूसराय मेडिकल काॅलेज का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 9469 स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इसके साथ 1030 करोड़ की लागत से बेगूसराय और बक्सर में राजकीय चिकित्सा काॅलेज अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे. बापू सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ किया जायेगा. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की 224.19 करोड़ की लागत वाली 24 योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें