लाइव अपडेट
हाजीपुर में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मड़ई रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली. स्वर्ण व्यवसायी की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा.
जमुई में सड़क हादसा
जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत.
मुजफ्फरपुर में एक बच्चे में एइएस की पुष्टि, दो चमकी के भर्ती
मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. मंगलवार को एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती मीनापुर स्थित मिलकी गांव के रहने वाले पांच साल के बच्चे मनीष की रिपोर्ट में एइएस की पुष्टि हुई, जबकि दो बच्चे चमकी बुखार के भर्ती हुए हैं. इनका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है.
भागलपुर में युवक को सीने में मारी गोली, मौत
भागलपुर के बाबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर कोइरी टोला के समीप बाइस साल के युवक सागर यादव के सीने में गोरी मार दी गई. घटना बुधवार सुबह की है. वहीं घटना के बाद गंभीर हालत में सागर को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मोतीपुर में आइटीसी की 60 एकड़ जमीन का आवंटन रद्द
मुजफ्फरपुर. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) ने मोतीपुर, महवल इंडस्ट्रियल एरिया में आइटीसी को आवंटन हुए 60 एकड़ जमीन को रद्द कर दिया है. बियाडा ने 2021 के मार्च में आइटीसी को जमीन आवंटन किया था. रद्द की गयी 60 एकड़ जमीन अब दूसरी कंपनी को बियाडा आवंटित करेगी. बियाडा के कार्यकारी निदेशक रवि रंजन ने कहा कि एक साल से बियाडा कंपनी को नोटिस कर रहा था कि जमीन की राशि का भुगतान करें.
बिहटा में मिला मोर
बिहटा में राष्ट्रीय पक्षी मोर देखते ही ग्रामीण पीछे पड़ गये और उसे दौड़ाकर लोगों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारी के आने का इंतजार किया जा रहा है. मोर को सुरक्षित उन्हें सौंप दिया जाएगा.
जमुई में सड़क हादसे में दो की मौत
जमुई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिला के लक्ष्मीपुर में मोटरसाइकिल और हाइवा में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी जिसमें दो लोगों की की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना एन एच 333 पर गैस एजेंसी के आगे हुई है.
तेजस्वी यादव की मांग
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की है कि अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों को रिहा किया जाए और इस दौरान दर्ज एफआइआर भी रद्द हो.
बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में मिला युवक का शव
बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने बरौनी-कटिहार रेलखंड के सनहा हाल्ट के पास से युवक का शव बरामद किया है. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है.
बेगूसराय में एक युवक का मिला शव
बेगूसराय में एक युवक का शव खेत से बरामद किया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना नावकोठी थाना के मजनुपुर गांव की है.
नाटा का रिजल्ट किया गया जारी
पटना. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 2022 फेज-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. नाटा 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले nata.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर का आयोजन 12 जून, 2022 को किया गया था. परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर दो पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक आयोजित की गयी थी.
कार्ड का क्लाेन कर निकाले 75 हजार
पटना . साइबर बदमाशों ने कंकड़बाग थाने के चित्रगुप्त नगर निवासी जगमोहन कुमार के खाते से 75 हजार रुपये की निकासी कर ली. बदमाशों ने पहली बार में 50 हजार और दूसरी बार में 25 हजार रुपये की निकासी की. जगमोहन को जब निकासी का मैसेज मिला, तो पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. सूत्रों का कहना है कि एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड)का क्लोन बना कर साइबर बदमाशों ने निकासी की है.
24 को जेपी गंगा पथ का सीएम करेंगे लोकार्पण
पटना. राजधानी पटना का ड्रीम प्रोजेक्ट अटल पथ फेज-2 (दीघा से जेपी गंगा पथ), जेपी गंगा पथ के पहले चरण और मीठापुर आरओबी का 24 जून की शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जायेगा.
पटना. बीपीएससी ने अपने यहां एलडीसी की नियुक्ति के लिए ली गयी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दिया. इसमें 140 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये जिनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गयी. बीते 26 फरवरी को पीटी परीक्षा हुई थी जिसमें 20385 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 76 अभ्यर्थियों के द्वारा ओएमआर शीट पर प्रश्न पुस्तिका शृंखला अंकित नहीं किये जाने से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी.