लाइव अपडेट
पंचायत उपचुनाव का मतदान 1 फरवरी को
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने का जारी किया कार्यक्रम, 1 फरवरी को होगा मतदान
7वें फेज की शिक्षक बहाली का विज्ञापन 10 दिसंबर बाद संभव
CM नीतीश ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों के खाली पदों को भरने के दिए निर्देश. 7वें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर जल्द नियमावली पर लगेगी मुहर. अगले कैबिनेट की बैठक में नए नियमावली पर लग सकती है मुहर. 10 दिसंबर बाद 7वें फेज की बहाली का जारी होगा विज्ञापन.
CAA, NRC और ट्रिपल तलाक के खिलाफ JDU नेता गए सुप्रीम कोर्ट
जेडीयू के बड़े मुस्लिम नेता और एदार-ए-शरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी सुप्रीम कोर्ट में CAA, NRC और ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. तीनों ही मामले को लेकर एदार-ए-शरिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिट और रिविजन याचिका दायर की गई है. अगले महीने सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. इसको लेकर भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हमला बोला है. बचौल ने कहा है कि देश में जो हिन्दू की बात करेगा वह राज करेगा, यहां गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा.
रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, दूल्हे के दोस्त की मौत
बेगूसराय. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में स्टेज पर हर्ष फायरिंग, दूल्हे के दोस्त की गोली लगने से हुई मौत, खगरिया का रहने वाला है मृतक रवि कुमार, दोस्त के रिसेप्शन में भाई के साथ बलिया थाना के लखमीनिया सेरेनचक में ले रहा था हिस्सा.
हिंसा की बात करनेवाले आज नौकरी की बात कर रहे, तेजस्वी का भाजपा पर तंज
केन्द्र सरकार के नियुक्ति पत्र वितरण पर बोले तेजस्वी. बिहार के कई योजनाओं को अपना रही केन्द्र सरकार. देश में आबादी के अनुरुप नहीं मिल रहा रोजगार. रोजगार के ऐजेंडे पर आखिर लौटी केन्द्र सरकार. हिंसा की बात करनेवाले आज नौकरी की बात कर रहे.
निर्वाचित बीजेपी विधायक कुसुम देवी ने लिया शपथ
पटना. निर्वाचित बीजेपी विधायक कुसुम देवी ने लिया शपथ. गोपालगंज से नवनिर्वाचित विस सदस्य है कुसुम देवी. जनता की सभी समस्याओं को सदन में रखने का भरोसा.
BPSC अभ्यर्थियों का BPSC ऑफिस के सामने हंगामा
पटना. BPSC अभ्यर्थियों का BPSC ऑफिस के सामने हंगामा. परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की कर रहे मांग. परीक्षा नियंत्रक को हटाने पर अड़े अभ्यर्थी. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती.
बिहार के शिक्षामंत्री पहुंचे सीएम आवास
बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर दोपहर बाद सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है. अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि सीएम ने किन कारणों से उन्हें बुलाया है.
बीजेपी लड़ेगी BTET और CTET पास अभ्यर्थियों की लड़ाई
बिहार में BTET और CTET पास अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ पुलिस के डंडे ही हाथ लगते हैं. लेकिन अब इन अभ्यर्थियों को भारतीय जनता पार्टी का साथ मिल गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को इन अभ्यर्थियों को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाया है।. जायसवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब उनकी लड़ाई बीजेपी लड़ेगी. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार को भी चुनौती दे दी है.
नवंबर के अंतिम हफ्ते में लालू यादव जाएंगे सिंगापुर
नवंबर के अंतिम हफ्ते में लालू यादव जाएंगे सिंगापुर. राजद सुप्रीमो का सिंगापुर में चल रहा इलाज. Dy Cm तेजस्वी यादव ने दी जानकारी.
आग लगने से दुकान जल कर राख
शिवहर. आग लगने से दुकान जल कर हुआ राख. लाखों की संपति जलकर राख. नगर थाना के वार्ड संख्या 02 की घटना.
बेगूसराय में रिसेप्शन में हर्ष फायरिंग दुल्हे के दोस्त को लगी गोली
बेगूसराय. शादी के रिसेप्शन में हर्ष फायरिंग. दुल्हे के दोस्त को लगी गोली. दोस्त के रिसेप्शन में आया था भाई के साथ. बलिया थाना लखमीनिया सेरेनचक का मामला.
मधुबनी में पुल रेलिंग तोड़कर पानी में गिरी कार, 3 की मौत
मधुबनी. पुल रेलिंग तोड़कर पानी में गिरी कार, 3 की मौत, घने कुहासे के कारण सड़क हादसा, तेज रफ्तार में थी कार, बिस्फी थाना के मढ़िया की घटना.
शादी समारोहों में चोर महिला गिरोह सक्रिय
पटना. शादी समारोहों में चोर महिला गिरोह सक्रिय. महिलाओं के गहने उड़ा रही गिरोह के सदस्य. बनठनकर शादियों में हो रही शामिल. हैरिटेज मैरिज हॉल में करतूत आयी सामने. रुपसपुर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन जारी.
पूर्व सहायक अभियंता को चार वर्ष का कारावास व जुर्माना
पटना. पटना निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत ने भवन निर्माण विभाग के तत्कालीन सहायक अभियंता बृजा सिंह को घूस लेने के मामले में 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 35 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. निगरानी की टीम ने बृजा सिंह को दो मार्च 2017 को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था. उक्त मामले में निगरानी के प्रभारी लोक अभियोजक किशोर कुमार सिंह नेविशेष कोर्ट में कुल 10 गवाहों से गवाही करवायी. विशेष कोर्ट ने बृजा सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 13(2), धारा 13(1) डी का दोषी मानते हुए उपरोक्त सजा दी है.
आज नीलम देवी और कुसुम देवी लेंगी शपथ
पटना. मोकामा विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित राजद की नीलम देवी और गोपालगंज सीट से निर्वाचित भाजपा की कुसुम देवी मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. दिन के 11 बजे एक सादे समारोह में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उन्हें सदन की सदस्यता के लिए शपथ दिलायेंगे.
RJD का जनता दरबार आज से, दो मंत्री लोगों की सुनेंगे फ़रियाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब आरजेडी का भी जनता दरबार लगेगा. इसकी शुरुआत आज यानी मंगलवार से होने जा रही है. आज पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में दो विभागों के मंत्री जनसुनवाई करेंगे. पार्टी के प्रधान महासचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इसको लेकर पहले ही सूचना जारी कर दी थी.