लाइव अपडेट
MLA रीतलाल यादव का भाई बनकर खनन अधिकारी को धमकी देने वाला धराया
दानापुर विधायक रीतलाल यादव का भाई बनकर खनन पदाधिकारी को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संतोष के रूप में हुई है. आरोपी को पालीगंज पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एएसपी पालीगंज अवधेश दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है.
पटना में छठ घाटों की तैयारी में युद्धस्तर पर जारी
पटना में गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद जिला प्रशासन तेजी से घाटों को दुरुस्त करने में जुट गयी है. जिला प्रशासन की मानें तो आगामी दो दिनों में घाटों की अंतिम सूची को जारी किया जा सकता है.
किशनगंज में सातवीं कक्षा में प्रश्नपत्र विवाद मामले में डीएम ने डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की
किशनगंज में सातवीं कक्षा प्रश्नपत्र विवाद मामले में डीएम ने श्रीकांत शास्त्री ने डीपीओ शौकत अली और कर्मी प्रवण झा के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की.
बक्सर में शराबी सहायक जेलर आरबी सिंह और सिपाही रूपक कुमार गिरफ्तार
बक्सर में शराबी सहायक जेलर आरबी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिपाही रूपक कुमार को भी शराब के नशे में टास्क फोर्स ने वीर कुंवर सिंह चेक प्वाइंट से गिरफ्तार किया है. मामला बक्सर के मॉडल थाना का है.
पटना के छठ घाटों की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटा प्रशासन
पटना के छठ घाटों की तैयारी में प्रशासन युद्धस्तर पर जुट गया है. सुबह और शाम में शिफ्ट में घाटों पर काम चल रहा है. जलस्तर में कमी आने के बाद से प्रशासन तेजी से काम कर रहा है. 2-3 दिनों में प्रशासन के तरफ से सुरक्षित घाटों की सूची जारी किया जाएगा.
दीवाली से पहले खराब हुई राजधानी पटना की हवा
बढ़ते प्रदूषण के वजह से दीवाली से पहले ही राजधानी पटना की हवा खराब हुई. पटना में बीते तीन दिनों में AQI 300 के पार पहुंच गया. दीवाली में पटाखे फूटने के बाद स्थिति और भी खराब होगी और 300 के पार एक्यूआइ पहुंचने वायु गुणवत्ता अति खराब श्रेणी में जाने की आशंका है.
समस्तीपुर में दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला ने ट्रेन से कटकर दी अपनी जान
समस्तीपुर से एक खबर आ रही है. दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला ने अपनी जान दे दी. महिला ने ट्रेन से कटकर बच्चे के साथ सुसाइड कर ली. मामला जिले के दलसिंह सराय स्टेशन की है. वहीं, मामले की जांच में जीआरपी जुट गई है.