19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : बिहार में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार में पुलिस कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द

बिहार में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिहार में पुलिस कर्मियों के 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार विशेष सभी छुट्टियों को रद्द किया गया है. इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर के द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है

सेना के जवान शहीद

नालंदा-रांची में नक्सली की गोली से जख्मी हुआ सेना के जवान चिरंजन सिंह की इलाज के दौरान हुए शहीद, पार्थिव शरीर को आज लाया जाएगा राजगीर,राजगीर के चकपर गांव का रहने बाला है जवान1

इंडियन बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजकुमार मल्लिक गिरफ्तार

लखीसराय-इंडियन बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजकुमार मल्लिक गिरफ्तार, शराब के नशे में बैंक में हंगामा करने का है आरोप, नगर थाना पुलिस की कार्रवाई.

PMCH में इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बाधित

PMCH में इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बाधित. मरीज की मौत के बाद मारपीट का विरोध.

LJP का प्रशिक्षण शिविर आज से राजगीर में, 2024 का ब्लूप्रिंट बताएंगे चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रशिक्षण शिविर आज से राजगीर में आयोजित हो रहा है. 3 दिनों तक राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों को इस प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. चिराग पासवान आज राजगीर के लिए रवाना हुए तो रास्ते में पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जबरदस्त स्वागत किया है.

BPSC मेंस परीक्षा का डेट जारी, 22 से 28 अक्टूबर को होगी परीक्षा

BPSC मेंस परीक्षा का डेट जारी, 22 से 28 अक्टूबर को होगी परीक्षा. परियोजना प्रबंधक की परीक्षा 2,3 और 4 नवंबर को.

विदेशी दंपति हिरासत में

रक्सौल -अवैध कागजात पर नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते विदेशी दंपति हिरासत में. अर्जेटीना निवासी दंपति को नेपाल इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने नेपाल के रास्ते से भारत में प्रवेश करने के दौरान रक्‍सौल से किया गिरफ्तार.

आतंकियों का अड्डा बन रहा बिहार

बिहार के पूर्णिया में सुबह-सवेरे एनआईए की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कानून अपना काम कर रही है. PFI एक भारत विरोधी संगठन है, जिसनें पूर्णिया को अपना सेंटर बनाया है. उसकी प्लानिंग यही थी कि भारत को 1947 से पहले ही मुस्लिम राष्ट्र बना दिया जाए. ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि  बिहार आतंकियों का अड्डा बन रहा है.

शिक्षक बहाली की नयी नियमावली तैयार

शिक्षक बहाली की नयी नियमावली तैयार, बहाली प्रक्रिया से जनप्रतिनिधि होंगे बाहर

बेगूसराय में के 5 आरोपी का CCTV फुटेज आया सामने

बेगूसराय में कल शाम गोलीबारी करने वाले 5 आरोपी का CCTV फुटेज आया सामने. दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

झाड़ी से नवाजत बच्चा बरामद

औरंगाबाद-झाड़ी से नवाजत बच्चा बरामद. स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. अंबा थाना के महावीरगंज का मामला.

GAYA-DDU रेलखंड पर परिचालन शुरू

सासाराम-गया-डीडीयू रेलखंड पर परिचालन शुरू 18 घंटे की मशक्कत के बाद परिचालन हुआ शुरू. मालगाड़ी डिरेल होने से परिचालन हुआ था बाधित. कई गाड़ियां हुई थी कैंसिल, कईयों का बदला था मार्ग. बुधवार को कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी हुई थी डिरेल.

भभुआ इंटरसिटी व बुद्ध पूर्णिमा आज रद्द

पटना. डीडीयू-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मुगलसराय से गया जा रही एक मालगाड़ी के 20 वैगन के पटरी से उतरने के कारण गुरुवार को भभुआ-पटना इंटरसिटी व वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा सहित महाबोधि एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. बुधवार को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी रद्द रही. वहीं उस रास्तेसे गुजरनेवाली ट्रेनों को पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलाया गया. इससे पटना जंक्शन पर रेलकर्मियों की व्यस्तता के साथ गहमागहमी रही. गया जानेवाले पटना में उतर कर यहां से चले गये.

साउथ बिहार और थावे-टाटा एक्सप्रेस आज रहेंगी रद्द

पटना. दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में पब्लिक प्रदर्शन के कारण गुरुवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार व थावे-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. बुधवार को दुर्गसे प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्गराजेंद्रनगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक समापन रायगढ़ में किया गया. रायगढ़ और राजेंद्रनगर टर्मिनल के बीच यह ट्रेन रद्द रही.

लालू ने विदेश जाने की अनुमति के लिए दिया आवेदन

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना सीबीआइ तीन की विशेष अदालत में पशुपालन घोटाले की सुनवाई कर रहे विशेष जज महेश कुमार के यहां बुधवार को एक आवेदन देकर विदेश में इलाज कराने की अनुमति का निवेदन किया है. उक्त आवेदन पर विशेष जज ने गुरुवार की तारीख सुनिश्चित की. लालू के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने आवेदन देकर कहा कि रांची के विशेष कोर्ट में लंबित पांच मामलों में विदेश जाने की अनुमति मिल गयी है तथा पासपोर्ट भी दे दिया गया है. इसलिए पटना की अदालत से भी अनुमति प्राप्त होने पर ही विदेश जाकर इलाज कराने का रास्ता साफ हो सकेगा.

NIA और ED का बिहार के तीन जिलों में रेड

NIA और ED ने बिहार के तीन जिलों में छापेमारी शुरू की है. यह छापेमारी पूरे देश के साथ साथ बिहार में भी हो रही है. कल गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं. उससे ठीक पहले यह छापेमारी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें