Bihar News Breaking : दरभंगा ब्लास्ट केस में चार्जशीट दाखिल, बिहार में बढ़ेगा ठंड का कहर

Bihar News Breaking LIVE: बिहार की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के ब्रेकिंग न्यूज लाइव के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 10:20 PM

मुख्य बातें

Bihar News Breaking LIVE: बिहार की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के ब्रेकिंग न्यूज लाइव के साथ

लाइव अपडेट

बिहार से दो ट्रेनों के फेरे घटे

ठंड और कोहरो की मार बिहार से चलने वाली कुछ ट्रेनों पर भी पड़ी है. भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ का परिचालन बुधवार को रद्द किया गया. वहीं आगामी 28 फरवरी तक इन दोनों ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में कुछ बाधित रहेगा. कोहरे के संभावित समस्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला पहले ही ले लिया था.

जमुई से हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी

जमुई से हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. हार्डकोर नक्सली दिलीप पासवान को पुलिस ने जमुई के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

409 राजस्व पदाधिकारियों की तैनाती

बिहार में राजस्व पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. 409 पदाधिकारियों को अलग-अलग अंचलों में तैनात किया गया है. इन सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी हो गयी.जिसके बाद अब पोस्टिंग दी गई है. भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

मुखिया के दरवाजे पर डांस

बिहार में पंचायत चुनाव में जीतकर आये नये जनप्रतिनिधियों के शपथ की तैयारी चल रही है. उधर अभी चुनाव में जीत का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. गोपालगंज में एक नवनिर्वाचित मुखिया ने बार डांसर को नचाया और अश्लील नाच से ही जीत की जश्न का आनंद लिया. मामला बरौली प्रखंड के लरौली पंचायत का बताया जा रहा है.

प्रिंस राज ने प्रदेश कमिटि का विस्तार किया

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने प्रदेश कमिटि का विस्तार किया है. राधाकान्त पासवान को प्रदेश कार्यालय प्रभारी, चन्द्रमोहन शर्मा को कार्यालय सचिव और अभिषेक कुमार को प्रदेश सचिव के रुप में मनोनीत किया गया है.

मांझी के समर्थन में सड़कों पर उतरे समर्थक

जीतन राम मांझी के बयान का मामला गरमाता दिख रहा है. पहले मांझी के द्वारा पंडितों के ऊपर दिये आपत्तिजनक बयान के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन हुआ अब मांझी के समर्थन में उनके समर्थक सड़कों पर उतर गये हैं और मांझी की जीभ काटने वाले को ईनाम देने की बात कहने वाले गजेंद्र झा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बक्सर में बैंक मैनेजर पर हमला

बक्सर: बैंक ऑफ इंडिया के ब्रह्मापुर शाखा के प्रबंधक पर कातिलाना हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घटना में बैंक प्रबंधक जख्मी हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे.  घटना रात तकरीबन 9:00 बजे की है.  घायल बैंक प्रबंधक को रास्ते से गुजर रहे विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक एवं उनके सहयोगी जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक ब्रह्मपुर बैंक ऑफ इंडिया का शाखा प्रबंधक आदर्श कुमार बताया जाता है.

लूट के बाद यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंका

बक्सर. आरा से बक्सर आ रहे एक यात्री को मगध एक्सप्रेस में बुधवार की रात अपराधियों ने 40 हजार लूट लिया. लूटने के बाद अपराधियों ने चलती ट्रेन से फेकने का मामला प्रकाश में आया है. वही जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजन उसे अपने साथ आरा लेकर चले गए. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी जांच में जुट गई. हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदेहास्पद कह रही है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है. जख्मी युवक आरा के पुलिस लाइन के पास का रहने वाले नवल किशोर दुबे का पुत्र अविनाश दुबे बताया जाता है.

पंचायत चुनाव जीत की खुशी में बार बालाओं का डांस

बरौली: पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर पत्नी को जीत मिलने की खुशी में मुखिया पति ने बार बालाओं का डांस करवाया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गयीं. मामला बरौली प्रखंड के लरौली पंचायत का है. यहां पर नवनिर्वाचित मुखिया प्रभावती देवी के पति भूपेंद्र सिंह उर्फ भोट सिंह ने इस डांस पार्टी का आयोजन किया था. बार-बालाओं की डांस पार्टी में मशहूर डांसर काजल कुमारी समेत पांच डांसरों को बुलाया गया था.

कटिहार के पूर्व जिला पार्षद पर फायरिंग

कटिहार के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. बलरामपुर और कदवा के बीच उन्हें गोली मारी गयी है.तीन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.संजीव मिश्रा को गंभीर हालत में पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बरियारपुर में सड़क हादसा

बरियारपुर: एन एच 80 मार्ग पर बरियारपुर एवं विजयनगर कि सीमाना क्षेत्र में बाइक एवं टेंपो की टक्कर में बिलैया लोहची निवासी दिव्यांग युवक दिनेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए बरियारपुर के निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया.

डांस कार्यक्रम के दौरान युवक ने खुद को मारी गोली

पटना के मसौढ़ी में एक डांस कार्यक्रम के दौरान युवक ने कथित रुप से खुद को गोली मार ली. हालांकि परिजन हत्या का दावा कर रहे हैं. बताया जाता है कि लहसुना के पास स्थित सिकंदरपुर गांव के एक खाली मकान मे बीते रात मृतक व उसके दोस्त नृत्य का प्रोग्राम करा रहे थे.इसी दौरान गुरूवार की सुबह मृतक के दोस्त उसके भाई को फोन से सूचना दी कि मृतक सुमित गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.घटना के बाद मृतक के दोस्त व नर्तकी मौके से फरार हो गये है.पुलिस मौके पर पहुंच जांच मे जुटी थी.फिलहाल पुलिस इस संबंध मे अभी कुछ नही बोल रही है.मृतक थाना के लहसुना गांव का रहने वाला है.

पटना में चैकिंग के दौरान गाड़ी में मिला भारी मात्रा में रुपया

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है. गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. गाड़ी से कैश मिलने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गयी है. पकड़ी गयी गाड़ी में कैश की रकम कितनी है यह अब तक पता नहीं चल सका है. कैश कहां से लायी जा रही थी और इसे कहां ले जाना था इन सभी बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

गया में कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देकर लौट रहे युवक को मारी गोली

गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास गुरुवार की दोपहर सिविल कोर्ट के बाहर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान विष्णुपद के रहने वाले बाबू धोबी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक किसी मामले को लेकर गया कोर्ट में गवाही देने के लिए पहुंचा था जहां किसी कारण गवाही नहीं हुई थी.

पटना में जीतन राम मांझी का विरोध, सड़क पर पूजा, शुद्धिकरण के लिए दही-चूड़ा लेकर पहुंचे लोग

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद से लोगों का आक्रोश लगातार जारी है. गुरुवार को पटना में विभिन्न संगठनों द्वारा मांझी के विरोध और उनके आवास के घेराव किया जा रहा है. इस कड़ी में श्रीराम सेना और हिन्दू पुत्र के कार्यकर्ता हाथों में चूड़ा-दही लेकर मांझी आवास के लिए निकले. हांलाकि इन लोगों को मांझी के आवास पर पहुंचने से पहले से पुलिस ने रोक दिया.

इंटरनेट से लॉटरी खेलाते तीन गिरफ्तार, एक फरार

गया शहर के केपी रोड- चूना गली में भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर इंटरनेट के माध्यम से लॉटरी-जुआ खेला कर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा कोतवाली थाने की पुलिस ने किया है. इस बाबत कोतवाली थानाध्यक्ष मितेश कुमार के बयान पर मंगलवार को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

महिला से 50 हजार रुपये मांग बुरा फंसा थानेदार, SP ने किया सस्पेंड

रोहतास. बिहार में शराबबंदी पुलिस के लिए कमाई का नया साधन बन गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कहते हैं कि कि वो न तो किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं. लेकिन उनकी पुलिस शराबबंदी के मामले में निर्दोषों को फंसाती भी है और दोषी को बचाती भी है. ये हम नहीं बल्कि एक घटना कह रही है जिसमें पुलिसवाले ने 50 हजार रुपये की मांग कर दी. मामला रोहतास जिला से जुड़ा है जहां के नौहट्टा थाना की पुलिस ने एक महिला को फोन कर कहा कि अगर 50 हजार रुपये नहीं दोगी तो पूरे परिवार को शराब के केस में फंसा कर जेल भेज देंगे. मामला सही पाए जाने पर एसपी ने कार्रवाई की.

औराडीह-धरमपुर गांव के पास वकील को मारी गोली

गया. अपराधियों ने बुधवार की रात चंदौती थाना क्षेत्र के औराडीह-धरमपुर गांव के पास वकील अवधेश यादव को गोली मार दी. वकील को गोली लगने की खबर फैलते ही वहां भीड़ जुट गयी और उन्हें इलाज को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, घटना की जानकारी पाते ही एएसपी-विधि व्यवस्था भारत सोनी व चंदौती थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की.

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब जब्त, धंधेबाज हुए फरार

गया. आरपीएफ की टीम ने बुधवार को धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफाॅर्म संख्या सात पर खड़ी गाड़ी संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में छापेमारी की. इस दौरान सामान्य कोच के शौचालय के पास लावारिस अवस्था में दो ट्राली बैग पाये गये. पुलिस ने बैग को खोला, तो उसमें 22 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. पुलिस ने अज्ञात शराब धंधेबाजों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.

पत्नी राजश्री संग तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, क्रिसमस मना कर फिर आयेंगे पटना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हो गये हैं. तेजस्वी क्रिसमस दिल्ली में मनाएंगे. राजश्री से विवाह के बाद तेजस्वी यादव पटना पहुंचे थे.

मानपुर में छापेमारी, 40 लीटर महुआ शराब बरामद

मानपुर. मद्य निषेध विभाग व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मानपुर जंक्शन पर बुधवार की दोपहर शराब के खिलाफ छापेमारी की. आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से शराब उतार कर मानपुर के इलाकों में लाया जाता है. ट्रेन आने के समय तक पुलिस ने जाल बिछा दिया. शराब धंधेबाज पुलिस बल को देखते ही स्टेशन से बाहर झाड़ी में 40 लीटर महुआ शराब फेंक कर फरार हो गये.

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा और होगी सख्त, एडीजी ने जाना हाल

बोधगया. आतंकियों के निशाने पर रहे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बुधवार को जानकारी ली. बुधवार को यहां पहुंचे एडीजी ने महाबोधि मंदिर के पास स्थित निरीक्षण भवन में सिटी एसपी, बोधगया डीएसपी व मंदिर सुरक्षा प्रभारी के साथ बैठक कर मंदिर की सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम के बारे में जानकारी ली.

नये वर्ष में बदल जायेगी बिहार की औद्योगिक तस्वीर

बेतिया. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक साल में उद्योग विभाग ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. आने वाले समय में बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा. चनपटिया के स्टार्टअप जोन को और विस्तारित करने के लिए कृषि विभाग की जमीन को उद्योग विभाग अदला-बदली करेगा. उन्होंने कहा कि नये वर्ष में बिहार में औद्योगिक तस्वीर बदल जायेगी. वह भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

नवादा : घर में बेहोश मिले पांच परिजन

नवादा सदर. जिला मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लोहानी बिगहा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य अज्ञात बीमारी से बेहोश हो गये. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसी (गोतिया) घर की छत पर चढ़ कर अंदर पहुंचे, तो पूरा परिवार बिस्तर पर बेहोश पड़ा था. इससे पूरे गांव में बेचैनी का माहौल व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें विम्स, पावापुरी रेफर कर दिया.

वाल्मीकिनगर में पर्यटकों के लिए पांच एकड़ जमीन में बनेंगे 20 कॉटेज

बेतिया. वाल्मीकिनगर को पर्यटन का हब बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग एक साथ 20 कॉटेज का निर्माण करायेगा. इसका निर्माण गंडक बराज के पास स्थित पर्यटन विभाग की पांच एकड़ जमीन में कराया जायेगा. इस जमीन में कई तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यह बातें पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह ने कही.

पूर्वी चंपारण के 3000 परिवार अब नहीं बेचेंगे दारू

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के तीन हजार परिवार अब दारू व देसी शराब नहीं बेचेंगे. सभी ने इस सामाजिक बुराई से तौबा कर लिया है और दो जून की रोटी के लिए बकरी, मुर्गी व गाय पालन की ओर रुख कर लिया है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद जीविका की ओर से संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना से उनके सामाजिक व आर्थिक जीवन में एक बड़ा बदलावा आया है.

शादी समारोह की अनुमति के नये निर्देश

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना को देखते हुए शादी समारोह की अनुमति लेने के लिए बने फॉर्मेट में शादी दहेजमुक्त, बबाल विवाह रहित और नशामुक्त आयोजन का कॉलम भी जोड़ें. ऐसा फॉर्मेट भरने वालों को ही समारोह की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय से जुड़े लोगों को भी यह जिम्मेदारी सौंपें, ताकि बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर रोक लगायी जा सके. पंचायत के हर वार्ड में हर घर नल का जल ठीक ढंग से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाये.

पेंट हाउस से मिले 50 हजार रुपये के पुराने नोट, मामला दर्ज

पटना के तत्कालीन एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह के पटना के गोला रोड के आरके सदन अपार्टमेंट स्थित लग्जरी पेंट हॉउस (फ्लैट संख्या-701) की मंगलवार की रात ढाई बजे तक चली. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में इओयू की छापेमारी के दौरान वहां से 50 हजार रुपये के पुराने नोट बरामद किये गये. ये सभी पुराने नोट 500 और एक हजार मूल्य के हैं. इस आधार पर रूपसपुर थाने में मृत्युंजय कुमार सिंह पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा पेंट हाउस की तलाशी के दौरान पिस्टल का एक लाइसेंस और कुछ बुलेट भी मिले हैं. फिलहाल इनकी जांच चल रही है.

15 जनवरी तक 45 जोड़ी फ्लाइटों का ही होगा परिचालन

पटना. पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन का नया विंटर शिड्यूल जारी हो गया है. इसमें तीन जोड़ी फ्लाइटें घट गयी हैं और 15 जनवरी तक सिर्फ 45 जोड़ी (कुल 90) फ्लाइटें संचालित होंगी. इनमें से भी हर दिन चलने वाली फ्लाइटें 43 जोड़ी होंगी और दो जोड़ी फ्लाइटें सप्ताह में कुछ दिन ही चलने वाली होंगी. नये शिड्यूल में सर्वाधिक 19 जोड़ी फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की रहेंगी

दहेजमुक्त, बाल विवाह रहित शादी करने वालों को ही समारोह की अनुमति

पटना. सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना को देखते हुए शादी समारोह की अनुमति लेने के लिए बने फॉर्मेट में शादी दहेजमुक्त, बाल विवाह रहित व नशामुक्त आयोजन का कॉलम भी जोड़ें. ऐसा फॉर्मेट भरने वालों को ही समारोह की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय से जुड़े लोगों को भी यह जिम्मेदारी सौंपें, ताकि बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर रोक लगायी जा सके.

सृजन घोटाले के नौ आरोपितों के 34 मकान व जमीन लॉक

भागलपुर. सृजन घोटाला मामले में नौ आरोपितों के 34 मकान व जमीन का अब निबंधन नहीं हो सकेगा. इडी द्वारा भेजी गयी सूची के अनुसार सभी आरोपितों की चिह्नित प्रोपर्टी को भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय ने लॉक कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version