लाइव अपडेट
सीतामढ़ी में पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत
सीतामढ़ी के सोनवर्षा थाना के दोस्तिया गांव में पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत, कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी.
बेगूसराय डीजे संचालक को मारी गोली
बेगूसराय के मंझौल थाना क्षेत्र के पबरा गांव में अपराधियों ने डीजे संचालक को गोली मार दी है. डीजे संचालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना. पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और आसपास के जिलों में अलर्ट.
पटना में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा
पटना में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. 24 घंटे में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. पटना को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. नगर निगम की टीम सैनिटाइजेशन कार्य में जुटी है.
पटना यूनिवर्सिटी में जाप छात्रों का हंगामा
पटना यूनिवर्सिटी में जाप छात्रों ने अग्निपथ हिंसा में गिरफ्तार छात्रों को छोड़ने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. छात्रों ने अशोक राजपथ को भी जाम किया है.
राजस्व कर्मचारी के 6694 पद रिक्त समय से नहीं हो पा रही पैमाइश
बिहार में ग्राम पंचायतों की संख्या आठ हजार तीन सौ से अधिक है. वहीं, राजस्व कर्मचारी के करीब 6694 पद खाली हैं. आधे से भी कम स्टॉफ होने के बाद भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदों की रिक्ति भरने की प्रक्रिया तेज नहीं हो पा रही है. साढ़े चार हजार के करीब राजस्वकर्मी की बहाली की प्रक्रिया परिणाम घोषित न होने के कारण अटकी हुई है. विभागीय मंत्री रामसूरत कुमार ने जल्दी ही परिणाम जारी कर अन्य पदों पर भी बहाली करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक स्थित जस- की- तस है. राजस्व कर्मचारी के 6694 पद रिक्त होने से एक राजस्व कर्मी पर कई हलका का प्रभार है. इस कारण जमीन की पैमाइश जैसे जरूरी काम आदेशित तारीख पर नहीं हो पा रहे हैं.
कोसी एक्सप्रेस विद्युत तारों में बुरी तरह उलझी
कृतया नंद नगर और पूर्णिया कोर्ट के बीच 100 की स्पीड से दौड़ रही कोसी एक्सप्रेस विद्युत तारों में बुरी तरह उलझ गयी. इस दौरान पटरी से उतरते-उतरते बच गई. कोसी एक्सप्रेस का इंजन ओवरहेड तार में फंस गया. जिससे 4 घंटे तक सहरसा पूर्णिया रेलखंड बाधित रहा. रात के अंधेरे में तार काटने में यात्रियों ने मोबाइल जलाकर रेल प्रशासन की मदद की. 3 घंटे जानकी एक्सप्रेस तो 2 घंटे 40 मिनट कोसी एक्सप्रेस विलंब रही. इंजन में तार फंसने के कारण पटरी से चिंगारी निकलने लगी थी. इस दौरान चिंगारी देखकर यात्री भयभीत हो गये थे.
जातीय गणना को लेकर लोकहित याचिका दायर
पटना. राज्य सरकार द्वारा बिहार में जातीय गणना अपने खर्च पर कराने संबंधी राज्य सरकार के निर्णय को चुनौती देते हुए लोकहित याचिका पटना हाइकोर्ट में दायर की गयी है . यह याचिका शशि आनंद की ओर से अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने दायर की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के माध्यम से दो जून, 2022 को राज्य सरकार के उपसचिव द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना को चुनौती दी है .
जेल में विधायक अनंत सिंह के दोनों सेवादार हटाये गये
पटना. बेऊर जेल के अंदर विधायक अनंत सिंह के सेवा में रहने वाले दोनों सेवादारों को जेल प्रशासन ने बुधवार को हटा लिया. सूत्राें के अनुसार, अब उन्हें आम बंदियों की तरह भोजन करना होगा. अनंत सिंह सोमवार तक विचाराधीन कैदी की श्रेणी में थे, लेकिन अब वह सजायाफ्ता कैदी की श्रेणी में शामिल हो गये हैं. हालांकि, उनकी सुरक्षा को देखते हुए किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और वह फिलहाल पूर्व की तरह ही उच्च स्तरीय सेल में ही बंद है.
डीएलएड से जुड़े संस्थानों को सीधे नामांकन लेने पर रोक
पटना. शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर डीएलएड से जुड़ी सभी प्रशिक्षण संस्थाओं और कॉलेजों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर से सीधे विज्ञापन निकाल कर नामांकन नहीं लें. विभाग ने इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रशिक्षण सत्र 2022-24 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कंप्यूटर बेस्ड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें अभ्यर्थियों का उनकी मेधा एवं प्राप्त विकल्प (मेरिट-कम च्वाइस) के आधार पर डीएलएड की नामांकन की कार्यवाही की जायेगी. यह कार्यवाही राजकीय और अराजकीय विद्यालयों में सभी के लिए एक समान होगी .
महिला उद्यमियों के लिए अगले महीने मेला
पटना. महिला एवं बाल विकास निगम प्रमंडल स्तर पर महिला उद्यमियों के लिए मेला आयोजित करने जा रहा है. निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि गुरुवार सेनिगम की वेबसाइट खोल दी जायेगी, जिसमें महिला उद्यमी निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन ओपन टू ऑल होगा. अगले महीने मुंगेर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल में मेला आयोजित किये जायेंगे.
डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा अब 25 जुलाई को
पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक प्रवेश) की तिथि बढ़ा दी है. 10 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 25 जुलाई को आयोजित की जायेगी. परीक्षा तिथि बढ़ाने के साथ-साथ बीसीइसीइबी ने रजिस्ट्रेशन तिथि भी बढ़ा दी है. 24 जून को इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ा कर अब 30 जून कर दिया गया है.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी की आंसर की जारी
पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा-2 की आंसर की जारी कर दी है. अभ्यर्थी आरआरबी की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड करने के साथ-साथ रिस्पांस शीट-क्वेश्चन पेपर भी जारी किये गये हैं. अभ्यर्थी आंसर-की पर आपत्ति 27 जून की रात 11:55 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं. हर आपत्ति पर 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.