लाइव अपडेट
मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा
मधेपुरा में गुरुवार की शाम कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में टेंपो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
मुजफ्फरपुर के राइस मिल के बॉयलर में ब्लास्ट
मुजफ्फरपुर के एक राइस मिल के बॉयलर में जोरदार धमाका हुआ है. हादसे में आधा दर्जन मजदूरों के झुलसने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूर्व विधान पार्षद राज किशोर प्रसाद का निधन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद राज किशोर प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने शोक संदेश में कहा कि स्व राज किशोर प्रसाद एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने सीएसपी को मारी गोली
मुजफ्फरपुर जिले में सकरा थाना क्षेत्र में रामनगर सेंट्रल बैंक के सीएसपी को पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर रुपए छीनने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी को गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
LNMU प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा को धमकी- 'सिर तन से जुदा कर देंगे'
दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने बुधवार की शाम पत्र के जरिए प्रोफेसर को जान से मारने की दी है. धमकी देने वाले शख्य ने खुद का नाम आलम परवेज बताया है. पत्र मिलने के बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नीट एसएस के लिए च्वाइस फिलिंग कल से
पटना. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एसएस (सुपर स्पेशलिटी) काउंसेलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीट एसएस सफल डॉक्टर mcc. nic.in पर जाकर 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. च्वॉइस फिलिंग 25 से 28 नवंबर तक कर सकते हैं. सीट लॉकिंग 28 नवंबर रात 11:55 बजे तक कर सकते हैं. सीट आवंटन की प्रक्रिया 29 से 30 नवंबर तक चलेगी. सीट आवंटन रिजल्ट एक दिसंबर को जारी किया जायेगा.
67वीं पीटी की ओएमआर शीट आज साइट पर होगी जारी
पटना. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की मूल्यांकित ओएमआर शीट बीपीएससी गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर डाल देगा. अपने लॉगिन पासवर्ड का इस्तेमाल कर कोई भी अभ्यर्थी पांच दिसंबर तक इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता ह
ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार किये गये सस्पेंड
पटना. गृह विभाग ने ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार को निलंबित कर रेंज आइजी पटना रेंज कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. पीपीएससी 56- 59 बैच में चयनित बक्सर जिला निवासी आशुतोष कुमार की सर्विस पिस्टल से चली गोली से उनके एक दोस्त की मौत हो गयी थी. आशुतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कोडरमा के तिलैया बांध गये हुए थे. इसी दौरान उनकी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गयी. इस गोली से उनके एक दोस्त निखिल रंजन की मौत हो गयी थी.
उद्योग विस्तार पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ धराये
मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की दूसरी किस्त के भुगतान के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेते मुजफ्फरपुर के उद्योग विस्तार पदाधिकारी हरीश कुमार को बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने दबोच लिया. गिरफ्तारी बेला स्थित उनके दफ्तर से हुई. मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के करजा डीह निवासी नितेश चंद्र रंजन से उन्होंने भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी. निगरानी हरीश कुमार को पूछताछ के लिए पटना ले गयी है. पूछताछ के बाद गुरुवार को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. वे पटना के रहने वाले हैं.
निलंबित ही रहेंगे डीआइजी शफीउल
पटना. आर्थिक अपराध इकाई की जांच में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाये गये मुंगेर के तत्कालीन डीआइजी और 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी मो. शफीउल हक अभी निलंबित ही रहेंगे. गृह विभाग ने उनके खिलाफ लगे संगीन आरोपों के आधार पर निलंबन अवधि को 180 दिन यानी 24 मई 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है. हक की निलंबन अवधि 25 नवंबर 2022 को पूरी हो रही थी. एक दिसंबर 2021 को निलंबित किये गये डीआइजी का निलंबन काल चौथी बार विस्तारित किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई ने बीते साल जांच में पाया था कि शफीउल हक कई लोगों की मदद से उगाही किया करते थे.
अवमानना के मामले में सुपौल के डीएम पर जुर्माना
पटना. हाइकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना के मामले में सुपौल के जिलाधिकारी पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने शंभू प्रसाद उर्फ़ शंभु स्वर्णकार की आपराधिक रिट याचिका पर अधिवक्ता प्रत्युष कुमार सिंह को सुनने के बाद यह आदेश दिया. हाइकोर्ट ने आठ अगस्त 2018 को सुपौल के डीएम से अपना हलफनामा देने का निर्देश दिया था,लेकिन इस निर्देश के बावजूद उन्होंने अपना हलफ़नामा नहीं दिया.