13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: औरंगाबाद में पुलिस पर हमला, दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

औरंगाबाद में पुलिस पर हमला

औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के दरधा गांव में भूमि विवाद निपटाने गई पुलिस बलों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक जमादार सहित 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए, जिसमें पांच महिला सिपाही भी शामिल है. वैसे इस घटना में 17 लोग जख्मी हुए हैं.

छपरा में डंपर ने स्कूल जा रही दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के पास छपरा से सीवान जा रहे डंपर ने बुधवार की सुबह 11 बजे साइकिल से स्कूल जा रही इंटर की दो छात्राओं को कुचल दिया, जिससे सोनिया गांव निवासी राजबली महतो की 16 वर्षीया पुत्री अनामिका कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरी छात्रा उसी गांव के सतरत्न साह की पुत्री पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसका इलाज पटना में चल रहा है.

बेगूसराय पुलिस ने जब्त की 13 कार्टन विदेशी शराब

बिहार में शरबबंदी को लेकर बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 13 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो, पिकअप वैन और एक टाटा 407 को जब्त किया है. यह कार्रवाई गढ़हारा के ठकुरीचक गांव के पास की गई है.

बेगूसराय में डूबने से एक युवक की मौत

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के मलहडीह में गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक मछली पकड़ने गया था.

नवादा के लोगों को भी अब एफएम की सौगात जल्द

नवादा के लोगों को भी अब एफएम की सौगात जल्द मिलने वाली है. प्रसार भारती की तरफ से नवादा को 100 वाट की एफएम स्टेशन की सौगात दी गयी है.

देर शाम दिल्ली जा सकते हैं तेजस्वी

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लालू यादव से मुलाकात करने दिल्ली रवाना होंगे. आज दोपहर आदित्य ठाकरे से मुलाकात के बाद देर शाम दिल्ली जा सकते हैं तेजस्वी.

वैशाली में सड़क हादसा: तेल का टैंकर पलटा, तीन लोगों की मौत

वैशाली के गौरौल थाना क्षेत्र में टैंकर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रोड जाम हो गया है.

'2024 में चुनाव नेता लड़ेंगे, बेटा नहीं'

पटना. आदित्य ठाकरे के पटना दौरे पर बोले नवल किशोर यादव. 'मुलाकात करने से कुछ नहीं होनेवाला'. 'पीएम के सामने कुछ नहीं,बीजेपी इसको नोटिस नहीं करती'. '2024 में चुनाव नेता लड़ेंगे, बेटा नहीं'. 'यह बेटा की जमात है,नेता चुनाव लड़कर जीत हासिल करेंगे'.

'बीजेपी की कुढ़नी में जीत तय'

पटना. बीजेपी MLC नवल किशोर यादव का बयान. ' नीतीश और तेजस्वी के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं'. '2015 में भी नीतीश-लालू के एकसाथ के बाद भी मिली जीत'. 'बीजेपी की कुढ़नी में जीत तय'. 'गोपालगंज में भी ऐसे ही जीत के दावे करते रहे'.

सरकार बनाएंगी नई फिल्म निर्माण पॉलिसी

पटना. फिल्म निर्माण को मिलेगा उद्योग का दर्जा. सरकार बनाएंगी नई फिल्म निर्माण पॉलिसी. सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगा सभी तरह का क्लीयरेंस. फिल्म पॉलिसी का प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा कैबिनेट.

सप्तक्रांति एक्स को रद्द करने का आदेश वापस

मुजफ्फरपुर. ठंड व कोहरे को लेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द करने के आदेश को रेलवे ने वापस ले लिया है. अब यह ट्रेन इन तारीखों के बीच नियत समय से चलेगी. इसे लेकर नार्दन रेलवे ने अधिसूचना जारी कर सभी संबंधित रेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जानकारी हो कि, ठंड और कुहासे को लेकर रेलवे ने सप्तक्रांति सुपरफास्ट को तीन माह के लिए रद्द कर दिया था

पटना-गया रेलखंड पर आज देर से चलेंगी कई पैसेंजर ट्रेन

गया. गया-पटना रेलखंड स्थित बेलागंज रेलवे स्टेशन के पास काम करने के लिए बुधवार की सुबह नौ बजे से मेगा ब्लॉक लिया जायेगा, जो दोपहर 12 बजे समाप्त होगा. रेल पटरियों को दुरुस्त किया जायेगा. इसके कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना मेमू ट्रेन, गाड़ी संख्या 03270 गया-मेमू पैसेंजर व गाड़ी संख्या 03276 गया-पटना पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चलेगी. वहीं, पटना रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया पैसेंजर ट्रेन, गाड़ी संख्या 03275 पटना-गया पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चलेगी.

तीन IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस का निदेशक बनाया गया है. वहीं सरकार ने बिहार सहयोग समितियों के निबंधक वैद्यनाथ यादव को ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. 2012 बैच के अधिकारी आलोक कुमार की सेवा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वापस किया है. आलोक कुमार समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें