Loading election data...

Bihar Breaking News : पटना हाइकोर्ट में अब अलग से होगी जमानत मामले की सुनवाई

Bihar Breaking News : पटना हाइकोर्ट ने जमानत की लंबित मामलों को देखते हुए एक सराहनीय पहल की है. जमानत के मुकदमों की सुनवाई के लिए पटना हाई कोर्ट में हर रोज न्यायाधीश आधा घंटा अलग से कोर्ट में सुनवाई करेंगे. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2022 9:32 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News : पटना हाइकोर्ट ने जमानत की लंबित मामलों को देखते हुए एक सराहनीय पहल की है. जमानत के मुकदमों की सुनवाई के लिए पटना हाई कोर्ट में हर रोज न्यायाधीश आधा घंटा अलग से कोर्ट में सुनवाई करेंगे. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

लाइव अपडेट

रेल मंत्री को लिखा पत्र

पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, PM मोदी से कोसी रेल पुल पर परिचालन का लोकार्पण कराने की अपील.

मुखिया के बेटे को हाथ में मारी गोली

सासाराम के शिवसागर में मुखिया के बेटे को हाथ में मारी गोली आपसी विवाद में गोली मारने की आशंका किरहिन्डी के मुखिया अंगद सिंह का बेटा है राकेश.

छपरा में 3 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत

छपरा में 3 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से मौत की आशंका.

दर्जनों अभ्यर्थी हुए घायल

पटना में अनियंत्रित सवारी गाड़ी के पलटने से दर्जनों अभ्यर्थी हुए घायल, गर्दनीबाग से दारोगा मेंस की परीक्षा देकर लौट रहे थे सभी.

बिहार में कोरोना के 4 नये केस मिले

बिहार में कोरोना के 4 नये केस मिले. पटना में 2 और बक्सर-नवादा में 1-1 नये केस मिला. राज्य में कोरोना के 16 एक्टिव मामले मौजूद.

पटना हाइकोर्ट में अलग से होगी जमानत मामले की सुनवाई

पटना हाइकोर्ट ने जमानत की लंबित मामलों को देखते हुए एक सराहनीय पहल की है. जमानत के मुकदमों की सुनवाई के लिए पटना हाई कोर्ट में हर रोज न्यायाधीश आधा घंटा अलग से कोर्ट में सुनवाई करेंगे. पटना हाईकोर्ट कल से आधे घंटे अतिरिक्त समय में इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी 4.15 से 4.45 तक कोर्ट आधा घंटा अलग से सुनवाई करेगा.

टम्टा को रिटनिंग ऑफिसर बनाया

बिहार कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए सांसद प्रदीप टम्टा को रिटनिंग ऑफिसर बनाया गया

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

नालंदा- सड़क दुर्घटना में महिला की मौत. सिलाव थाना के नरहर विगहा की घटना.

खगड़िया में दो गुटों के बीच फायरिंग

खगड़िया के दियारा क्षेत्र मेंं गेहूं काटने को लेकर दो गुटों में चलीं दर्जनों राउंड गोलियां, फायरिंग से लोगों के बीच दहशत. बताया जा रहा है की आठ-दस की संख्या में हथियारबंद बदमाश खेत में पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बक्सर में हर्ष फायरिंग में पति-पत्नी को लगी गोली

बक्सर के कृष्णा ब्रह्म थाना के दिया ढ़काइच गांव में हर्ष फायरिंग में पति-पत्नी को लगी गोली जिससे वो दोनों घायल हो गए. दोनों घायल निजी अस्पताल में इलाजरत है, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आर्म्स दुकान के मालिक ने की आत्महत्या

वैशाली के सोनपुर में अंग्रेजी बाजार स्थित आर्म्स दुकान के मालिक गुडू सिंह ने अपने घर के कमरे में गोली मारकर कर ली आत्महत्या.

पीएम बिहार की छह पंचायतों को करेंगे सम्मानित

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी जम्मू -कश्मीर से संबोधित करेंगे. पीएम बिहार की छह पंचायतों को सम्मानित करेंगे. प्रदेश के खाते में कुल 12 पुरस्कार आये हैं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से जिप व पंचायत समिति भी सम्मानित होंगे.

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, पछुआ हवा के कारण कई हिस्सों में भीषम गर्मी. सामान्य से 4 डिग्री ऊपर गया तापमान, कई जिलों लू व हीटवेब की संभावना. पटना, बक्सर, औरंगाबाद, नवादा रहेगा प्रभावित.

दांत काटकर पत्नी ने की पति की हत्या

रोहतास में पत्नी ने दांत काटकर पति की हत्या कर दी है. गले की नस काटने से पति की मौत हुई. पत्नी मौके से फरार. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो जगहों पर ऑटो पलटने से एक की मौत, 11 घायल

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर ऑटो पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें एक की मौत हो गयी. बहेरा मोड़ के पास ऑटो पलटने से औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र के नारायण पुर टोला बारा की नीतू देवी, खुशबू, चिंता सुनैना और वैजयंती आदि घायल हैं.

मधेपुरा में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश

मधेपुरा सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश. पत्नी का घर में तो पति का घर से 1 किलोमीटर दूर नहर किनारे मिली लाश.

एटीएम में फंसा कार्ड, 48 हजार रुपये उड़ाये

गया के कोंच थाने के मुड़ेरा गांव के रहनेवाले राजेंद्र शर्मा के बेटे चंदन भारद्वाज को साइबर अपराधियों ने निशाना बना कर उनके बैंक खाते से 48,400 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित चंदन भारद्वाज ने शुक्रवार को रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बदमाशों ने बाइक सवार महिला के गले से चेन छीनी

दानापुर के आरकेपूरम मोड़ के पास शनिवार को सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार महिला के गले से सोने के चेन छीना कर फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पीड़िता जानकी देवी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

औरंगाबाद में गया के मोबाइल चेकर की गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद कार्यालय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी गांव के समीप स्कार्पियो सवार अपराधियों ने मोबाइल कंपनी में काम करने वाले गया के कोच निवासी प्रवीण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार की अहले सुबह यारी -देव रोड में घटी है. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. शव उठाने गई पुलिस को आक्रोशितों ने रोक दिया. पुलिस- पब्लिक के बीच हल्की झड़प भी हुई. घटना की सूचना पर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पटना के नौबतपुर में आज पांच घंटे गुल रहेगी बिजली

पटना के नौबतपुर में बिजली लाइनों का आवश्यक रखरखाव करने के कारण नौबतपुर बाजार और आसपास के कई इलाकों में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय ने दी. प्रदीप कुमार राय ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन 132 केवीए गोरैला से इरेक्शन का कार्य होना है. इसके कारण आदमपुर, खजुरी और जैतीपुर फीडर से मिलने वाला बिजली सप्लाइ बंद रहेगी.

पटना में कार पुल के नीचे गिरी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

पटना सिटी के दीदारगंज से नूरसराय जा रही क्रेटा कार होरिल बीघा ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गयी. हादसे में एक परिवार के दंपती बच्चे व चालक समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गयी. पटना सिटी के दीदारगंज निवासी तोताराम का पुत्र राहुल कुमार पत्नी बच्चों के साथ किराये के क्रेटा गाड़ी से नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव परिजन के पास जा रहे थे. हादसे में राहुल कुमार (30वर्ष), उसकी पत्नी जूली देवी(28वर्ष), बच्ची ज्योति कुमारी(4वर्ष) और एक बच्चा व चालक सन्नी कुमार समेत पांच लोग घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version