13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: बिहार के 23 जिलों में मिले कोरोना के 152 नये मरीज

Bihar Breaking News LIVE: राज्य में पिछले 24 घंटों 152 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये नये संक्रमित राज्य के 23 जिलों में पाये गये हैं. सर्वाधिक 85 नये कोरोना पटना जिले में मिले हैं. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार के 23 जिलों में मिले कोरोना के 152 नये मरीज

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों 152 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये नये संक्रमित राज्य के 23 जिलों में पाये गये हैं. सर्वाधिक 85 नये कोरोना पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बांका में छह, कटिहार में पांच, सहरसा, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में चार-चार, गया व सुपौल तीन-तीन, नालंदा, अरवल, खगड़िया, किशनगंज, सारण व बेगूसराय में दो-दो और अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, शेखपुरा व सीवान में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्य के एक व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया. राज्य में संक्रमण को देखते हुए एक लाख 44 हजार 665 सैंपलों की जांच की गयी. नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में 575 एक्टिव मरीज हो गये हैं, जबकि इनमें से 561 होम आइसोलेशन में हैं.

शहर के खगड़ा रमजान नदी के पास मिला शव

किशनगंज- शहर के खगड़ा रमजान नदी के पास मिला शव. मृतक की पहचान चपरासी टोला के बबलू दास के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सदर अस्पताल. हत्या की आशंका.

बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत

बेगूसराय- बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर. बोलेरो सवार एक की मौत, 6 लोग घायल. साहेबपुर कमाल थाना के NH-31 की घटना.

दिल्ली से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

बिहार मद्य निषेध विभाग की राज्य के बाहर कार्रवाई, दिल्ली से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, राजकुमार झा, कृष्ण कुमार और मयंक भारद्वाज की हुई गिरफ्तारी.

बिहार विधानसभा घेराव करने का किया एलान

29 जून को छात्र संगठनों ने बिहार विधानसभा घेराव करने का किया एलान, अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन, एआईएसएफ एनएसयूआई, एआईडीएसओ सहित कई छात्र संगठनों ने की घोषणा.

वज्रपात से दो युवक झुलसे और एक युवती की हुई मौत

सीवान- दरौंदा थाना क्षेत्र के मडसरा में वज्रपात. दो युवक झुलसे और एक युवती की हुई मौत

RJD विधानमंडल दल की बैठक स्थगित

पटना- RJD विधानमंडल दल की बैठक स्थगित. तेजस्वी यादव की बाहर रहने के कारण स्थगित.

मुज़फ़्फ़रपुर डीएम कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ़्फ़रपुर डीएम प्रणव कुमार और उनकी पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव. होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज.

अब पटना एम्स और पीएमसीएच जुड़ गया है

पटना गंगा पथ के लोकार्पण पर बोले सीएम 'हमको पूरा भरोसा है यह काम जल्द पूरा हो जाएगा'. यहां का दृश्य बेहद सुंदर लगता है- नीतीश कुमार 'अब पटना एम्स और पीएमसीएच जुड़ गया है'.

मरीन ड्राइव भी हो सकता है साकार 

पटना में गंगा पथ का निर्माण का सपना पूरा होने से मरीन ड्राइव भी हो सकता है. उदघाटन समारोह में बोले पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन.

शेखपुरा में वज्रपात से किसान की हुई मौत

शेखपुरा में वज्रपात से किसान की हुई मौत. अरियरी थाना क्षेत्र के तेजाबीघा की घटना

BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, शक्ति कुमार गिरफ्तार

पटना- BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को किया गिरफ्तार. गया के रामशरण सिंह कॉलेज में है पदस्थापित. कपिल देव नाम के व्यक्ति को भेजा था पेपर. व्हाट्सएप्प के जरिए भेजा था क्वेश्चन पेपर.

घर में घुसकर गला रेत कर हत्या

बेगूसराय- बेखौफ बदमाशों ने 35 वर्षीय महिला की घर में घुसकर गला रेत कर की हत्या, साहेबपुर कमाल के सनहा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 6 की घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बिहार के 5 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

बिहार के 5 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट नवादा, शेखपुरा, गया, नालंदा और जहानाबाद में अलर्ट मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का जारी किया अलर्ट.

1305 बोतल विदेशी शराब बरामद

गोपालगंज- कार से 1305 बोतल विदेशी शराब बरामद, शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुआ फ़रार, पंचदेवरी चौराहा के पास कार्रवाई

भारी मात्रा में शराब जब्त किया

पटना- बिहटा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया, चालक और सह चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएसपी संचालक से लूटे 88 हजार कैश

गोपालगंज-थावे थाना के धोंबवलिया बाजार के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूटे 88 हजार कैश, लैपटॉप और मोबाइल भी लेकर फरार

पटना में अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पटना में अग्नपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. कई छात्र संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया. अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने DM को ज्ञापन सौंपा.

बिहार मानसून सत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ जोरदार हंगामा

बिहार मानसून सत्र शुरू हुआ. इस दौरान अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष का जोरदार हंगामा किया. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.

भागलपुर में 30 किलो चांदी लेकर जा रहे स्वर्ण व्यवसाई से लूट

भागलपुर शहरी क्षेत्र के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित पटल बाबू रोड पर शुक्रवार दिन में ही अज्ञात अपराधियों ने 30 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए. लूटे गए आभूषण करीब 18 लाख रुपए मूल्य के बताए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस एक्शन में आ गई है. पूरे शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है. वही मामले की जांच को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य घटनास्थल की जांच को पहुंचे हैं.

नेपाल के ऑयल टैंकर से 1.31 करोड़ का गांजा जब्त

रक्सौल. कस्टम विभाग, पटना एवं रक्सौल की टीम ने 1.31 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है. नेपाल के अमलेखगंज से बरौनी जा रहे ऑयल टैंकर जैसे ही नेपाल आइसीपी को पार करके भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, कस्टम की टीम ने उसे डिटेन कर लिया. इसके बाद लैंड कस्टम पोर्ट रक्सौल के कार्यालय के पास ऑयल टैंकर को लाकर रक्सौल पुलिस की मौजूदगी में जांच शुरू की गयी. पूरे चैंबर में 37 बंडल में पैक 550 किलो गांजा रखा हुआ था. जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 31 लाख रुपये आंकी गयी है. रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि टैंकर के चालक प्रेम लामा व उप चालक विक्रम लामा को गिरफ्तार किया गया है.

पटना जंक्शन पर 22 लीटर शराब बरामद

पटना. पटना जंक्शन पर जांच के दौरान 22 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. प्लेटफॉर्म संख्या पर खड़ी सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस की बोगी संख्या एस-10 के शौचालय के पास से रखी 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस मामले में रेल थाना पटना जंक्शन पर मामला दर्ज किया गया.

पटना के अंटा घाट पर नहाने गया युवक डूबा, मौत

पटना.अंटा घाट पर नहाने गये युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है. मृत युवक सोमेश कुमार यूपी के पीलीभीत का निवासी था. वह रिश्तेदारों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान वह डूब गया.

पटना में 24 घंटे में मिले 57 नये कोरोना संक्रमित

पटना में गुरुवार को 57 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 12 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए. जिनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 तक पहुंच गयी है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीज खतरे से बाहर हैं. जो भर्ती हैं, उनको पहले से पुरानी बीमारी है.

बेगूसराय में मकान की छत गिरने से महिला की मौत

बेगूसराय में मकान की छत गिरने से महिला की मौत हो गयी. यह घटना बलिया थाना के नगर परिषद वार्ड नंबर 5 की है.

मधुबनी में मिला महिला का शव

मधुबनी में महिला का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह घटना मधुबनी के रहुआ संग्राम गांव की है.

तेज और ऐश्वर्या मामले में कोर्ट ने पूछा-क्या सुलह की संभावनाएं है

पटना . हाइकोर्ट में गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई हुई. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेंद्र कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से यह बताने को कहा कि क्या दोनों पक्षों में सुलह की संभावनाएं हैं? कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों से जवाब देने को कहा है.

पटना-गया-डोभी एनएच पर बनेंगे पांच आरओबी

पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे पर पांच रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाये जायेंगे. पटना हाइकोर्ट में गुरुवार को पटना-गया-डोभी एनएच83 फोरलेन के मामले में सुनवाई के दौरान रेलवे जीएम ने बताया कि सभी पांच आरओबी के निर्माण की सहमति दे दी गयी है. जल्द ही आरओबी के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. रेलवे के महाप्रबंधक ने यह जानकारी मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को दी.

विधायकों के लिए बन रहे 67 आवासों को सौंपने का निर्देश

पटना विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे विधायकों के लिए बन रहे आवासों में करीब 67 आवास का निर्माण कार्य पूरा करा कर 15 अगस्त सौंप दें. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के सचिव तथा अभियंताओं के साथ दारोगा प्रसाद राय पथ में एमएलए हॉस्टल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. वहां अवैध कब्जा को देख कर कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मॉनसून सत्र के तुरंत बाद इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा इस परिसर को तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु भवन निर्माण विभाग के सचिव को आदेश दिया.

वेतन काटने का विरोध, सफाईकर्मियों ने काम रखा ठप

पटना. पाटलिपुत्र अंचल में कार्यरत दैनिक सफाई मजदूरों ने मई माह में मनमाने तरीके से काट गये वेतन के विरोध में काम ठप रखा. सफाइकर्मियों का वेतन काटने का काम निजी एजेंसी की ओर से हुआ है. इसे लेकर वार्ड संख्या आठ में सफाई व्यवस्था ठप रही. पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि सफाई मजदूरों के बकाये वेतन भुगतान करने से संबंधित मामले पर पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा से बात हुई है. उन्होंने सभी दैनिक कर्मियों का वेतन बैंक खाते में भेजने का आश्वासन दिया.

इस्कॉन मंदिर की ओर से एक जुलाई को निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

इस्कॉन की ओर से एक जुलाई को दोपहर ढाई बजे से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जोरों पर है. विभिन्न प्रांतों से आये कलाकार रथ को तैयार कर रहे हैं. 40 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक सिस्टम से बने रथ को बिजली के तारों से बचाने के लिए 16 फुट तक नीचे किया जा सकेगा. रथ को फूलों से सुसज्जित किया जायेगा. रथयात्रा इस्कॉन मंदिर, से तारा मंडल, कोतवाली, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, एक्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, महावीर मंदिर से होकर गुजरेगी. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा और आरती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें