14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : छपरा के जलालपुर में छात्र आदित्य हत्याकांड को लेकर भारी हंगामा

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

लाइव अपडेट

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने नीतीश-लालू पर बोला हमला

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने नीतीश-लालू पर बोला हमला. कहा कांग्रेसवाद के खिलाफ जन्मे हैं ये नेताअब कांग्रेस की गोद में समा रहे हैं.

केन्द्र के खिलाफ जदयू का मार्च 27 सितंबर को

पटना- केन्द्र के खिलाफ जदयू का मार्च. 27 सितंबर को निकलेगा जागरुकता मार्च. महंगाई समेत कई नीतियों का विरोध. अपने मुख्यालय में नेतृत्व करेंगे सभी बड़े नेता.

छपरा के जलालपुर में छात्र आदित्य हत्याकांड को लेकर भारी हंगामा

छपरा के जलालपुर में छात्र आदित्य हत्याकांड को लेकर भारी हंगामा. मौके पर पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत.

नित्यानंद ने नीतीश कुमार पर कसा तंज 

नीनीश कुमार-सोनिया गांधी की मुलाकात पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार दर-दर घूम रहे हैं, ऐसे उनके दिन आ गये हैं. शिवानंद (तिवारी) जी कह रहे हैं कि वे आश्रम बना लें. उनके लोग ही उनका अपमान कर रहे हैं. बिहार की जनता समझ गई है कि उन्होंने लोगों के साथ गलत किया है.

रोहतास- गोड़ारी के एक घर में मिले 3 शव

रोहतास- गोड़ारी के एक घर में मिले 3 शव. महिला समेत दो बच्चे का मिला शव. काराकाट थाना का मामला. पुलिस जुटी छानबीन में.

देश में कहीं जाने पर किसी को पाबंदी नहीं

पटना- पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले 'देश में कहीं जाने पर किसी को पाबंदी नहीं' 'मगर नीतीशजी के इस मुलाकात से होगा क्या' ' देश नरेन्द्र मोदी के साथ,बाकी कोई कहीं जाए'

गुस्साये लोगों ने किया थाने का घेराव

सीतामढ़ी में गोली मारकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. जमकर की पिटाई. गुस्साये लोगों ने किया थाने का घेराव

बीजेपी का देशप्रेम फर्जी

पटना- पूर्व मंत्री और MLC नीरज कुमार बोले 'बीजेपी का देशप्रेम फर्जी' 'गृहमंत्री और फर्जी राष्ट्रवादियों का यह जमावड़ा' 'अमित शाह हैं झूठे,देश की सुरक्षा से कर रहे खिलवाड़' 'इंडो नेपाल सीमा सड़क पर उठाए सवाल'

एक ट्रक विदेशी शराब जब्त

लखीसराय- एक ट्रक विदेशी शराब जब्त. खुटहां गांव में पुलिस की छापेमारी में बरामद. तस्कर फरार, पुलिस जुटी छानबीन में बड़हिया पुलिस कर रही मामले की जांच.

नामांकन पत्र भरने की समय सीमा समाप्त

पटना में नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने की समय सीमा समाप्त. 26 सितंबर तक होगी नामांकन की जांच.

नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव हरियाणा के लिए रवाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हरियाणा के फतेहाबाद में दिवंगत चौधरी देवीलाल की जयंती है, जिसपर इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मैं दिल्ली  जा जा रहा हूं. वहीं, उन्होंने लालू-नीतीश और सोनिया गांधी की मुलाक़ात की भी जानकारी दी है.

ट्रेन में एक बीमार महिला की मौत

सासाराम-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में एक बीमार महिला की मौत. सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतारा गया शव. छपरा जिला के सरिया वसंत गांव के अनवर अली की पत्नी थी मृतक सलमा बेगम.

अंधाधुंध पेड़ों की कटाई पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता

पटना- अंधाधुंध पेड़ों की कटाई पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता. पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का अधिकारियों को निर्देश. पेड़ों की कटाई पर भरपाई के लिए शीघ्र उठाए कदम.

बीएमपी जवान अपहरण मामले में खुलासा

पटना- बीएमपी जवान अपहरण मामले में खुलासा. जवान शशिभूषण सिंह का अपहरण नहीं. छपरा पुलिस ने किया था गिरफ्तार. मोबाईल सर्विलांस पर हुई जवान की पहचान. स्वर्ण व्यवसायी लूट से जुड़ा हैं. मामला छपरा पुलिस कर सकती हैं मामले का खुलासा.

सीएम नीतीश आज जाएंगे हरियाणा

पटना- सीएम नीतीश आज जाएंगे हरियाणा. Dy Cm तेजस्वी यादव भी रहेंगे .साथ ओपी चौटाला के एक कार्यक्रम में लेंगे भाग.

चौकीदार के 20 पद किये गये समाप्त

पटना. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अधीन आने वाले गोदाम चौकीदार के पदों को समाप्त कर दिया गया है. गृह विभाग ने इन पदों को प्रत्यर्पित करते हुए सहायक अभियंता के पदों का सृजन कर दिया है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के गोदाम चौकीदार के 20 पदों को प्रत्यर्पित करके व सहायक अभियंता विद्युत के छह पदों के सृजन की स्वीकृति की प्रक्रिया 2018 में शुरू की गयी थी. वित्त विभाग ने सात जुलाई में गृह विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहा : चिराग

पटना. लोजपा (रामविलास) के राजगीर में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया. चिराग ने कहा कि बिहार में बनी राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर कभी भी मध्यावधि चुनाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री बनने का कोई लालच नहीं है. अगर लालच होता तो एनडीए के गठबंधन में 2020 का चुनाव लड़ा होता. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सत्ता की नहीं, बिहार के स्वाभिमान और विकास की लड़ाई है

लालू-नीतीश दिल्ली में सोनिया गांधी से आज करेंगे मुलाकात

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश एक ख़ास मिशन पर हैं और वे विपक्ष को एकजुट करने के लिए अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं. आज शाम पांच बजे लालू-नीतीश सोनिया गांधी से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें