लाइव अपडेट
लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पहुंचे पटना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचे चुके हैं. जहां पटना एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का जोरदार स्वागत किया. लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी थी.
ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीय बच्चे की मौत
मधुबनी. ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीय बच्चे की मौत, रहिका थाना क्षेत्र के कमलपुर परसा गांव की घटना
एएसआई विनय कृष्ण निलंबित
नवादा एसपी ने गोविंदपुर थाना के एएसआई विनय कृष्ण को किया निलंबित, अवैध खनन में जुटे बालू माफियाओं से सांठगांठ का आरोप.
रुपसपुर थाना अध्यक्ष के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी
पटना के रुपसपुर थाना अध्यक्ष पर शिकंजा. आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी अभियान. मधुसूदन के तीन ठिकानों पर छापेमारी जारी. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला.
अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वैशाली. महुआ थाना पुलिस ने 2017 से फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बिलन्दपुर कुतुबपुर गाँव में उन्माद भड़काने के आरोप में धर्मेन्द्र सिंह को किया गिरफ्तार
बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन करेगी बीजेपी
बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन करेगी.
बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक जब्त
गोपालगंज. बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक जब्त. दो हाइवा, पांच ट्रक पर लदा गिट्टी भी जब्त. SDPO के निर्देश मीरगंज पर पुलिस ने की कार्रवाई. नरईनिया और जिगना ढाला के पास का मामला.
तकनीकी संस्थान में स्थायी शिक्षकों का हो रहा इंतजाम : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि तकनीकी संस्थान में आधुनिक भवनों के साथ ही स्थायी शिक्षकों का हो रहा इंतजाम. सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन और शिलान्यास. 17 नए भवनों का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के भवनों का किया उद्घाटन. 5 भवनों का सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास. DyCm तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कार्यक्रम में मौजूद.
31 मई को तेल कंपनियों से तेल नहीं पंप मालिक
बिहार में पेट्रोल पंप मालिकों ने लिया बड़ा फैसला. 31 मई को तेल कंपनियों से तेल नहीं लेने का ऐलान. पंप मालिकों ने तेल कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप. 'तेल कंपनी के मनमानी से हो रहा घाटा'. विरोध में पेट्रोल पंप मालिकों ने दिया धरना.
मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जैयसवाल का बयान. प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर कहा. 'पीएम मोदी के 8 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का होगा आयोजन'. 'सभी जिला और प्रखंड में होगा कार्यक्रम'.
पहले 3 फिर 2 मौत की हुई है पुष्टि- सुनील कुमार
पटना- मद्य निषेद मंत्री सुनील कुमार का बयान. औरंगाबाद में शराब से हुई मौत मामले पर बयान. पहले 3 फिर 2 मौत की हुई है पुष्टि- सुनील कुमार. 'मामले में 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार'. 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है'.
बदमाशों ने युवक के साथ की लूटपाट
खगड़िया. बदमाशों ने युवक के साथ की लूटपाट. हथियार के बल पर 50 हजार कैश की लूट. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली. गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. खगड़िया-सहरसा सीमा क्षेत्र के चिरैया की घटना.
DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
रोहतास. DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण. अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का DM ने रोका वेतन. ट्रामा सेंटर सहित विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण
बिहार में पंचायतों का औचक निरीक्षण आज
बिहार में पंचायतों का औचक निरीक्षण आज. जांच की रिपोर्ट पदाधिकारी करेंगे ऑनलाइन जमा. ऑनलाइन जानकारी मिलने के बाद की जाएगी समीक्षा.
सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
पटना. सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास 17 नए भवनों का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के भवनों का उद्घाटन. 5 भवनों का सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास. DyCm तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी रहेंगी मौजूद. वीसी की मदद से सीएम करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास.
अगले चंद घंटों में बारिश होने के आसार
बिहार के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी. बांका, भागलपुर में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना. अगले चंद घंटों में बारिश होने के आसार.
50 साल से ऊपर के सरकारीकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट
पटना. 50 साल से ऊपर के सरकारीकर्मियों के जबरन रिटायरमेंट का मामला. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश. सभी अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और DM को लिखा पत्र. 50 साल के ऊपर के कर्मचारियों के जबरन रिटायर पर होगी चर्चा. कमेटी को पता लगाने का दिया निर्देश.
जदयू कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम
पटना के जदयू कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम. मंत्री श्रवण कुमार, सुनील कुमार व जयंत राज होंगे मौजूद. फरियादियों की फरियाद सुनेंगे जदयू मंत्री.
जातीय जनगणना को लेकर जदयू में उत्साह
पटना. जातीय जनगणना को लेकर जदयू में उत्साह. जदयू नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर का बयान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है दूरदर्शी. जातीय जनगणना से होगा काफी फायदा' 'योजना बनाने और लागू करने में मिलेगी सहूलियत.
पटना में युवक की चाकू से गोंदकर हत्या
पटना में युवक की चाकू से गोंदकर हत्या. हत्या के बाद बदमाशों ने की हवाई फायरिंग. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा का पुल की घटना. ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में मचा हड़कंप. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच छानबीन में जुटी.
लालू आज आयेंगे पटना
दिल्ली से पटना आज आ रहे है लालू प्रसाद. मीसा भारती के साथ आएंगे आरजेडी सुप्रीमो. राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर करेंगे लालू प्रसाद अंतिम फैसला.
कांग्रेस का चिंता शिविर राजगीर में
पटना. राजगीर में होगा कांग्रेस का चिंता शिविर. आगामी रणनीति और मजबूती पर होगी चर्चा. 1-2 जून को राजगीर में होगा राज्य स्तरीय चिंतन.
जदयू नेता की पत्नी की निर्मम हत्या
कटिहार. जदयू नेता की पत्नी की निर्मम हत्या. आपसी रंजिश में गला दबाकर की हत्या. जदयू नेता के भाई पर लगा हत्या का आरोप. फलका थाने के बड़ी चातर गांव का मामला. मृतका जदयू नेता अब्दुल सत्तार की थी पत्नी. आक्रोशितों ने फलका पुलिस को बनाया बंधक.
मुजफरपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार तीन को रौंदा, दो की मौत
मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिला व एक छह माह की बच्ची को रौंद दिया. इसमें स्कूटी पर बैठी महिला और छह माह की बच्ची की मौत मौके पर हो गयी. वहीं स्कूटी चला रही युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना पर सदर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.