Bihar Breaking News Live: IG विकास वैभव की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी, एक हिरासत में
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
IG विकास वैभव की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी
आइजी विकास वैभव की लाइसेंसी रिवाल्वर ही चुरा ली गई है. ये चोरी उनके ही आवास से हुई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. शक के आधार पर घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उसे गर्दनीबाग से पकड़ा है. उसे थाने ले जाकर उससे पूछताछ चल रही है.
अब एक नहीं होगी चाचा, भजीते की पार्टी, दोनों पक्षों ने रख दी राय
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का मेल नहीं हो सकता है. चिराग पासवान ने कहा कि यह उनके लिए पुरानी बात हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि उनके पास जो पार्टी और नेता हैं उन्हीं की बेहतरीन और बिहार की जनता के लिए कैसे काम किया जाये उनका फोकस केवल इसी बात पर है. उन्होंने पशुपति कुमार पारस के साथ मिलने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया. इधर, चिराग पासवान के बाद अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति कुमार पारस ने भी ऐसी ही राय जाहिर की है. विलय को लेकर जताई जा रही संभावना को पशुपति पारस ने सिरे से खारिज किया है. पशुपति पारस ने कहा है कि अब दोनों दलों का विलय संभव नहीं है. पारस ने कहा है कि कोई दल अगर टूटे तो भविष्य में जुड़ जाता है लेकिन अगर दिल टूटता है तो उसके जोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
नालंदा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चियों की मौत
नालंदा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. हादसे की चपेट में आने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव की है. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.
कच्ची दरगाह, दानापुर में 15 से पीपा पुल होगा चालू
पटना. कच्ची दरगाह, ग्यासपुर व दानापुर में 15 दिसंबर से पीपा पुल चालू होगा. पीपा पुल के चालू होने से दियारा में रहनेवाले लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. अभी लोगों के आने-जाने का नाव ही सहारा है. तीनों जगह पर खोले गये पीपा को जोड़ने का काम चल रहा है.
केंद्रीय मंत्री पारस 26 व 27 नवंबर को कुढ़नी में करेंगे चुनाव प्रचार
पटना. रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस 26 और 27 नवंबर को कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष चुनाव प्रचार करेगें. संवाददाताओं को पारस ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है. महागठबंधन में शामिल पार्टियों में टकराव हो रहा है. चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, सांसद वीणा देवी, सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार भी साथ रहेंगे.
लालू प्रसाद आज जायेंगे सिंगापुर
राजद सुप्रीमो 25 नवंबर की शाम दिल्ली रवाना हो जायेंगे. इसलिए अधिक से अधिक लोगों ने सांसद मीसा भारती के आवास पर जा कर राजद सुप्रीमो से मिल कर उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी. लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है और इसके लिए वह पूरी तैयारी के साथ सिंगापुर जा रहे हैं. लालू यादव आज शाम रवाना होने वाले हैं और उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती के भी सिंगापुर जाने की खबर है. लालू यादव इसके पहले 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे.तब डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया था. डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट को हरी झंडी दे दी थी.