Bihar Breaking News Live : नित्यानंद राय का पलटवार, बोले- मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 2:19 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

विधानपरिषद स्थगित अनिश्चिकताल के लिए स्थगित

पटना- विधानपरिषद स्थगित अनिश्चिकताल के लिए स्थगित.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पटना- कांग्रेस विधायक दल की बैठक. अजीत शर्मा के आवास पर होगी बैठक. सभी MLA ,MLC को बुलाया गया. विधायक दल के नेता है अजीत शर्मा.

'मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं'

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यांनद राय ने कहा - 'मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं'

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का बयान

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का बयान, ' जिनको संवैधानिक पद पर विश्वास नहीं होता, वह शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं'

बैंक लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी-बैंक लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार. लूटे गये रुपये भी बरामद. पुलिस ने अपराधियों को खदेड़कर ईख के खेत से किया गिरफ्तार. हथियार और बाइक बरामद. पहाडपुर थाना क्षेत्र के सटहा की घटना. पीएनबी की सटहा शाखा में हुई वारदात.

पटना-विधानपरिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

पटना-विधानपरिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

छात्रों ने किया एनएच-55 जाम

बेगूसराय- छात्रों ने किया एनएच-55 जाम. स्कूल में MDM बंद होने से है नाराज. कई दिनों से स्कूल में बंद है MDM. किल्ली पहाड़पुर मध्य विद्यालय का मामला.

अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष

अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष. सदन के अंदर और बाहर बीजेपी विधायकों ने किया हंगामा..माले के विधायकों ने भी बिल्किस मामले पर किया प्रदर्शन..

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

छपरा- ट्रेन से कटकर युवक की मौत. छपरा एकमा रेलमार्ग पर दाउदनगर की घटना. ट्रेन में बादाम बेचने का करता था काम.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, भाजपा सदस्य हंगामे पर उतरे

जदयू नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा

शेखपुरा जिले में आरजेडी नेताओं की फ़ज़ीहत के बाद अब जदयू के एक नेता के घर से पुलिस ने हथियार-कारतूस का जखीरा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई, जिसमें भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रूपया कैश पाया गया. इसके बाद पुलिस ने जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो के साथ-साथ उनके बेटे शिव विभूति को भी गिरफ्तार कर लिया.

राजेश वर्मा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप

पिछले तीन दिनों में छापेमारी कर रही आयकर टीम ने भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. टीम ने कहा कि राजेश वर्मा और उनके पिता सहयोग नहीं कर रहे हैं.

भोजपुर में डबल मर्डर, सोते वक्त बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या

भोजपुर जिले में डबल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गई है. यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी है. इन दोनों की हत्या सोते वक्त की गई है. घटना सहार थाना इलाके के एकबारी गांव की है. इस गांव के रहने वाले विश्वनाथ राय और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. विश्वनाथ राय की उम्र लगभग 80 से 85 साल के बीच बताई जा रही है. दोनों पति-पत्नी के हाथ पैर और मुंह को रस्सी से बांध दिया गया और फिर गला दबा कर उनकी हत्या कर दी गई है. दोनों दंपत्ति की कोई संतान भी नहीं थी.

दारोगा वीरेन्द्र को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला मामले में पटना SSP ने दारोगा वीरेन्द्र को किया सस्पेंड

पीएमसीएच में डेंगू के दो मरीज मिले

पटना जिले में बारिश के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया ने दस्तक दे दी है. बच्चों के साथ हर उम्र के लोग मच्छरों के डंक का शिकार हो रहे हैं. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं. 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच अस्पताल में दो नये डेंगू के मरीज मिले हैं. दोनों ही मरीज पटना के रहने वाले हैं. एक सप्ताह के अंदर कुल चार मरीज चिह्नित किये गये हैं.

राज्य में 190 और पटना में 67 नये कोरोना संक्रमित

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 190 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. सबसे अधिक पटना जिले में नये संक्रमितों की संख्या 67 है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 847 है. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख सैंपलों की जांच की गयी.

एचआइवी : शिकायतों का अब 24 घंटे में होगा निबटारा

पटना. एचआइवी संक्रमितों या उनके स्वजनों के साथ सामाजिक भेदभाव करने वालों की शिकायत का निबटारा 24 घंटे में होगा. उनकी शिकायत पर 24 घंटे में दंडित किया जायेगा. यह दंड जिलों के अस्पतालों में तैनात किये गये शिकायत पदाधिकारी तय करेंगे.

शिक्षक नियोजन: प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आज कैंप

शिक्षक नियोजन 2019-20 के लिए नये बने नगर निकाय मसौढ़ी, संपतचक और बिहटा में सम्मिलित पंचायतों में नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुक्रवार को कैंप लगाया जायेगा. इसमें अभ्यर्थियों को अपने आवेदन के साथ लगाये गये स्व-अभिप्रमाणित प्रमाणपत्रों का मूल प्रमाणपत्र से मिलान कर चयन सूची बनायी जायेगी. इसके लिए कहां कैंप लगाये जायेंगे. नगर शिक्षक नियोजन इकाई मसौढ़ी नगर पर्षद की ग्राम पंचायत भदौरा के लिए कैंप केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेखपुरा में लगाया जायेगा.

BPSC के नये पैटर्न का विरोध, आज होगा आयोग का घेराव

BPSC के नए पैटर्न का विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर अभ्यर्थी आज 11 बजे से आयोग का घेराव करने वाले हैं. 67 वीं PT के नए पैटर्न का विरोध किया जा रहा है. अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम का विरोध करते हुए आयोग का घेराव करेंगे. दरअसल, अभ्यर्थियों को आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version