लाइव अपडेट
नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आरसीपी सिंह
मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आरसीपी सिंह. ललन सिंह भी नीतीश आवास पर मौजूद.
गांधी मैदान इलाके में लोगों का सड़क जाम
पटना के गांधी मैदान इलाके में अतिक्रमण हटाने पर लोगों ने किया सड़क जाम. भारी हंगामे के कारण मौके पर पहुंची पुलिस.
Rjd ने राज्यसभा चुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा
राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा दाखिल करेंगे.
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिहार निवेश प्रोत्साहन नीति की दी गई स्वीकृति. साथ ही टेक्सटाईल नीति 2022 को भी दी गई स्वीकृति.
दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा
गोपालगंज. दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा. नाबालिग से प्रिंसिपल ने चेंबर में किया था दुष्कर्म. 2019 में उचकागांव थाना क्षेत्र में हुई थी घटना. पॉक्सो स्पेशल राजेंद्र कुमार की कोर्ट ने सुनाई सजा.
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म बैठक में 18 एजेंडा पर लगी मुहर
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म बैठक में 18 एजेंडा पर लगी मुहर.
दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या
कटिहार: दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या. दोस्त के घर से मिला नाबालिग का शव.
भ्रष्टाचार के आरोप में मुंगेर के DIG निलंबित
पटना. भ्रष्टाचार के आरोप में मुंगेर के DIG निलंबित. EOU की जांच के बाद राज्य सरकार ने किया सस्पेंड. DIG शफीउल हक 25 नवंबर 2022 तक निलंबित. गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना.
नीतीश कैबिनेट की बैठक शुरू
पटान. नीतीश कैबिनेट की बैठक शुरू. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही है बैठक. पटना में मुख्य सचिवालय में हो रही मीटिंग. सभी विभाग के अधिकारी और मंत्री मौजूद.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पहुंचे आरा कोर्ट
आरा. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पहुंचे आरा कोर्ट,पत्नी ज्योति सिंह भी पहुंची फैमिली कोर्ट,फैमिली कोर्ट में आज है दोनों की तारीख, पवन सिंह का दूसरी पत्नी से तलाक से जुड़ा है मामला. चंद मिनटों बाद ही दोनों कोर्ट से निकल गये. कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने दोनों को अपने चैंबर में थोड़ी देर बैठाकर काउंसिंग भी किए हैं.
भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
शेखपुरा. भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट. मारपीट की घटना में तीन लोग घायल. सभी घायल को सदर अस्पताल कराया गया भर्ती. सेवाड़ा के अरुयावारा गांव की घटना.
नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक
मधुबनी- नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक. मधुबनी स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस से उतारा गया. बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत.
मंच टूटा, मौजूद थे DyCm तारकिशोर प्रसाद कई लोग हुए जख्मी
बेगूसराय. सत्संग समारोह के दौरान मंच टूटा. मंच पर मौजूद थे DyCm तारकिशोर प्रसाद. कई लोग हुए जख्मी, जिला अध्यक्ष का पैर टूटा. मटिहानी प्रखंड के रचियाही गांव की घटना .समारोह में तारकिशोर प्रसाद उद्घाटन करने पहुंचे थे.
केयरटेकर को मारी गोली
बेगूसराय में अपराधियों का बढ़ा आतंक. मोबाइल टावर के केयरटेकर को मारी गोली. घायल केयरटेकर का अस्पताल में इलाजरत. बखरी थाना के गुदार घाट के पास की घटना.
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
मधुबनी. सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत. हरलाखी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव की घटना.
विधानपरिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान
बिहार विधानपरिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान. 7 सीटों पर बिहार विधानपरिषद का होगा चुनाव. 2 जून से होगा नामांकन और 20 जून को मतदान. सात MLC का हो रहा है कार्यकाल पूरा. चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
लुटुआ थाना क्षेत्र से माओवादी संदीप का मिला शव
गया. लुटुआ थाना क्षेत्र से माओवादी संदीप का मिला. शव झारखंड सरकार ने संदीप पर रखा है 50 लाख का ईनाम. बिहार समेत अन्य राज्यों में 84 लाख का इनामी था. संदीप माओवादी संदीप के खिलाफ 100 से अधिक मामला है. दर्ज बांकेबाजार के बाबूराम डीह गांव का रहने वाला था संदीप.
NIT के निदेशक को मिली जान से मारने की धमकी
पटना- NIT के निदेशक को मिली जान से मारने की धमकी. ईमेल से मिली निदेशक के परिवार को अपहरण करने की धमकी. धमकी को लेकर पीरबहोर थाने में मामला दर्ज. पीरबहोर थाना और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी.
वाहन की चपेट में आने से दरोगा की मौत
सीवान. वाहन की चपेट में आने से दरोगा की मौत. गश्ती के दौरान सुरेंद्र कुमार को वाहन ने कुचला. सदर अस्पताल लाने के क्रम में घायल की मौत. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टीकड़ी के पास की घटना.
सड़क हादसे में जख्मी बाइक सावर की मौत
शिवहर. सड़क हादसे में जख्मी बाइक सावर की मौत. पिपाराही थाना क्षेत्र के बसहीया गांव की घटना.
लापता ट्रैक्टर चालक का शव बरामद
बेगूसराय. लापता ट्रैक्टर चालक का शव बरामद. बखरी थाना क्षेत्र के बदिया गांव का मामला. हत्या कर शव को डाला में रख घर के पास छोड़ा. मौके पर पुलिस पहुंच छानबीन में जुटी.
पटना के 44 पंचायतों में योजनाओं को जांचने पहुंचे अधिकारी
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह समेत विभिन्न अधिकारियों ने जिले की 44 पंचायतों का निरीक्षण किया. निरीक्षण कार्य के लिए संबंधित पदाधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था. डीएम खुद फतुहा प्रखंड की पितांबरपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. डीएम ने अधिकारियों को विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.