लाइव अपडेट
सीतामढ़ी में युवक पर फायरिंग, घायल
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा में गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया. घायल युवक पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक को गोली क्यों मारी गयी इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
सोन नदी में नहाने के क्रम में एक बच्चा डूबा
अरवल-सोन नदी में नहाने के क्रम में एक बच्चा डूबा. मामला सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर धाम सोन नदी की.
सीएम ने पैर में लगी चोट को भी दिखाया
पटना-सीएम नीतीश कुमार ने किया खुलासा. पिछली बार निरीक्षण के दौरान उन्हें लगी थी चोट .गंगा में स्टीमर हादसे में उन्हें लगी थी चोट. सीएम ने पैर में लगी चोट को भी दिखाया.
सीएम नीतीश कुमार कर रहें हैं घाटों का निरीक्षण
पटना-छठ की तैयारी को लेकर निरीक्षण. सीएम नीतीश कुमार कर रहें हैं घाटों का निरीक्षण. मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी हैं साथ. आयुक्त समेत कई अधिकारी भी हैं साथ.
गोपालगंज में नाव हादसा..पुलिसकर्मी से भरी नाव पलटी
गोपालगंज - पुलिसकर्मियों से भरी नाव नदी में पलटी, जादोपुर थाने के तीन जवानों के डूबने की सूचना, शराब तस्करों को पकड़ने गयी थी पुलिस टीम, एसपी आनंद कुमार ने ली नाव हादसे की जानकारी, राजवाही गांव के गंडक नदी में हुआ है नाव हादसा.
65 विधायकों को मिला नवनिर्मित आवास
पटना- नवनिर्मित विधायक आवासों का उद्घाटन समारोह. सीएम नीतीश कुमार ने फीता काट किया उद्घाटन. 65 विधायकों को मिलेगा नवनिर्मित आवास. सीएम नीतीश 11 विधायकों को सौपेंगे चाभी. मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी मौजूद. विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई विधायक भी हैं मौजूद. सीएम नीतीश ने विधायको को सौंपा आवास की चाभी. विधायक रामवृक्ष सदा, इजहारुल हुसैन को सौंपा चाबी ललित नारायण मंडल, शंभूनाथ यादव को भी मिला चाबी. रामबली सिंह याद, रणविजय साहू को भी चाबी हरी शंकर यादव और अरुण सिंह को भी मिला चाबी.
बर्तन दुकान में लगी भीषण आग
सीवान- बर्तन दुकान में लगी भीषण आग. आग से लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान. जिरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा बाजार की घटना.
युवक की गोली मार हत्या
समस्तीपुर-युवक की गोली मार हत्या. नमाज की पढने जा रहा था मृतक मो. दुलारे. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी. कल्याणपुर थाना के रतवारा गांव की घटना.
महिला की निर्मम हत्या
गोपालगंज- महिला की निर्मम हत्या. पति पर हत्या कर फरार होने का आरोप. उचकागांव थाना के बलेसरा मठ की घटना.
दिव्यांगों के लिए बस व बस पड़ाव पर बढेंगी सुविधाएं
पटना. राज्य में चलने वाली बसों में दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं नहीं होने से उन्हें सफर के दौरान परेशानियां होती है. इन परेशानियों से राहत देने के लिए निजी व सरकारी बस व पड़ाव को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जायेगा, ताकि बसों में सफर के दौरान उन्हें परेशानी नहीं हो. समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. जिसके बाद अगले माह से पटना से इस काम की शुरुआत की जायेगी. बाद में धीरे-धीरे बाकी जिलों में भी इस काम को पूरा किया जायेग
बिहार में विधायकों को आज से मिलेगा नया आवास
लंबे इंतजार के बाद बिहार के विधायकों को अब उनका नया सरकारी आवास मिलना शुरू हो जाएगा. आज बिहार के कुल 65 विधायकों को नए आवास की चाबी सौंपी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों के आवास का उद्घाटन करने वाले हैं. सरकार ने कई साल पहले विधायक आवास योजना की शुरुआत की थी, लेकिन इस योजना का काम समय पर पूरा नहीं हो सका. भवन निर्माण विभाग की तरफ से सरकारी आवासों का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं.