Bihar Breaking News Live: आरा में अपराधियों ने मां बेटे को मारी गोली, मोतीहारी में बैंक लूट
Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
आरा में अपराधियों ने मां बेटे को मारी गोली
आरा के गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुस कर मां–बेटे को मारी गोली, पूर्व के विवाद में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम. गंभीर स्थिति में आरा रेफर, पुलिस कर रही है मामले की जांच.
मोतीहारी में बैंक लूट
मोतिहारी: बाइक पर सवार होकर आये नकाबपोश अपराधियो ने बैंक को लूटा. चकिया के गवन्द्रा में है उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा. मौके पर पहुंची चकिया थाना पुलिस.
चोरी करते दो युवकों को पीटा
गोपालगंज- गौशाला में चोरी करते पकड़े गये दो युवकों को गौशाला मालिक ने बंधक बनाकर पीटा. पुलिस ने बंधक बने युवकों को किया गिरफ्तार. नगर थाने के वीएम कॉलोनी वार्ड 20 की घटना
पटना के कई थानेदार का तबादला
पटना के कई थानेदार का तबादला. कोतवाली थानाध्यक्ष सुनिल सिंह बने मोकामा थानाध्यक्ष. मोकामा थानाध्यक्ष को कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया. कई दूसरे थानेदारों की भी की गई है पोस्टिंग. पटना के 7 थाना प्रभारी का तबादला अपने हरकतों की वजह से चर्चा में रहने वाले सचिवालय थानाप्रभारी को सचिवालय थाना प्रभारी के पद से हटाया गया. भागीरथ प्रसाद सचिवालय थानाध्यक्ष और संजीत कुमार को कोतवाली थानाध्यक्ष बनाया गया.
सड़क हादसे में मौत
पटना के फुलवारी शरीफ में एम्स के सामने डीएवी स्कूल में अपनी पहली कक्षा में पढ़ने वाली बेटी आसना को छोड़ वापस लौट रहे महिला को एम्स के मुख्य गेट के सामने ही बेलगाम रफ्तार से जा रहे बालू लोड ट्रैक्टर ने कुचल दिया. बुरी तरह कुचल दी गई महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
भोला यादव के आवास पहुंचे दो वकील
पटना- भोला यादव के आवास पहुंचे दो वकील. लालू प्रसाद परिवार से जुड़े है दोनों वरिष्ठ वकील.
अपराधियों ने प्लंबर को मारी गोली
किशनगंज- अपराधियों ने प्लंबर को मारी गोली. एमजीएम में इलाज के दौरान हुई मौत. टाउन थाना क्षेत्र की घटना. एमजीएम अस्पताल में कार्यरत था मृतक प्लंबर.
पटना में खुल सकता NIA की यूनिट
पटना- NIA की यूनिट खोलने पर मंथन. आईजी के साथ बैठक में गहन चर्चा. सूबे में PFI की बढ़ती गतिविधि को देख चर्चा.
पटना में CBI ने RJD नेता भोला यादव को किया गिरफ्तार
दरभंगा- RJD नेता भोला प्रसाद यादव के घर पर रेड पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापा. पटना में CBI ने RJD नेता भोला यादव को किया गिरफ्तार. लालू प्रसाद के बेहद करीबी हैं भोला प्रसाद यादव. IRCTC स्कैम में CBI कर रही पूछताछ.
व्यवसाई के घर से भीषण चोरी
बेगूसराय- व्यवसाई के घर से भीषण चोरी. करीब 45 लाख रुपए औऱ 20 लाख के जेवरात की चोरी. नगर थाना क्षेत्र की हर्रख मोहल्ले की घटना. घर का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
जमुई-जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट. गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव का मामला. मारपीट में कई लोग गंभीर रुप से हुए जख्मी.
लालू के करीबी RJD के पूर्व विधायक के घर पर इनकम टैक्स की रेड
राष्ट्रीय जनता डाल (राजद) के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर छापा पड़ा है. आयकर विभाग ने भोला यादव के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक़ आयकर विभाग के सात सदस्यों ने मिलकर ये करवाई की है.
पत्नी ने फांसी लगाकर की पति की हत्या
बेगूसराय- पत्नी ने फांसी लगाकर की पति की हत्या. पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर घटना को दिया अंजाम. अवैध संबंध के विरोध के कारण हत्या करने का आरोप. डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरन गांव की घटना.
नदी से युवक का शव बरामद
समस्तीपुर- नदी से युवक का शव बरामद. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका. विभूतिपुर थाना के बूढ़ी गंडक नदी की घटना. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी.
बिजली की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत
बेगूसराय- बिजली की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत. घर में ही अर्थिंग की चपेट में आया कर्मी. कील गढ़हारा गांव की घटना.
सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
पटना . उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी मिलने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के अमर वीर बलिदानी सैनिकों को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने ट्विट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
एएन कॉलेज : आवेदन की तिथि 6 तक बढ़ी
पटना. एएन कॉलेज में वाणिज्य संकाय में स्नातक की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. हाल में सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. परिणाम नहीं आने के कारण कई छात्र आवेदन नहीं कर पाये थे. प्रधानाचार्यप्रो एसपी शाही ने आवेदकों की कठिनाई को देखते हुए आवेदन की तिथि 6 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. एएन कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक दिया गया है.
नोट्रेडेम में एडमिशन के लिए आज तक फॉर्म
पटना. 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्कूलों में 11वीं में एडमिशन के लिए एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. नोट्रेडेम एकेडमी में बुधवार तक एडमिशन फॉर्ममिलेगा. वहीं लोयला हाइस्कूल में 28 जुलाई तक 11वीं में एडमिशन के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं. स्कूल में 11वीं में एडमिशन के लिए 29 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा. इसके अलावा डीएवी बीएसइबी में मंगलवार तक एडमिशन फॉर्म जमा किया गया. यहां 11वीं में एडमिशन के लिए 28 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट होगा. वहीं, बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी मंगलवार को अपने स्कूल के बच्चों के लिए एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया.
नहाने के दौरान 6 बच्चे डूबे, दो का शव किया बरामद
बाढ़- नहाने के दौरान 6 बच्चे डूबे. स्थानीय लोगों ने दो का शव किया बरामद. डूबने वाले सभी एक ही परिवार के. बाढ़ थाना के उमनाथ घाट की घटना.