Loading election data...

Bihar Breaking News Live: वैशाली में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 5:29 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

वैशाली में पुलिस पर पथराव 

वैशाली में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया पथराव. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना जिले के सदर थाना के चन्द्रालय गांव की है.

RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे दरभंगा

RSS प्रमुख मोहन भागवत मिथिलांचल के दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंच चुके हैं. यहां वो रामबाग पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे

सड़कों पर कचड़ा फेंकनेवालों हो जाओ सावधान

सड़कों पर कचड़ा फेंकनेवालों हो जाओ सावधान. पटना नगर निगम ने बनायी नई नीति. कचरा दुकान कचरा मकान का चिपकेगा नोटिस. काला बिल्ला लगाकर लिखा जाएगा नाम. दिसंबर से नई नीति होगी लागू.

बिहार में 2600 किलोमीटर बनेंगी गांवों की सड़कें

बिहार में 2600 किलोमीटर बनेंगी गांवों की सड़कें. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केन्द्र की मंजूरी. 1800 करोड़ की लागत से चकाचक होंगी सड़कें.

बिहटा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर फायरिंग

दानापुर रेलवे मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर जमकर फायरिंग होने की खबर है. बुकिंग काउंटर पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल होने का बताया जाता है. हालांकि घायल गोली लगने से हुआ है या मारपीट में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

पटना. मद्य निषेध के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए नशा मुक्ति दिवस पर गया ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित.

ऑटो ने बाइकसवार को मारी टक्कर

जमुई. ऑटो ने बाइकसवार को मारी टक्कर. घटनास्थल पर दोनों की मौत, एक गंभीर चकाई -गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमला मोड़ की घटना.

लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे

लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी गई हैं साथ.

फेसबुक पर फोटो को लेकर पति से हुआ विवाद, पत्नी ने लगाई गंगा में छलांग

बेगूसराय. पत्नी ने सिमरिया पुल से गंगा में लगाई छलांग. फेसबुक पर फोटो को लेकर पति से हुए विवाद के बाद लगायी छलांग. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बचाई जान. चकिया पुलिस की देखरेख में परिजनों को सौंपा.

सहरसा की बेटी ने एवरेस्ट वेस्ट कैंप पर फहराया तिरंगा

सहरसा. जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बनगांव निवासी स्व विनोद झा एवं माता सरिता देवी की पुत्री लक्ष्मी ने नेपाल स्थित काला पत्थर पिक एवं माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह किया है. नौ दिनों की लंबी चढ़ाई कर उन्होंने जिले को गौरवांन्वित किया है. आगे लक्ष्मी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की तैयारी कर रही है. अत्यंत गरीब परिवार की लक्ष्मी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है.

कुढ़नी उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार

कुढ़नी उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार. गिरिराज सिंह,नित्यानंद राय़,अश्विनी चौबे, संजय जायसवाल,विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी,सुशील मोदी. JDU से नीतीश कुमार ललन सिंह उपेन्द्र कुशवाहा विजेन्द्र यादव, विजय चौधरी,अली अशरफ फातमी.

IG विकास वैभव का सरकारी पिस्टल बरामद

पटना. IG विकास वैभव का सरकारी पिस्टल बरामद. गर्दनीबाग में घर से हुई थी पिस्टल. चोरी सफाईकर्मी सूरज ने दोस्त सुमित को बेची थी पिस्टल. सुमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी.

नशामुक्ति के लिए पटना में हाफ मैराथन

नशामुक्ति के लिए पटना में हाफ मैराथन. मद्य निषेध विभाग का आयोजन. मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार मौजूद. कला संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय भी शामिल. ओलंपिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज है मुख्य अतिथि. अर्जुन पुरस्कार विजेता हिमा दास शामिल.

संविदा पर कार्यरत महिलाओं को अब दो दिनों का विशेष अवकाश

योजना एवं विकास विभाग ने संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत विभाग में संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को हर माह दो दिनों का विशेष अवकाश मिलेगा. विभाग के संयुक्त सचिव रमेश कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. यह योजना एवं विकास विभाग में संविदा पर कार्यरत बेल्ट्राॅन से सेवा प्राप्त महिलाओं के लिए मान्य होगा. यह अवकाश हर माह दो लगातार दिनों के लिए होगा. इसके साथ आकस्मिक अवकाश देय नहीं होगा. यह अवकाश वही स्वीकृत करेंगे, जो आकस्मिक अवकाश देते हैं.

Next Article

Exit mobile version