Bihar Breaking News Live: गोपालगंज में तेजस्वी यादव का रोड शो कैंसिल, करेंगे केवल सभा

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 1:03 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

मोकामा के आरजेडी प्रत्याशी के समर्थकों पर धमकाने का आरोप

पटना-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लगाया आरोप, मोकामा के आरजेडी प्रत्याशी के समर्थकों पर धमकाने का आरोप, गोपालगंज प्रत्याशी पर लगाया केस छुपाने का आरोप, शराब मामले में दर्ज मामला छुपाने का लगया आरोप, बीजेपी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग को भेजा ज्ञापन, 1 नवंबर को हाईकोर्ट में दायर करेगी याचिका .

तेजस्वी का रोड शो कैंसिल

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गोपालगंज रवाना हो गए हैं. इस दौरान तेजस्वी रोड शो भी करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने तेजस्वी के रोड शो कैंसिंल कर दिया. दरअसल, छठ पर्व को लेकर तेजस्वी का रोड शो कैंसिंल किया गया है. शहर में छठ पर्व को लेकर लोगों की भीड़ है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

उत्तर-पूर्वबिहार में हल्के कोहरे के आसार

पटना. छठ पर बिहार के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हल्के कोहरे की संभावना है. 30-31 अक्तूबर के बीच पूरे बिहार का मौसम शुष्क और आकाश साफ रहने के आसार हैं. हालांकि, रात और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो सकती है.आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 30 अक्तूबर को 8-20 डिग्री और 31 अक्तूबर को 17-19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

छठ का डीडी बिहार करेगा सीधा प्रसारण

पटना. पटना के विभिन्न गंगा घाटों से सूर्यास्त और सूर्योदय के अर्घ अर्पण का सीधा प्रसारण डीडी बिहार करेगा. 30 अक्बतूर को शाम चार से साढ़े पांच बजे तक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अपर्ण का सीधा प्रसारण किया जायेगा. वहीं, 31 अक्तूबर को सुबह पांच बजे से सात बजे तक उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण का सीधा प्रसारण किया जायेगा. दूरदर्शन बिहार के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर ने बताया की तीन कैमरा सेट अप के साथ तैयारियां की जा रही है.

16 निजी अस्पतालों में रहेगी इमरजेंसी सुविधा

पटना. छठ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग ने कुर्जी से पटना सिटी तक 16 प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया करायी हैं. सिविल सर्जन डॉ केके राय ने संबंधित सभी अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठक कर प्रशासन की कार्ययोजना सौंपी. सिविल सर्जन ने बताया कि अगर गंगा किनारे किसी प्रकार का हादसा होता है, तो एंबुलेंस से पीड़ितों को इन अस्पतालों में भेजा जायेगा.

वेबसाइट व एप लांच, घाटों की है जानकारी

पटना . छठ महापर्व पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने वेबसाइट www. chhathpujapatna.in और एंड्रॉइड एप छठ पूजा पटना का लोकार्पण गुरुवार को किया. वेबसाइट व एप पर छठ पूजा घाटों से संबंधित सभी जानकारियां, जैसे घाट व पार्किंग स्थल की जानकारी, पार्किंग स्थल और घाट तक जीपीएस नेविगेशन की सुविधा, खतरनाक या अनुपयोगी घाटों की सूची, तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी का मोबाइल नंबर, शिकायत-सुझाव आदि की जानकारी उपलब्ध है.

44 टैंकरों से मुहल्लों में गंगाजल वितरण शुरू

पटना. छठ पर्व पर मुहल्लों में गंगाजल पहुंचाने के लिए 44 टैंकरों को लगाया गया है. गुरुवार को पाटीपुल घाट पर इन टैंकरों में गंगाजल भर कर उन्हें डीएम चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि 44 टैंकरों से गंगाजल पहुंचाने का काम शुरू हो गया है.

लॉ कॉलेज घाट पर की जा रही बैरिकेडिंग

पटना के लॉ कॉलेज घाट पर बैरिकेडिंग का काम तेजी से हो रहा है. शुक्रवार तक पूरा हो जाने की संभावना है. इसके अलावा चेंजिंग रूम बनाने के लिए कपड़े का घेरा तैयार किया जा रहा है. घाट से सटे ही पर्याप्त जगह होने से वहां पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

एनआइटी घाट पर लाइटिंग पूरी

छठ को लेकर पटना के एनआइटी घाट पर तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. लाइटिंग का काम पूरा हो गया है. बैरिकेडिंग का काम भी अंतिम चरण में है. घाट की लंबाई 400 मीटर होने से बड़ी संख्या में व्रती यहां पहुंचते हैं. रास्ते की दीवारोंं पर पेंटिंग हो गयी है.

तेजस्वी का गोपालगंज में रोड शो आज

पटना. उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को प्रचार करेंगे. पार्टी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के पास यादवपुर क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इसके अलावा वह कई अन्य जगहों पर जायेंगे. रोड शो के दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

बिहार में 5 डीएसपी पर एक्शन

बिहार में अलग-अलग अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर तैनात रहे डीएसपी रैंक के पांच अधिकारियों के ऊपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है. इसी मामले में इनके ऊपर एक्शन लिया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इन सभी डीएसपी के ऊपर जो एक्शन लिया गया वह वेतन वृद्धि पर रोक और आर्थिक दंड से जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version