लाइव अपडेट
जेपी नड्डा पहुंचे ज्ञान भवन
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ज्ञान भवन पहुंचे हैं, जहां वो बीजेपी संयुक्त मोर्चा की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में 700 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं.
पटना कॉलेज में छात्रों ने किया जेपी नड्डा का विरोध
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने रोड शो के बाद जब पटना कॉलेज पहुंचे तो वहाँ उन्हें छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. यहां छात्रों ने जेपी नड्डा का विरोध काला झंडा दिखा कर किया.
स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी शरिया कानून जैसा है. उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. रविवार की छुट्टी सालों से चली आ रही है. आजादी के समय ही रविवार को छुट्टी घोषित किया गया है. अब शुक्रवार को छुट्टी करने पर बवाल किया जा रहा है, जो संभव नहीं है.
रोड शो में मारपीट
बिहार में जेपी नड्डा के स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े बीजेपी के नेता, जमकर हुई मारपीट.
वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी
सीवान, गया और बक्सर जिले में येलो अलर्ट मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी
5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय- तेघड़ा बाजार में शराब पीने और शराब के साथ अलग- अलग जगहों से 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रोड शो, ग्राम संसद, पार्टी मीटिंग में लेंगे हिस्सा.
गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आएंगे पटना
संयुक्त मोर्चा की पटना में दो दिवसीय बैठक. ज्ञान भवन में सभी सात मोर्चे की होगी मीटिंग. जेपी नड्डा करेंगे राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शुभारंभ. 700 से अधिक नेता कार्यकारिणी में लेंगे हिस्सा. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आएंगे पटना.
छठे चरण के शिक्षक नियोजन का आज बंटेगा नियुक्ति पत्र
पटना छठे चरण के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए पटना जिले की नियोजन इकाइयों- मसौढ़ी नगर पंचायत, खुसरूपुर व फतुहा के लिए अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार मेधा क्रम में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग व चयन 26 जुलाई को केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरूल्लाहपुर, शेखपुरा, पटना में किया गया था. चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्तिपत्र जारी किया जायेगा. 30 जुलाई को टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोक राजपथ में लगभग 50 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा.
केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक पैनल निरीक्षण के लिए आयी टीम
पटना. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक पैनल निरीक्षण के लिए शुक्रवार को केंद्रीय संगठन की टीम ने स्कूल का जायजा लिया. संगठन की टीम ने स्कूल के एकेडमिक कैलेंडर, साफ-सफाई, टीचर्स एक्टिविटी डायरी का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने बच्चों के होम करेक्शन की जांच करने के साथ ही बच्चों से इंटरेक्शन कर उनके सिलेबस से जुड़ेसवाल भी पूछे. टीम में आयीं केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग की सहायक आयुक्त सोमा घोष के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया.
भाजपा के मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति आज से
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति शनिवार से राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शुरू होगी. इसमें देश भर से आकर बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पिछले 48-72 घंटों से प्रवास कर रहे भाजपा के सात मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक के करीब 750 राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे. कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शाम चार बजे करेंगे. हालांकि इससे पहले सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत होगा. नड्डा पटना में रोड शो भी करेंगे.
आज पटना के रामलाल खेतान से बात करेंगे पीएम
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के लिए बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर वह देश के 100 से अधिक जिलों के बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इनमें पटना सहित बिहार के पांच जिले भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. प्रधानमंत्री पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान से वर्चुअल संवाद करेंगे.
पीएमसीएच में मिल 10 कोरोना मरीज
पीएमसीएच में 10 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच व आइजीआइसी के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. बोरिंग रोड, शेखपुरा, मुसल्लपुर हाट, बेऊर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर व कंकड़बाग आदि इलाके से सर्वाधिक मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों में गंभीर कोई नहीं हैं, पटना के अलावा सुपौल में 38, अररिया में 33,कैमूर में 18, पूर्णिया में 17, रोहतास व वैशाली में सात-सात, मधुबनी, भागलपुर व गया में छह-छह, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा व नवादा में चारचार, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, सारण व शेखपुरा में तीन-तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरोना से दो की हुई मौत, पटना में 82 नये संक्रमित
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 277 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. नये संक्रमितों में पटना जिले में सबसे अधिक 82 नये केस हैं, जबकि 33 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर राज्य में 1424 और पटना में 533 रह गयी है. पिछले 24 घंटे में एक लाख 11 हजार 243 सैंपलों की जांच की गयी.