लाइव अपडेट
जदयू ने किया राज्यसभा कैंडिडेट का ऐलान
जदयू ने किया राज्यसभा कैंडिडेट का ऐलान, झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खुरु महतो होंगे उम्मीदवार.
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए किया टिकट का ऐलान
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान, शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दूबे को दिया टिकट.
मुख्यमंत्री आवास पहुंचे ललन सिंह
पटना के JDU कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह.
पटना में शव मिलने से सनसनी
पटना के एनआईटी घाट पर एक शव को बरामद किया गया है. मुन्ना चक का रहने वाला सनी कुमार कल कालीघाट में नहाने के दौरान डूब गया था जिसे आज स्थानीय गोताखोर के मदद से खोज कर निकाल लिया गया है. सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि सनी कुमार घर का इकलौता पुत्र था इसके पिता रंजीत कुमार ठेला चलाते हैं.
ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे जदयू कार्यालय
पटना में ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे जदयू कार्यालय. बंद कमरे में चल रही बैठक में पार्टी के कई नेता है मौजूद.
ट्रक ने नव दंपती को मारी टक्कर, मौके पर पत्नी की मौत
मुंगेर- ट्रक ने बाइकसवार नव दंपती को मारी टक्कर. मौके पर पत्नी की मौत, पति गंभीर रुप से जख्मी.घायल पति को सदर अस्पताल कराया गया भर्ती. नयारामनगर थाना क्षेत्र के एनएच 80 की घटना. 15 मई को हुई थी नव दपंती की शादी.
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी
नालंदा- भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी . गोली लगने से दो जख्मी, ईलाज के लिए पटना रेफर . इस्लामपुर थाना के मबेशी हाट के पास की घटना
मुंगेर से तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
पटना. STF और कर्नाटक पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई. मुंगेर से तीन हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार. कर्नाटक के अपराधियों को करता था हथियार सप्लाई. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस कर रही है पूछताछ.
अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली
आरा- अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली. गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल से पटना रेफर. किराना दुकान पर सामान लेने गया था युवक. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव की घटना.
बैठक में लालू यादव देंगे टिप्स
पटना- आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान. 31 मई को होने वाली RJD की बैठक पर बयान. बैठक में लालू यादव देंगे टिप्स. 'आरजेडी नेता, कार्यकर्ता और विधायक रहेंगे मौजूद'. 'काफी समय बाद लालू जी की अध्यक्षता में होगी बैठक'.
बीजेपी आज करेगी राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी आज करेगी राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा. बीजेपी अपने प्रत्याशीयों की शाम तक सूची करेगी जारी. राज्यसभा चुनाव के लिए कल नॉमनेशन का आखिरी दिन.
शहीद राम अनुज का शव पहुंचा पटना एयरपोर्ट
पटना. शहीद राम अनुज का शव पहुंचा पटना एयरपोर्ट. एयरफोर्स अधिकारी समेत कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि. एयरपोर्ट पर रामकृपाल यादव ने भी की श्रद्धांजलि अर्पित. राजकीय सम्मान के साथ पालीगंज में उनकी अंत्येष्टि होगी.
आरोपियों के घर चला बुलडोजर
बेगूसराय में पत्रकार सुभाष महतो की हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, हुई कुर्की-जब्ती.
बाल–बाल बचे हम नेता दानिश रिजवान, सड़क दुर्घटना में आई चोट
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं. दानिश रिजवान की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई है. बता दें बीती रात अरवल रफीगंज मार्ग पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है.
जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट
BSEB ने बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल, स्पेशल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com. पर जाकर कक्षा 10वीं का परिणाम चेक कर सकते है. आपको बता दें, कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 5 मई से 9 मई के बीच किया गया था.
बिजली की खंभे से बांधकर पिटाई
बेतिया में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बिजली की खंभे से बांधकर पिटाई.
छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मारा
छपरा में छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मार दिया. हालत गंभीर.
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने दिया इस्तीफा
बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन सचिवालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रोफेसर राजेंद, प्रसाद का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.
फरार चार अभियुक्त गिरफ्तार
शिवहर में शराब कारोबार में शामिल फरार चार अभियुक्त गिरफ्तार, तरीयानी छपरा पुलिस ने लदौरा गांव में की कार्रवाई.
बालक की डूबने से मौत
अररिया. फारबिसगंज के सीताधार में नहाने के दौरान रवि कुमार नाम के बालक की डूबने से मौत पर हरिपुर महादलित टोला में पसरा मातम.
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से चार लोग घायल
मधुबनी में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से चार लोग घायल, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सरसों गांव की घटना.
15 मवेशी जब्त और दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी.मवेशी तस्करी करने के मामले में कार्रवाई, 15 मवेशी जब्त और दो तस्कर गिरफ्तार, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गैबीपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई.
ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत
भागलपुर में तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिले के अलग अलग इलाकों में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.