लाइव अपडेट
सीएम नीतीश ने गुरुग्राम में मरे लोगों के लिए की मुआवजे की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन इमारत की 17वीं मंजिल से गिरने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की है.
अररिया में रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए अधिकारी
अररिया जिलान्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हेमचन्द्र लाल कर्ण को 62 हजार एवं कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया
बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह जिले हैं वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण.
वाल्मीकिनगर बराज के सभी 36 गेट खुले
बगहा-गंडक नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर बराज से 3 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. देर रात 3.17 लाख क्यूसेक तक जलस्तर पहुंच गया था. पिछले 12 घंटे से जलस्तर 3 लाख क्यूसेक पानी पार कर गया है. इसको लेकर वाल्मीकिनगर बराज के सभी 36 गेट खोले दिए गए हैं.
शिवहर में बागमती नदी उफान पर
पूरे उत्तर बिहार में मानसून के आने के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. शिवहर में बागमती नदी उफान पर है. जिससे शिवहर मोतिहारी स्टेट हाईवे पर आवागमन बंद हो गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम नीतीश कुमार कोरोना से हुए ठीक
पटना. सीएम नीतीश कुमार कोरोना से ठीक हो गए. बता दें कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार कोरोना ग्रसित हो गए थे. इसके बाद से वे समाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे.
बिहार में 1300 करोड़ के विभिन्न योजना पास
पटना. बिहार में 1300 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का टेंडर की स्वीकृति मिली. इसमें फोर लेन, सिक्स लेन और कई योजनाएं शामिल हैं. इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री ने दी है.
बिहार में 21 NH प्रोजेक्ट का रास्ता साफ़
बिहार में अब नेशनल हाईवे के 21 प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है. इसका काम अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क से आमस-दरभंगा, वाराणासी कोलकाता और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के हिस्सों का भी निर्माण किया जाएगा.
कांवरिया से भरा वाहन पलटा
शेखपुरा- कांवरिया से भरा वाहन पलटा हादसे में महिला कांवरिया की मौत, 6 घायल सभी घायल सदर अस्पताल में इलाजरत देवघर से लौटने के दौरान हुआ हादसा कुसुंबा ओपी के पास की घटना
पटना में सितंबर-अक्टूबर में नगरपालिका चुनाव की संभावना
पटना. पटना में सितंबर अक्टूबर में नगरपालिका चुनाव की संभावना है. 248 नगरपालिकाओं में चुनाव होना है. इसको लेकर चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनान की तैयारियां शुरू की.
बेतिया-कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त
बेतिया-कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त, दर्जनों गांव का सड़क संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से टूटा.
गैस लीक के बाद सिलेंडर में आग
सीवान के एक घर में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है. गैस रिसाव से सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है, जिसमे सात लोग झुलस गए. इनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के बलहु गांव की है.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
लापता युवक का बलान नदी में मिला शव
समस्तीपुर- लापता युवक का बलान नदी में मिला शव. शव मिलने से स्थानीय लोगों में मची सनसनी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी. दलसिंहसराय थाना के केवटा पुल के पास की घटना.
गुटखा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
मुज़फ़्फ़रपुर में गुटखा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी. नगर थाना और काजीमोहम्मद थाना क्षेत्र में हो रही है छापेमारी.
रोहतास में फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली
रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने बहन के घर से बुलेट बाइक से घर लौट रहे एक शख्स को गोली मार फ़रार हो गए. शख्स को गोली दाहिने तरफ पेट मे लगी है. घटना अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र की है.
सदर अस्पताल में नर्सों की दबंगई
मधेपुरा-सदर अस्पताल में नर्सों की दबंगई. मुंह दिखाई के नाम पर मनमानी. रुपया मांगने के दौरान ढंका नवजात का मुंह. मुंह ढंकने के चलते हुई नवजात की मौत. अस्पताल प्रबंधन ने 4 नर्सों को किया सस्पेंड. नर्सों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश.
बिहार के कॉलेजों में अब बायोमेट्रिक हाजिरी
बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं को भी लगाना होगा बायोमेट्रिक हाजिरी, विभाग ने शुरू की तैयारी.
अल्पसंख्यक कल्याण समिति से बाहर हुए AIMIM विधायक
बिहार विधानसभा में असुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक मात्र विधायक अख्तरूल ईमान के खिलाफ विधानसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई की है. विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति में अपनी पार्टी का एजेंडा चलाने के आरोप पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. समिति के सदस्य अख्तरूल ईमान को कमिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.