लाइव अपडेट
नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा के परबलपुर थाना क्षेत्र के भासिमपुर इलाके में सड़क हादसा, चाचा और भतीजे की मौत.
दरभंगा बाल सुधार गृह के 8 बच्चे विषाक्त भोजन से बीमार
दरभंगा. बाल सुधार गृह के 8 बच्चे विषाक्त भोजन से बीमार, 2 की स्थिति गंभीर, डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में कराया गया भर्ती
बाढ़ में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा
पटना के बाढ़ में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल, घटना से नाराज लोगों ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास पर लगाया जाम
योजना को लेकर हर बुधवार को होगी बैठक
पटना- लघु जल संसाधन विभाग की हुई बैठक . योजना परिषद के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव का बयान. योजना को लेकर हर बुधवार को होगी बैठक. 'जातीय जनगणना पर किसी को क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं'.
सहरसा पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश साहनी
सहरसा पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश साहनी. आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में हुए पेश. जातीय जनगणना के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बेगूसराय- सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल बछवारा थाना के फतेहा के पास एनएच-28 की घटना घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी.
शराब के नशे में धुत 6 गिरफ्तार
हाजीपुर- शराब के नशे में धुत 6 गिरफ्तार, महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार.
कांग्रेस का लालू यादव पर आरोप, गठबंधन धर्म का नहीं करते हैं पालन
पटना- कांग्रेस का लालू यादव पर गंभीर आरोप. लालू यादव गठबंधन धर्म का नहीं करते हैं पालन. घटक दलों की हिस्सेद्दारी को करते है खत्म. लालू प्रसाद ने कांग्रेस को ठगने का किया है काम. उपचुनाव और परिषद चुनाव में लालू ने कांग्रेस को ठगा. इस बार वाम दलों को ठगने का कर रहे है काम.
जातीय जनगणना पर सीएम ने किया ऐतिहासिक काम
जातीय जनगणना पर BJP के बयान पर JDU का पलटवार. जदयू राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी का बयान. 'जातीय जनगणना पर सीएम ने किया ऐतिहासिक काम'. सभी धर्म और संप्रदायक के लोगों की होगी गिनती.
5 जून तक वाहनों के परिचालन पर लगी पूरी तरह से रोक
मुंगेर- खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बने पुल पर आज से 5 जून तक वाहनों के परिचालन पर लगी पूरी तरह से रोक, पुल पर बड़े वाहनों की आवागमन को चालू करने के लिए तीन दिनों तक पुल पर भार नापने के साथ अन्य कई तरह की होगी जांच
राज्यसभा प्रत्याशियों को मिलेगा सर्टीफिकेट
पटना- राज्यसभा प्रत्याशियों को मिलेगा सर्टीफिकेट. पांचों राज्यसभा उम्मीदवारों को आज मिलेगा सर्टिफिकेट. बीजेपी से शंभु शरण और सतीष चंद्र दुबे हैं. उम्मीदवार RJD ने मीसा भारती और फैयाज अहमद हैं प्रत्याशी. JDU से खीरु महतो हैं उम्मीदवार.
सांप के डसने से महिला जख्मी
मधुबनी- सांप के डसने से महिला जख्मी. कलुआही थाना क्षेत्र के बहरवन गांव की घटना. घायल महिला सदर अस्पताल में इलाजरत.
होमगार्ड जवान के बेटे की पीटकर हत्या
नालंदा. होमगार्ड जवान के बेटे की पीटकर हत्या. अपराधियों ने हत्या के बाद शव पर फेंका. तेजाब चंडी थाना क्षेत्र के गौढापर की घटना.
संजय को जल्द रिमांड पर लोगी EOU की टीम
पटना. बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक का मामला. संजय को जल्द रिमांड पर लोगी EOU की टीम. सरगना पिंटू यादव का सहयोगी है गिरफ्तार संजय. परीक्षा के दिन 3 बजे तक पिंटू के साथ था संजय. सरगना पिंटू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी.
शिवहर के मंडल कारा में छापेमारी
शिवहर के मंडल कारा में छापेमारी. DM और SP के नेतृत्व में की गई रेड. नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामग्री.
बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस 12 जून से बेंगलुरु से खुलेगी
पटना. गाड़ी संख्या 22354/22353 बानसवाडि-पटना-बानसवाडि एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन करते हुए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु किया जायेगा. 12 जून से गाड़ी संख्या 22354 बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस बानसवाडि के बदले सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से खुलेगी.16 जून से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22353 पटना-बानसवाडि एक्सप्रेस बानसवाडि के बदले सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु तक जायेगी.
राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी महाराणा प्रताप की जयंती
पटना. महान शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती अब हर साल नौ मई को राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के इस प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी. वहीं, सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने की भी मंजूरी दे दी है. फ्रेजर रोड पर रेडियो स्टेशन और दूरदर्शन केंद्र के बीच गोलंबर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगायी जायेगी. मालूम हो कि अरसे से पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग हो रही थी.
महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का सात जून को होगा उद्घाटन
पटना . महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सात जून से आवागमन शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही गडकरी विभिन्न जिलों की अन्य 12 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निरीक्षण किया. गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. साथ ही जाम से राहत मिलेगी.