15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : सुपौल में FCI का मैनेजर गिरफ्तार, 1.12 करोड़ के अनाज घोटाले का है आरोप

Bihar Breaking News LIVE: सुपौल के राघोपुर FCI के मैनेजर को पुलिस ने 1 करोड़ 12 लाख रुपये के अनाज घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें. prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पटना से भारी मात्रा में हथियार बरामद 

पटना के गौरीचक में छापेमारी के दौरान भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ. लाखों रुपये का बताया जा रहा हथियार. मौके से हथियार तस्कर हुआ फरार. मामले के लेकर पुलिस जांच में जुटी जूट गई है.

जमुई में जंगल से टेंपो चालक का शव बरामद

जमुई के झाझा थाना के ताराकुरा जंगल से टेंपो चालक का शव हुआ बरामद. पत्नी का गैर मर्द के साथ अवैध संबंध होने की सम्भावना है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

सुपौल में नमाज़ अदा कर रहे लोगों को कार ने कुचला  

बिहार के सुपौल के बीरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर-5 में मंगलवार को ईद के मौके पर एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया. सात आना में नमाज अदा कर जैसे ही लोग उठ रहे थे, कि एक कार पीछे की ओर से चलती हुई आई और कई लोग उसकी चपेट में आ गए.

प्रशुराम जयंती समारोह में पहुंचे तेजस्वी यादव

पटना के बापू सभागार में भूमिहार ब्राम्हण एकता मंच के द्वारा आयोजित प्रशुराम जयंती समारोह कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव साथ ही राजद विधायक अमर पासवान भी कार्यक्रम में रहें मौजूद.

युवक को मारी गोली

रोहतास जिले के बिठवा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली. बाइक लूट के दौरान विकेश साह को मारी गोली. हथियारबंद अपराधी बाइक लूटकर हुए फरार. घायल विकेश साह गंभीर हालत में वाराणसी रेफर. दावथ थाना के बिठवा के पास वारदात.

बाइक की टक्कर से विक्षिप्त युवक की मौत

बेगूसराय- बाइक की टक्कर से विक्षिप्त युवक की मौत. बाइक छोड़कर चालक मौके से हुआ फरार. घटनास्थल से पुलिस ने बाइक को किया जब्त. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के SH 55 पर हुआ हादसा.

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

शेखपुरा- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत. बरबीघा शेखपुरा मार्ग पर लालू नगर के पास की घटना.

3 लाख के जेवर की लूट

औरंगाबाद में जेवर कारोबारी से लगभग 3 लाख के जेवर की लूट. लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को पैर में मारी गोली. एक बाइक पर सवार थे 3 अपराधी. नबीनगर के पांडेयपुर के पास हुई लूट.

समरसता धर्म यात्रा

बेगूसराय में निकाली गई समरसता धर्म यात्रा. परशुराम जयंती के मौके पर निकाली गई यात्रा. सैकड़ों लोग झंडे के साथ य़ात्रा में हुए शामिल. जयमंगला गढ़ से मोकामा तक निकली शोभायात्रा.

40 लाख रुपए की शराब बरामद

पटना जिले के नौबतपुर से लगभग 40 लाख रुपए की शराब बरामद. ट्रक पर लदा लगभग 500 कार्टन शराब बरामद. मद्य निषेध विभाग की नौबतपुर में बड़ी कार्रवाई.

घर में घुसकर महिला को मारी गोली

बेगूसराय-बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली. गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती. साम्हो थाना क्षेत्र के सरलाही गांव की घटना.

गोली मारकर हत्या

सहरसा के सौरबाजार के रहने वाले तरुण कुमार यादव की गोली मारकर हत्या. जीरो माईल चौक पर अपराधियों ने 7 गोली मारी. मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास.

सुपौल के राघोपुर FCI के मैनेजर गिरफ्तार

सुपौल के राघोपुर FCI के मैनेजर को पुलिस ने 1 करोड़ 12 लाख रुपये के अनाज घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है

ट्रेन रोककर शराब पीने गया बाजार, चालक गिरफ्तार 

समस्तीपुर के हसनपुर में शराबी ट्रेन ड्राइवर का कारनामा. ट्रेन रोककर शराब पीने गया बाजार. कारणवीर ने नशे की हालत में किया भारी हंगामा. कारणवीर को जीआरपी ने किया गिरफ्तार.

पटना के गांधी मैदान में अता की गयी ईद की नमाज

Bihar Breaking News Live : सुपौल में Fci का मैनेजर गिरफ्तार, 1.12  करोड़ के अनाज घोटाले का है आरोप
Bihar breaking news live : सुपौल में fci का मैनेजर गिरफ्तार, 1. 12 करोड़ के अनाज घोटाले का है आरोप 1

पटना के गांधी मैदान में अदा की गयी ईद की नमाज, मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी सहित कई बड़ी हस्ती रहे मौजूद. कोरोना की वजह से पिछले दो साल से गाँधी मैदान में नहीं हुआ था कार्यक्रम.

नीट यूजी के लिए अब 15 मई तक करें आवेदन

पटना. मेडिकल व बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित नीट-यूजी 2022 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी गयी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है. इसके अनुसार स्टूडेंट्स अब 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले नीट यूजी में आवेदन करने की अंतिम तिथि छह मई थी.

67वां बीपीएससी पीटी : केंद्रों पर धारा 144

पटना. बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सभी केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी और समूह में चार या उससे अधिक व्यक्तियों के खड़े रहने पर रोक रहेगी. पटना के 83 केंद्रों समेत प्रदेश के 38 जिलों के 1083 केंद्रो पर आठ मई को यह परीक्षा होगी. इसमें 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरा है और बीते वर्ष की परीक्षाओं के ट्रेेंड को देखें, तो इसमें से लगभग चार लाख (दो तिहाई) के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है. इसको लेकर आयोग कार्यालय में सोमवार को प्रदेश के सभी 38 जिलों के सहायक संयोजकों (एडीएम स्तर के पदाधिकारी) की बैठक हुई.

आइटीआइ के लिए अब 17 तक भरें फॉर्म

पटना. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइसीएटी) 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आवेदन की तिथि बढ़ने के साथ ही 29 मई को पूर्व निर्धारित प्रवेश परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है. अब परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी. फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए लिंक एक्टिव है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 17 मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फीस का भुगतान 18 मई तक कर सकते हैं. फॉर्म में सुधार 19 से 21 मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी बीसीइसीइबी की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय पहली अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें