30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: बिहार में 132 नये काेराेना मरीज, आमिर सुबहानी बने नये चीफ सेक्रेटरी

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बिहार सरकार ने गुरुवार को आधा दर्जन जिलों के डीएम का तबादला कर दिया. सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा में नये डीएम की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही सरकार ने विकास आयुक्त आमीर सुबहानी के पास रहे अतिरिक्त प्रभार वाले विभागों के कामकाज का भी बटवारा कर दिया है. इसके तहत गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

बिहार में डीएम का तबादला

दरभंगा में राजीव रौशन, गया में त्यागराज एसएम, सुपौल में कौशल कुमार, नालंदा में शशांक शुभंकर, सहरसा में आनंद शर्मा, समस्तीपुर में योगेंद्र सिंह को नये डीएम के तौर पर अब तैनात किया गया है.

आमिर सुबहानी बनाये गये बिहार के नये मुख्य सचिव

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी आमीर सुबहानी बिहार के नये मुख्य सचिव होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को उनके पदस्स्थापन की अधिसूचना जारी कर दी. सुबहानी निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद एक जनवरी से नये मुख्य सचिव का पद ग्रहण करेंगे.

बिहार में कोरोना के नये मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित पटना जिले में जबकि 46 नये संक्रमित गया जिले में पाये गये. राज्य के 14 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं जिसमें मुंगेर जिले में पांच, बक्सर, जमुई व जहानाबाद जिले में तीन-तीन नये संक्रमित, मधेपुरा जिले व सारण जिले में दो-दो संक्रमित, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा व सारण जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं.

132 नये काेराेना मरीज

बिहार में गुरुवार को 132 नये काेराेना मरीज पाए गये हैं. सूबे में अब सक्रिय मरीजाें की संख्या 300 पार हो चुकी है.

नवादा में नौ दिनों से इंजीनियर लापता

रजौली थाना क्षेत्र के तारगिर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र सुधा डेयरी में कार्यरत इंजीनियर सेल के इंचार्ज सह टेक्निकल हेड सुजीत कुमार का अपहरण झारखंड के रांची के धुर्वा सुधा डेहरी फार्म से कर लिया गया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. तारगीर गांव निवासी इंजीनियर सेल के इंचार्ज सह टेक्निकल हेड के परिजन अपहरण कर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं.

बिहार में कोरोना के मिले 132 नये मामले

नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार: बिहार में कोरोना के 132 नए मामले मिले, एक्टिव केस 333

युवक का शव बरामद 

नरकटियागंज के मैनाटांड में युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव मिलने पर गुस्साये लोगों ने हंगामा किया है. सड़क पर हंगामा और आगजनी हो रही है.

इडी ने लौटाया तेजस्वी का पासपोर्ट, राजश्री के साथ हनीमून के लिए विदेश जाने का रास्ता साफ

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पासपोर्ट को ED ने लौटा दिया है. पत्नी राजश्री के साथ क्रिसमस मनाकर तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं और अब हनीमून पर जाने की तैयारी करने में लगे हैं. ऐसी ख़बरें सामने आ रही है कि कुछ दिन पटना में बिताने के बाद वो पत्नी के साथ हनीमून मनाने विदेश जाएंगे.

भगदड़ से सात महिलाएं बुरी तरह ज़ख़्मी

अररिया- नरपतगंज हाईस्कूल ग्राउंड में यूरिया के लिए लगी लाइन में भगदड़ मच गई. भगदड़ से सात महिलाएं बुरी तरह ज़ख़्मी हो गयी.

मधुबनी में 40 लोगों पर प्राथमिकी 

मधुबनी- पुलिस पर पथराव करने वाले 40 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है. कैटोला में सड़क जाम मामले में नगर थाना ने की यह कार्रवाई.

बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली, गोली लगने से महिला हुईं घायल

दरभंगा. एटीएम कैश वैन के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चली और वह एक महिला को जा लगी. गोली लगने से महिला घायल होकर वही गिर पड़ी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना दरभंगा के एसबीआई मेन ब्रांच के पास हुई. जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

डाक पार्सल गाड़ी से शराब बरामद

सुपौल- डाक पार्सल गाड़ी से 30 लाख की शराब जब्त. हरियाणा से मंगाई गई शराब को मधुबनी के नरैहिया भेजा जाना था. शराब को पुलिस ने मरौना के ललमनिया से शराब को बरामद किया है.

DGP की नसीहत, मां-बाप की मर्जी से करें शादी, वर्ना अंजाम बुरा हो सकता है

आज समस्तीपुर में नीतीश की जनसभा के दौरान बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बेटियों को बड़ी नसीहत दे डाली है. डीजीपी ने कहा है कि बेटियों को अपने मां-बाप की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए. जो बेटियां मां बाप की मर्जी के बगैर खुद फैसला ले रही हैं उनके साथ बहुत बुरा भी हो रहा है.

22 मई तक तैयार हो जायेगा गांधी सेतु

बिहार की लाइफ लाइन गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य मई 22 तक पूरा करने का अल्टिमेटम. मंत्री नितिन नवीन का सख्त निर्देश, हर हाल में समय पर हो पूरा काम

रोड जाम कर प्रदर्शन

कॉमर्स कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज गेट सड़क को बंद किया. यातायात पुलिस के द्वारा कर्मचारी के वाहन की जांच विरोध में रोड जाम कर प्रदर्शन.

चलती ट्रेन में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. चलती ट्रेन में इस घटना से हर कोई सकते में आ गया. युवक से अपराधियों ने मोबाइल छिनने की पहले कोशिश की, जब इसका विरोध किया तो गोली मार दी और मोबाइल लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने से रेल महकमे में भी खलबली मच गई. घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया . यह घटना भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के ततारपुर के पास हुई.

आबकारी विभाग की छापेमारी, एक गिरफ्तार

सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट चट्टी पर एक चाय दुकान के पास छापेमारी कर आबकारी विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. घटना बुधवार की देर साम कि बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो आरोपी पर पहले से मामला दर्ज था. इधर छापेमारी से क्षेत्र के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया.

खेत में काम कर रही महिला पर ठनका गिरने से मौत

मुजफ्फरपुर के हरपुर बलड़ा गांव के खेत में बुधवार को काम कर रही एक महिला पर ठनका गिरने से मौत हो गयी. वहीं, साथ में काम कर रही छह अन्य महिला मजदूर बाल-बाल बच गयी. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी उदय सहनी की 36 वर्षीया पत्नी मीना देवी के रूप में हुई.

जीविका दीदियों के कंधों पर है पचास से अधिक जिम्मेदारियां

बिहार में जीविका दीदियों के कंधों पर चार दर्जन से अधिक जिम्मेदारियां है. इसके माध्यम से वे हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विकास में अपनी भूमिका निभा रही है. इनमे से मुख्य रूप से शराबबंदी के फायदे, दहेज प्रथा, बाल विवाह को रोकने व लोहिया स्वच्छ अभियान को लेकर जीविका दीदियों को सक्रिय रहने की ग्रामीण विकास विभाग ने जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही कोरोना से लड़ाई मे इसके पति आमलोगो को जागरूक करने सहित मास्क बना कर कोरोना से रक्षा करने में भी इनकी भूमिका है.

दो तस्करो से 277 किलो गांजा बरामद

एसएसबी की 51वी बटालियन ने सीतामढ़ी के पास नेपाल से लगने वाली सीमा क्षेत्र से दो तस्करों को 277 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. बुधवार को गोरहारी चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर से कुछ सामान के बीच छिपा कर कई पैकेट में रखे गये 277 किलो गांजा को जब्त कर लिया गया. साथ ही इस पर बैठे चालक समेत दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है. सहायक उपनिरीक्षक राजेद सिंह के नेतृत्व में यह कार्वाई की गयी है.

बिहार-नेपाल सीमा पर नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार-नेपाल सीमा पर रक्सौल चेक पोस्ट के पास से एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानो ने एक व्यक्ति को साढ़े 58 हजार रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तर किया. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र में नरकटियागंज के पास कटघरवा गांव का रहने वाला ललित मोहन पांडेय नेपाल से 500-500 रुपये के 117 की संख्या में नकली नोटो को एक बैग में लेकर आ रहा था. तभी सीमा पर चेकिंग के दौरान उसे एसएसबी जवानों ने दबोच लिया.

पुराने मीठापुर बस स्टैंड में धूं-धूं कर जल गयी बस

पटना जक्कनपुर थाने के पुराने मीठापुर बस स्टैंड परिसर में कई दिनों से खड़ी खराब बस में अचानक आग लग गयी और धूं-धूं कर जल गयी. बस काफी पुरानी थी और बैरिया में बस स्टैंड जाने के बाद भी उसे उसके मालिक ने नहीं हटाया. आग लगने की घटना बुधवार सुबह 10.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फिर दमकल की गाड़ी को बुला कर आग को बुझाया गया.

वकीलों को इ-पास दिखाने पर ही मिलेगा पटना हाइकोर्ट में प्रवेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना हाइकोर्ट परिसर में प्रवेश तत्काल प्रभाव से सीमित कर दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि अधिवक्ताओं को हाइकोर्ट द्वारा निर्गत किये गये इ- पास दिखाने पर ही हाइकोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जायेगा. यही नियम कोर्ट की कार्रवाई में भाग लेने के लिए कोर्ट रूम में जाने वाले मुवक्किलों के साथ भी लागू होगा. उन्हें भी कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिये हाइकोर्ट प्रशासन द्वारा स्पेशल इ-पास जारी किया जायेगा.

तेज प्रताप यादव के खिलाफ FIR

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज करायी गयी है. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव पर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गलत शपथ पत्र दाखिल कर संपत्ति का ब्योरा छिपाने का आरोप है. हसनपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता एसडीओ ब्रजेश कुमार के आवेदन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 क के अधीन रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देसी शराब बेचते महिला समेत दो गिरफ्तार

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवरपोखर झोपड़पट्टी में छापेमारी कर पुलिस ने देसी महुआ शराब बेचने वाले महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि भंवरपोखर झोपडपट्टी की रहने वाली मुनिया देवी और आकाश कुमार को 70.8 देसी लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पटना के 14 मुहल्लों से मिले 35 कोरोना पॉजिटिव

महानगरों में नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक व जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 16 वर्षीय किशोर सहित 26 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि की है. इसके अलावा नौ पुराने मरीज फिर से कोविड पॉजिटिव हुए हैं, दोनों मिला कर कुल 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी 14 विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार, दो मरीज एम्स से डिस्चार्ज

पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. 36 नये मामलों के साथ अब पटना जिले में 112 मरीज एक्टिव हो गये हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि करीब पांच महीने बाद जिले में सर्वाधिक 36 मरीज पाये गये हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पटना एम्स में दो मरीज बुधवार को डिस्चार्ज हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें