13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : कैमुर में खनन कार्यालय के प्रधान लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bihar Breaking News: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

शिवहर पुलिस ने 52 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शिवहर पुलिस ने छापेमारी कर 52 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब भी हुई बरामद.

कैमुर में रिश्वत लेते प्रधान लिपिक गिरफ्तार

कैमुर जिला के खनन कार्यालय के प्रधान लिपिक रंजीत कुमार एवं परिचारी मो0 सर्फूदीन को एक लाख रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्यवाही विजिलेंस द्वारा की गई.

सीवान में दिनदहाड़े इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट

सीवान के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराहन करीब 1:30 बजे मांस के लिए लगाए करीब 5 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किए. बैंक में प्रवेश करते ही एक अपराधी ने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गया.

नशे में धुत 11 लोग गिरफ्तार

नालंदा- नशे में धुत 11 लोग गिरफ्तार. सीलाव थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

जेडीयू के अनिल हेगड़े ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लिया

Bihar Breaking News  : कैमुर में खनन कार्यालय के प्रधान लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
Bihar breaking news : कैमुर में खनन कार्यालय के प्रधान लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार 1

जेडीयू के अनिल हेगड़े ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लिया. उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने दिलाया शपथ.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा, जदयू उम्मीदवार के नॉमिनेशन में पहुंचे सीएम.

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

वैशाली में ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों घायलों को जंदाहा के एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान सहदेई ओपी के चकवा सहदेई बाजितपुर निवासी नंदकिशोर गिरी का 22 वर्षीय बेटे सतेंद्र गिरी के रूप में की गई है.

जेडीयू अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे विधानसभा

पटना- जेडीयू अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे विधानसभा. मंत्री सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, मंगल पांडे भी मौजूद.

नीतीश कुमार का फैसला मंजूर, बोले आरसीपी- संगठन के लिए काम करूंगा

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वो पार्टी और उनकी भलाई के लिए ही लिया होगा. नीतीश कुमार का हर फैसला मंजूर है. नीतीश कुमार से पिछले 25 साल का रिश्ता है. आरसीपी सिंह ने कहा कि वो हमेशा संगठन के लिए काम किये हैं. उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक कार्यकर्ता दिये हैं. पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाया, सदन में दल का नेता बनाया, राष्ट्रीय अध्यक्ष् बनाया और अभी नीतीश कुमार की सहमति से ही केंद्रीय मंत्री बना हुआ हूं. मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया है.

सुपौल में पोस्टेड दरोगा के घर भीषण डकैती

मधुबनी. सुपौल में पोस्टेड दरोगा के घर भीषण डकैती. 10 लाख के ज्वलर्स सहित 25 हजार कैश की डकैती. 6 डकैतों ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम.

आरजेडी सुप्रीमो से मिले सच्चिदानंद राय

राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच सारण से एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सोमवार को राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मुलाकात की. एमएलसी सच्चिदानंद राय ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक के माध्यम से दी. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद सच्चिदानंद राय ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि लालू यादव आज भी जिंदादिल, हंसमुख व्यक्तित्व व गरीबों के प्रति चिन्तित दिखे. यह देख कर काफी संतोष मिला कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक प्रतीत हो रहा है.

आर्मी जवान ने नशे में की फायरिंग

पटना. आर्मी जवान ने नशे में की फायरिंग. एक घर का शीशा तोड़ दीवार में लगी गोली. फायरिंग करने वाला आरोपी जवान चंचल ओझा गिरफ्तार. 2 कट्टा, एक रिवॉल्वर और एक बंदूक बरामद. भारी मात्रा में गोली भी पुलिस ने किया बरामद. बेऊर शिव मंदिर के पास की घटना.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस. राज्यसभा का टिकट कटने के बाद पहली बार मीडिया से करेंगे बात.

बाईक और बोलेरो में भीषण टक्कर

बेगूसराय- बाईक और बोलेरो में भीषण टक्कर. बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल .नावकोठी थाना के बागर स्कूल के पास की घटना. घायल को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर

बेगूसराय- पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर. गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव की घटना.

जदयू उम्मीदवार खीरु महतो पहुंचे विधानसभा

पटना- जदयू उम्मीदवार खीरु महतो पहुंचे विधानसभा. नामांकन को लेकर कागजात का काम कर रहे हैं पूरा.

पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या

जमुई- पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या. मवेशी लेकर जाने कर्म में बदमाशों ने चलाई गोली. घटना के बाद मवेशी लेकर तस्कर हुआ फरार. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र का मामला. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी.

संदेहास्पद स्थिती में युवक का शव बरामद

छपरा- संदेहास्पद स्थिती में युवक का शव बरामद. अमनौर थाना क्षेत्र के झखरा चँवर में मिला शव. मृतक उपेंद्र सिंह झखरा गांव का था निवासी . गला रेतकर हत्या की जताई जा रही आशंका.

दो दिनों से लापता शख्स का नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में बेलदौर प्रखंड स्थित डुमरी गांव के पास कोसी नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के मिलते ही पुरे इलाके में अफरातफरी मच गई. जब शव की छानबीन की गई तो मृतक की पहचान बेलदौर प्रखंड के उसराहा गांव के वार्ड संख्या 1 निवासी विमल ठाकुर के बेटे अनिल ठाकुर के रूप में की गई है. शव मिलने की सूचना मिलने पर पहुंची बेलदौर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अनिल ठाकुर को तीन बेटी और एक बेटा हैं. बताया जाता है कि मृतक अनिल ठाकुर बीते शुक्रवार की सुबह से ही लापता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें