Bihar Breaking News Live: पिता के साथ गेहूं बोने गये बेटे की पोखरे में डूबने से मौत
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
पिता के साथ गेहूं बोने गये बेटे की पोखरे में डूबने से मौत
सीतामढ़ी के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में बुधवार को पिता कल्पनाथ राम के साथ गेहूं बोने गये आठ साल के आयुष कुमार की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी. मौके पर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अगले महीने होनेवाली थी शादी, युवती ने कर ली खुदकुशी
दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा डीह टोला में एक युवती ने गले में फंदा डालकर बीती रात आत्महत्या कर ली. मृतका स्थानीय शत्रुघ्न महतो की 19 वर्षीय पुत्री नीता कुमारी बतायी गयी है. थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खां ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि युवती अपने मकान स्थित भुस्कार के बरेड़ी में रस्सी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया.
गोला रोड से पुलिस ने पकड़ी शराब, बाइक सवार फरार
बक्सर के डुमरांव पुलिस ने गोला रोड की सब्जी मंडी के समीप भारी मात्रा में शराब पकड़ने में सफलता पायी है. शराब लेकर बाइक पर जा रहे दो धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इस मामले में पुलिस कागजी कार्रवाई कर फरार धंधेबाजों की शिनाख्त करने में जुट गयी है.
ग्रिड कनेक्टेड फ्लोएटिंग पावर प्लांट का उद्घाटन
पटना- उर्जा विभाग में कई 15871 करोड़ की योजनाओं की सौगात . सीएम नीतीश कुमार ग्रामीण उपभोक्ताओं को दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर. दरभंगा मोतिहारी छपरा वैशाली सहित कई जिलों में किया ग्रिड का उद्घाटन. ग्रिड कनेक्टेड फ्लोएटिंग पावर प्लांट का उद्घाटन.
सभी जिलों के बॉर्डर पर बनेंगे चेकपोस्ट
पटना- सभी जिलों के बॉर्डर पर बनेंगे चेकपोस्ट. शराब माफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास. चेकपोस्ट पर सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की होगी जांच. 1 दिसंबर से पटना मुजफ्फरपुर चेकपोस्ट होगा शुरु.
पटना के सभी ट्रैफिक चौराहों पर बनेंगे मोबाइल टॉयलेट
पटना- सभी ट्रैफिक चौराहों पर बनेंगे मोबाइल टॉयलेट. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम बनाएगा मोबाइल टॉयलेट. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विभाग से की थी गुजारिश. एक कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की परेशानियों को किया था साझा.
मुजफ्फरपुर के गोपीधनवत में बेटे ने किया मां पिता की हत्या
मुजफ्फरपुर- गोपीधनवत में बेटे ने किया मां पिता की हत्या. डेड बॉडी छोड़कर घर से हुआ फरार. कारणों का अबतक खुलासा नहीं.
एसबीआइ में खुलेंगे शिक्षकों के वेतन खाते
पटना. शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए एक ही बैंक में खाता खोलने की मांग पूरी होने जा रही है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के निर्देश जारी कर दिये है. हालांकि दस जिलों को इससे छूट दी गयी है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के 2.65 लाख शिक्षकों को वेतन जारी किया जाता है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र लिखा है.