20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: कल सुबह छठ व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य, पटना में 5.57 बजे होगा सूर्योदय

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

कल सुबह छठ व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य, पटना में 5.57 बजे होगा सूर्योदय

कल सुबह छठ व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य, पटना में 5.57 बजे होगा सूर्योदय. जबकि दरभंगा में सूर्योदय का समय 5 बजकर 55 मिनट पर और पूर्वी चंपारण में में 5 बजकर 59 मिनट पर सूर्योदय होगा.

तेजस्वी यादव ने दिया सूर्य को अर्घ्य, राज्यवासियों की दी छठ की शुभकामना

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीनार घाट पर परिजन के यहां छठ में हुए शामिल. बड़ी बहन मीसा भारती की सास कर रही छठ. राज्यवासियों की दी छठ की शुभकामना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ महापर्व में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की.

पूर्णिया में छठ घाट पर नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

पूर्णिया में छठ घाट पर नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत से तीनों शव को बाहर निकाला.

कटिहार में दोस्त के साथ घूमने निकले युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

कटिहार में दोस्त के साथ घूमने गए 18 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति शव मिला है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव के पास की है. घरवालों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है. 

समस्तीपुर में वरना पुल में घाट तैयार करने में 2 डूबे, मौत

समस्तीपुर में घाट बनाने के दौरान वरना पुल में 2 लोग डूबे. स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया. छठ में घर पर पसरा मातम. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल.

नवादा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल

नवादा के हिसुआ थाना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी छठ मनाने दो वर्ष बाद अपने घर आए थे.

गोपालगंज में 150 से ज्यादा छठ घाटों पर हो रही छठ पूजा

छठ व्रत को लेकर बिहार के कोने-कोने में उल्लास का माहौल है. गोपालगंज जिले की बात करें तो यहां लगभग 150 से अधिक छठ घाटों पर पूजा होने वाली है. जिला प्रशासन भी भीड़ को लेकर एक्टिव है. प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में महापर्व को मनाने की अपील की है.

मुंगेर में डीएम-एसपी ने नाव से शहर के सभी छठ घाटों अंतिम जायजा लिया

छठ व्रत को लेकर मुंगेर में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न घाटों पर खास इंतजाम किये गये हैं. इन सब के बीच मुंगेर के डीएम और एसपी ने नाव से शहर के विभिन्न घाटों का अंतिम जायजा लिया. डीएम और एसपी ने पुलिस कर्मियों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिये हैं.

किशनगंज में छठ को लेकर सभी तैयारियां पूरी

आज शाम में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. किशनगंज में भी छठ व्रत को लेकर काफी उल्लास देखने को मिल रहा है. यहां जिला प्रशासन के द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी घाटों पर फोर्स और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.

खगड़िया में जिला प्रशासन ने छठ व्रत के लिए बनाया है मॉडल घाट

खगड़िया के सन्हौली पोखर में जिला प्रशासन के द्वारा एक मॉडल घाट बनाया गया है. पोखर में पानी के बीच चारो ओर लाल कपड़े से घेरा गया है. व्रतियों के लिए कपड़ा बदलने के लिए भी खास व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन की इस पहल का लोगों ने जमकर सराहना की.

औरंगाबाद में टायर दुकान में भीषण चोरी 

औरंगाबाद जिले के एनएच-139 के दाउदनगर-औरंगाबाद रोड पर एक टायर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली. चोरी की इस घटना में करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी होने की बात बताई जा रही है. दुकान अकबर कुरैशी की है. घटना बीती रात की है. दुकान संचालक के अनुसार लगभग तीन से चार लाख रुपये का टायर और 55 हजार रुपए नगद अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की.

पटना के सभी घाटों पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था, जानें ताजा हाल

 लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पटना के गंगा किनारे घाट पूरी तरह से तैयार हैं. घाटों पर पहुंच कर व्रती भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. गुलबी घाट से काली घाट तक पक्की सीढ़ियों पर व्रती पूजा कर सकेंगे. लॉ कॉलेज घाट पर जगह अधिक होने से व्रतियों को काफी सुविधा होगी. सीढ़ी से नीचेपानी अधिक होने से सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गयी है.

आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया जाएगा अर्घ्य

 रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा. उसके बाद कल सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा. रविवार को पटना में सूर्यास्त पांच बजकर 10 मिनट पर होगा. वहीं, सोमवार को सूर्योदय पांच बजकर 57 मिनट पर होगा. अर्घ्य की तैयारी काफी श्रद्धा एवं उत्साह से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें