Loading election data...

Bihar Breaking News Live: 11 अक्टूबर को छपरा आएंगे अमित शाह, JP के जयंती समारोह में होंगे शामिल

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2024 3:30 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

11 अक्टूबर को छपरा आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 दिनों बाद एक बार फिर से बिहार आ रहें हैं. 11 अक्तूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मभूमि सिताब दियारा में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने वो बिहार आ रहे हैं.

पटना IIT में बाढ़ को लेकर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

पटना IIT में बिहार में बाढ़ के विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री संजय झा शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री ने छात्रों से बाढ़ की समस्या पर की तकनीक बनाने की अपील.

लखीसराय में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

लखीसराय के लठिया कोड़ासी जंगल से सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा टीम ने आईडी बम बरामद को बरामद किया है. मामला पीरी बाजार थाना क्षेत्र का है.

उत्तर प्रदेश की युवती से मधुबनी में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया

यूपी की एक युवती से मधुबनी में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कांड में शामिल जयनगर थाने के दो जवान फरार बताये जा रहे हैं.

पटना JDU कार्यालय में पार्टी के वरीय नेताओं ने की बैठक

पटना जदयू कार्यालय में पार्टी के वरीय नेताओं ने बैठक की, बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान और जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावे पार्टी नेताओं ने कार्य कर्ताओं व नेताओं को बयान बाजी से परहेज करने की हिदायत दी है.

जल संसाधन विभाग का IIM गया से MOU

पटना- जल संसाधन विभाग का IIM गया से MOU करार. मंत्री संजय झा रहेंगे मौजूद .विभागीय पदाधिकारी लेंगे प्रशिक्षण.

नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, अधिकतर जख्मी परीक्षार्थी

नवादा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है. इसमें करीब 40 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार को यहां बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. यात्रियों से भरी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण बस में सवार कई लोग घायल हो गए. बस में अधिकर यात्री बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे. लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना है. यह घटना नवादा के फतेहपुर के पास की है.

BPSC की परीक्षा देने जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल

छपरा में सड़क दुर्घटना में बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे दो युवक सहित एक स्कूली छात्रा घायल हो गई. दोनों युवक भोजपुर से बीपीएससी की परीक्षा देने बाइक से बेतिया जा रहे थे. छपरा के चैनपुर के पास बाइक सवार युवकों ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना से तीनों घायल हो गए. घटना छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास की है.

दवा से विदेशी शराब बनाने वाला डॉक्टर फरार

वैशाली- दवा से विदेशी शराब बनाने वाला डॉक्टर फरार. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के सामने ही हुआ फरार. मीडिया से बातचीत में दवा से शराब बनाने की थी. पुष्टि सदर थाना के सुभई का मामला.

बीपीएससी अभ्यर्थियों टीपीएस कॉलेज के केन्द्र पर हंगामा

पटना- बीपीएससी अभ्यर्थियों का हंगामा. टीपीएस कॉलेज के केन्द्र पर हंगामा. पैसे लेकर सेंटर में प्रवेश कराने का आरोप. कई अभ्यर्थियों के प्रवेश नहीं होने पर भड़के.

तेजस्वी कल के बिहार के भविष्य

पटना- राजद विधायक भाई वीरेन्द्र बोले 'तेजस्वी कल के बिहार के भविष्य '. 'तेजस्वी बनेंगे बिहार के सीएम '. 'नीतीश कुमार करेंगे देश की राजनिति '. 'सारी बातें तय हैं, बस समय निर्धारित नहीं '.

2 पुलिसकर्मी फरार

मधुबनी- यूपी में नाबालिग से गैंगरेप मामले में 2 पुलिसकर्मी फरार. जयनगर थाने में तैनात 2 पुलिसकर्मी की संलिप्तता आई सामने. पिछले महीने नाबालिग से हुई थी गैंगरैप की घटना. अबतक महिला समेत तीन लोगों की हुई है गिरफ्तारी.

नेपाली युवक का फंदे से लटका मिला शव

पटना- नेपाली युवक का फंदे से लटका मिला शव. भाई और परिवार के साथ रहता था युवक. 2 दिन पहले ही लौटा था नेपाल से. कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस. जक्कनपुर थाना के खासमहल का मामला.

सड़क दुर्घटना में 10वर्षीय छात्र की मौत

सीतामढ़ी- सड़क दुर्घटना में 10वर्षीय छात्र की मौत. स्कूल से लौट रहे छात्र की ऑटो से गिरकर मौत. नानपुर थाना के धरमपुर गांव का मामला

नवादा में अचानक आई बाढ़ में बहे 10 लोग

नवादा में एक सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से 10 लोगों के बहने की सूचना है. जानकारी के अनुसार नदी के किनारे लोग एक शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक नदी में पानी का सैलाव आ गया और 10 लोग उसमें बह गये.

कैमूर के स्कूल से 3 साल की छात्रा गायब

सनसनी : कैमूर के स्कूल से 3 साल की छात्रा गायब. अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

हाजीपुर- नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन. भारी मात्रा में रैपर,बोतल, पंचिंग मशीन बरामद. तैयार शराब भी भारी मात्रा में जब्त. नामी अंग्रेजी कम्पनी के नाम से सप्लाई.

घोटाले में फंसे JDU के MLC: विजलेंस ने कोर्ट में दायर किया चार्जशीट

बिहार में सत्तारूढ जदयू के एक एमएलसी ने यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी रहते फर्जीवाडा औऱ घोटाले को अंजाम दिया. बिहार सरकार के ही निगरानी विभाग में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर एमएलसी के खिलाफ ये आऱोप लगाया है. निगरानी विभाग ने जदयू के एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. वीरेंद्र नारायण यादव सारण स्नातक सीट से जदयू के एमएलसी हैं.

जल संसाधन विभाग व आइआइएम बोधगया में एमओयू आज

सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि जल संसाधन विभाग और आइआइएम बोधगया में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह शुक्रवार को ज्ञान भवन में होगा. इसमें मंत्री संजय झा भी मौजूद रहेंगे. इस समारोह का मकसद अभियंताओं की क्षमता और दक्षता में बढ़ोतरी करनी है. अभियंताओं को समय, धन और कार्यसंस्कृति प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा.

उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गैर जमानती वारंट

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया है. बताया जाता है कि कोर्ट ने 29 अगस्त को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. लेकिन, इस वारंट के आधार पर वैशाली पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इस मामले में कोर्ट ने 15 अक्तूबर तक गैर जमानतीय वारंट पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी पुलिस से मांगी है. उपेंद्र कुशवाहा का घर वैशाली जिले के महनार थाने के जावज गांव में है.

BPSC: परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइफाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्यस्मार्ट) इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना वर्जित है. केंद्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल लाने की अनुमति होगी. केंद्रों के परिसर और बाहर धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. 114 स्टैटिक दंडाधिकारियों व 32 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 16 दंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित रखा गया है. ओएमआर आंसर शीट में किसी प्रकार का चिह्न, रेखांकन, अंकन करना वर्जित है.

पटना के 85 केंद्रों पर पहुंचने लगे छात्र

67 वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा अब से थोड़ी देर में शुरू होगी. परीक्षा का आयोजन एकल पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होना है, लेकिन परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा और अंतिम प्रवेश 11 बजे तक लिया जायेगा. 11 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा अवधि दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच कोई भी परीक्षार्थी और वीक्षक को कमरे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. पटना जिले में 55,837 परीक्षार्थियों के लिए 85 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना है. गौरतलब है कि एक दर्जन से अधिक पदों की 802 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही हैं

Next Article

Exit mobile version