लाइव अपडेट
बेगूसराय में ट्रेन से विदेशी शराब बरामद
बेगूसराय में सीमांचल एक्सप्रेस से 110 बोतल शराब रेलवे पुलिस ने बरामद किया है. यह शराब ट्रेन की बोगी से लावारिस हालत में मिली है. बरौनी जीआरपी ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.
तेलगना के मुख्यमंत्री पहुंचे पटना
तेलगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पटना पहुंच गये है. वे गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे.
पटना में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत
पटना में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गयी है. बाइक सवार दंपति को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना बाढ़ के NH-31 पर अचुआरा के पास की है.
हाजीपुर में ट्रक से 21 कार्टून शराब जब्त
हाजीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 21 कार्टून शराब जब्त किया है. शराब माफिया चिप्स में छुपाकर शराब ले जा रहे थे. मौके से चालक फरार है. यह कार्रवाई तीसीओता पुलिस ने की है.
खुले नाला के चैंबर में गिरा युवक की मौत
पटना सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है. चौक थाना क्षेत्र के शिकारपुर नाला के पास खुले चैंबर मे गिर कर 40 वर्षीय कल्लू चौधरी की मौत हो गयी है. वार्ड 62 मे यह हादसा मंगलवार की देर रात हुई. बुधवार को निगम के कर्मी ने मशक्कत के बाद शव को निकाला है. मृतक रिक्शा चलाने का कार्य करता है और चौक शिकारपुर मुहल्ला का रहने वाला है.
नवादा में चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सभी अपराधी किसी बड़े साजिश की योजना में थे. अपराधियों की गिरफ्तारी रोह थाना के महाकार गांव से हुई है.
आज से दो तक अच्छी बारिश
पटना. बिहार में अगले 72 घंटे अच्छी बारिश के आसार हैं. विशेष रूप से उत्तरी और पूर्वी बिहार में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. हालांकि, दक्षिणी बिहार में बारिश सामान्य रहने का अनुमान है. आइएमडी पटना ने कई जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की है.
सोन भी लाल निशान के ऊपर
मनेर. सोन और गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण मनेर के निचले इलाके में पानी घुस चुका है. कई गांवों से जुड़ने वाली सड़कों पर पानी आने से लोग परेशान हैं. वहीं नगर के अदलचक व दियारा के महावीर टोला, छिहत्तर का संपर्क बाजारों व सड़कों से टूट चुका है. बाढ़ के पानी से हल्दी छपरा, नयका टोला, इस्लामगंज, धजवा टोला सहित कई गांवों बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. इधर केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मनेर में सोन नदी 52.55 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही.
दीघा से लेकर गांधी घाट तक बढ़ा पानी
पटना शहर में दीघाघाट में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. मंगलवार को दीघा घाट पर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है. गांधी घाट पर खतरे के निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया. हथिदह में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर उपर था. यहां जल स्तर में बुधवार की सुबह आठ बजे तक 17 सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी की आशंका जतायी गयी है.
बिहार में घर बनाने वाला बालू होगा महंगा
पटना. राज्य में पांच नदियों का बालू महंगा हो जायेगा. सरकार ने सोन, किऊल, फल्गु, चानन और मोरहर नदी के बालू की रॉयल्टी दर दोगुनी कर दी है. अब इन नदियों के बालू की रॉयल्टी 75 रुपये प्रति घन मीटर की जगह 150 रुपये प्रति घन मीटर हो गयी है. इसका असर खुले बाजार में मिलने वाले बालू की कीमत पर भी पड़ेगा. राज्य की शेष सभी नदियों के बालू की रॉयल्टी पूर्व की तरह 75 रुपये प्रति घन मीटर रहेगी.
दरभंगा में जवान की हत्या मामले में कार्रवाई तेज
दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस ने दरभंगा में जवान की हत्या मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. दरभंगा पुलिस ने 40 नामजद और 150 अज्ञात पर मामला दर्द कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बतादें कि नेहरा तरौनी मोड़ के पास जवान की हत्या कर दी गयी थी.