Bihar Breaking News LIVE: ओमिक्रान पर नीतीश कुमार आज शाम हाई लेवल मीटिंग, सख्त हो सकती है बंदिशें
Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
समस्तीपुर में किशोर की हत्या
समस्तीपुर की खानपुर में बकरी चराने निकले किशोर की हत्या हो जाने की सूचना है. वारदात के बाद परिजनों ने बवाल काटा है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सड़क हादसे में पांच घायल
खगड़िया- बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई है. हादसे में बस पर सवार 5 यात्री घायल हुए हैं. पसराहा थाना के सतीश नगर में हादसा हुआ है.
युवक की हत्या
औरंगाबाद- अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी गयी है. नबीनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर की घटना है.
मुंगेर में 24 घंटे में मिले 9 कोरोना केस
मुंगेर में 24 घंटे में मिले 9 कोरोना केस 6 पुरुष और 3 महिला मरीजों की पुष्टि जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या हुई 32.
ओमिक्रान पर नीतीश कुमार आज शाम हाई लेवल मीटिंग, सख्त हो सकती है बंदिशें
पटना- ओमिक्रान का पहला केस मिलने पर मुख्यमंत्री बोले कि आज शाम हाई लेवल मीटिंग होगी. लॉक डाउन के सवाल पर बोले कि अभी इतना ज्यादा खराब स्थिति नहीं है. स्कूलों पर आगे फैसला लिया जाएगा.
बलान नदी में नाव पलटने से बच्ची डूबी
बेगूसराय के डीहपर पंचायत स्थित बलान नदी में नाव पलटने से उस पर सवार 10 लोग डूब गये. ग्रामीणों की तत्परता से नौ लोगों को सुरक्षित बचा लिया. लेकिन एक 10 वर्षीया बच्ची खुशी कुमारी लापता हो गयी. जिसका शव नहीं मिला. वह मल्लहडीह निवासी प्रमोद सहनी की पुत्री थी. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग निजी नाव से पशुओं के लिए चारा लाने व जलावन के लिए लकड़ी लाने के लिए नदी के उस पार चेरिया गांव गये थे.
बिहटा में चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण से भरे तिजोरी ले भागे
बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. संतोषी ज्वेलर्स में चोरों ने शटर को उखाड़ कर गहनों से भरा तिजोरी चोरी कर ली है. तिजोरी में लगभग 200 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी था. दुकान में 70 हजार का कैसे भी चोरी कर ली है. चोरों ने पूरी पूरी तिजोरी ही खाली कर दी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें कुछ चोरों की तस्वीर भी पुलिस को मिला है. सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है.
हाई कोर्ट मोड़ के पास छात्रों ने किया रोड जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
पटना हाई कोर्ट मोड़ के पास छात्रों ने रोड जाम किया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
धोखे से नोटरी पेपर पर साइन करा जबरन करा दी शादी
पटना. गर्दनीबाग महिला थाना में गुरुवार को एक युवक की जबरन शादी कराने का मामला लेकर आया. युवक का कहना है कि उसकी शादी जबरन करवा दी गयी है. उसे नशीली चीज खिला कर धोखे से नोटरी के पेपर पर साइन ले लिया गया. वह जब भी उससे दूर जाना चाहता है, वह आत्महत्या करने की बात कहती है. लड़का का कहना था कि जब से उसके घर वालों को पता चला की उसका पकड़ाैआ विवाह हुआ है तो, घर वालों ने भी घर से निकाल दिया. लड़के ने थाना प्रभारी को बताया कि वो उस लड़की को सात महीने से जानता था. एक दिन लड़की के परिवार वालों के बहकावे में आकर घर ला गया और वहां नशीली चीज खिला कर नोटरी के पेपर पर साइन कर शादी कर ली गयी. 28 जनवरी को दोनों पक्षों को वापस बुलाया गया है.
अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली
बख्तियारपुर ने अपराधियों ने चाय दुकानदार को सरेआम गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार की रात आठ बजे के करीब की है. फोरलेन पर माधोपुर गांव के समीप चाय दुकानदार जितेंद्र राय अपने दुकान पर बैठे थे. इस बीच दो युवक ग्राहक की तरह वहां पहुंचे तथा कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद अपने कमर से पिस्तौल निकाली और जितेंद्र राय को गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगते ही जितेंद्र (35 वर्ष) खून से लथपथ हो जमीन पर गिर गये.
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
बाढ़ अनुमंडल के सातों प्रखंडों में इन दिनों यूरिया की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों का कहना है कि यूरिया की किल्लत होने से बिचौलिये खूब फायदा उठा रहे हैं. किसान उनसे दोगुनी कीमत पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं.
पटना सहित 15 जिलों के 176 बालू घाटों की होगी इ-नीलामी
राज्य में पटना सहित 15 जिलों के 176 बालू घाटों की इ-नीलामी होगी. इन जिलों में औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, पटना, लखीसराय, जमुई, गया, सारण, अरवल, बांका, बेतिया, बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और वैशाली शामिल हैं. इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इ-नीलामी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी 2022 है.
जनवरी के अंतिम सप्ताह से कर सकेंगे खनन
इसका तकनीकी बिड सात जनवरी 2022 को खुलेगा. इसमें चयनित आवेदकों के लिए इ-नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक होगी. इसके बाद सभी कागजात उपलब्ध होने पर चयनित बंदोबस्तधारी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही नये बालू घाटों से खनन कर सकेंगे.
स्कूल में छात्र की हत्या में चार युवकों पर केस
पंश्चिम चंपारण के श्रीनगर थाने की दक्षिणी पाटजिरवा पंचायत के वार्ड 12 में एयरगन से हुई मौत को लेकर बूटन की मां राम प्रभादेवी ने थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि बूटन बुधवार के दिन घर से स्कूल की तरफ निकला था. वहां पर राजेश चौधरी, कृष्णा कुमार, अजय चौधरी तथा अर्जुन चौधरी मौजूद थे. एयरगन मेरे लड़के के गले पर सटा कर मार दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
बाइक सवारों ने झपट लिया पांच लाख से भरा बैग
पटना के बहादुरपुर थाने के दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी नागेंद्र प्रसाद से 5.60 लाख से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गये. मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली और करीब एक घंटे के बाद कदमकुआं थाना और बहादुरपुर थाने के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन घटनास्थल पर जांच करने या अपराधियों का पीछा करने के बजाये दोनों थानों की पुलिस आपस में सीमा विवाद को लेकर बहस करने लगी. अंत में पुलिस के उच्चाधिकारियों की पहल पर छिनतई का मामला बहादुरपुर थाने में दर्ज किया गया.
पुलिस ने छापेमारी कर चार को किया गिरफ्तार
विशुनगंज व मखदुमपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अकबरपुर गांव में छापेमारी कर शराब धंधेबाज रही महिला गीता देवी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
डॉक्टर की कार से उड़ाया बैग, आयकर गोलंबर के पास मिला
पटना शहर के बोरिंग रोड चौराहे पर गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने वेटनरी के डॉक्टर एसपी शर्मा के चालक को चकमा देकर उनका बैग गायब कर दिया. उस बैग में दवा व अन्य कागजात थे, नकद नहीं था. हालांकि कुछ देर बाद उनका बैग आयकर गोलंबर के पास लावारिस स्थिति में मिल गया. संभवत: बदमाशों को जब बैग से कुछ नहीं मिला तो बैग को फेंक कर फरार हो गये.
उपमुखिया के भाई का शव बनारस से बरामद
हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र की इस्मालपुर पंचायत के एक युवक का शव बनारस से बरामद किया गया है. मृतक सरोज कुमार सदर थाना क्षेत्र के इस्मालपुर गांव निवासी प्रह्लाद तिवारी का पुत्र था. सरोज इस्माइलपुर पंचायत के उपमुखिया का चचेरा भाई था. परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. वह गांव के ही वार्डपार्षद के पुत्र विशाल कुमार, अमित कुमार के साथ 23 दिसंबर को बनारस गया था.
राजगीर का रोपवे आज से तीन दिनों के लिए बंद
राजगीर के रोपवे को शुक्रवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस साल के आखिरी दिन से नववर्ष की पहली और दूसरी तारीख तक रोपवे का परिचालन बंद रहेगा. रोपवे मैनेजर गौरव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आठ सीट वाले रोपवे और सिंगल सीटर रोपवे का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा था
नालंदा में भाजपा नेता को मारी गोली, रेफर
नालंदा के हिलसा शहर के अति व्यस्ततम वरुण तल चौराहा पर गुरुवार काे दिनदहाड़े भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय सागर चंद्रवंशी को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना करीब 10:30 बजे दिन की है. पीठ में गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में भाजपा नेता को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
खगड़िया में मुखिया पर जानलेवा हमला, ऑफिस और स्कॉर्पियों फूंका
खगड़िया के भदास दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूजा कुमारी पर जानलेवा हमला हुआ है. बुधवार की देर रात दो बजे हथियारबंद आधा दर्जन अपराधियों ने मुखिया के घर में घुस कर आग लगा दी, स्कॉर्पियो और ऑफिस जला कर फायरिंग भी की. आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख फायरिंग करते हुए अपराधी भाग निकले.