लाइव अपडेट
बेगूसराय में बिजली के खंभे को तोड़ते हुए बीस फुट गड्ढे में पलटी कार
बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार को अनियंत्रित होकर मारुति कार बिजली के खंभे को तोड़ते हुए बीस फुट गड्ढे में पलट गयी. जिसके कारण कार में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भागलपुर फिर बम धमाके से दहला
भागलपुर में फिर एकबार बम धमाका हुआ है. नाथनगर के नूरपुर में कूडा पर रखा बम ब्लास्ट हुआ है.
बिहार के सिवान बाल सुधार गृह से 9 किशोर फरार, अधिकारियों पर उठे सवाल
बिहार के सिवान जिले के कंधवारा स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को 9 किशोर के फरार होने का मामला सामने आया है. गुरुवार को इस संबंध में सिवान बाल सुधार गृह के अधीक्षक जयप्रकाश कुमार ने मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. इस मामले के सामने आने पर बाल सुधार गृह में खलबली मच गई. हालांकि, इससे पहले भी कई किशोर बाल सुधार गृह से फरार हो चुके हैं.
वैशाली में अवैध शराब की भट्ठी का भंडाफोड़
वैशाली के बिलनपुर में लालगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की भट्ठी का भंडाफोड़ किया है. कार्यवाही में पुलिस को एक घर से कच्चा जावा और देसी शराब बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाला उपकरण भी जब्त किया है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा का आवेदन 2 अप्रैल तक
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल - सह - विशेष परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब विस्तारित अवधी में दिनांक 02-04-2022 तक किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का आवेदन BSEB की वेबसाइट पर शिक्षण संसथान के प्राचार्यो द्वारा भरा जाना है.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आखरी दिन है. जहां कानून व्यवस्था को लेकर माले विधायकों ने हंगामा किया, हंगामा कर रहे विधायकों को स्पीकर ने मार्शल आउट कराया.
बिहार बोर्ड का रिजल्ट 3 बजे होगा जारी
बिहार बोर्ड के मेट्रिक रिजल्ट के समय में बदलाव, रिजल्ट अब दोपहर 1 बजे के बजाय 3 बजे होगा जारी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जारी करेंगे परिणाम
इश्क़ में धोका मिलने पर प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के नए फ्लाईओवर से कूद कर युवती ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है की यह लड़की किसी से प्यार करती थी मगर किसी कारण से उसके प्रेमी ने शादी से के लिए इंकार कर दिया फिर किया था लड़की ने नए फ्लाई ओवर से कूद कर जान देने की कोशिश की. हालांकि उसकी जान तो बच गयी है मगर अब उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के बाद वह सदर अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन
आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन है, जहां आज विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होनी है. सत्र केआज हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है.
पेट्रोल-डीजल के दोमों में फिर हुई बढ़ोतरी
बुधवार को पेट्रोल 1.66 रुपए हुआ महंगा तो वही डीजल की कीमत में 1.59 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.47 रुपए प्रति लीटर पर चुकी है. यह 9 दिन में 8वीं बार बढ़े तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
सीवान के कुख्यात अपराधी विश्वकर्म बिन की हत्या
सीवान के हुसैनगंज थाना के बघौनी के खेत में मिला शव. शव की पहचान कुख्यात अपराधी विश्वकर्म बिन केरूप में हुई. साथ ही एमएच नगर में एक और व्यक्ति का भी मिला शव जिसकी पहचान विश्वकर्मा बिन के भगिना के रुप में हुई है.
हाजीपुर सड़क हादसे में दो भाई की मौत
हाजीपुर के करताहा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो भाई की मौत हो गयी. जगदीशपुर गांव के रहने वाले थे मृतक भाई. हादसे के बाद लालगंज विधायक ने परिजनों से की मुलाकात.
रोसरा में पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद
रोसरा में गश्ती के दौरान शिवाजी नगर थाना के शिवराम गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने यह शराब एक पिकअप से बरामद किया. मामले में संलिप्त शराब तस्करों को लेकर जांच में जुटी है पुलिस.
साहेबगंज में नदी में डूबने से वृद्धा की मौत
साहेबगंज में नदी में डूबने से एक वृद्धा की मौत हो गयी है. गंगा नदी में सुबह नहाने के दौरान हुआ था हादसा. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को किया बरामद.
भागलपुर में अपराधियों का बढ़ा तांडव, फिरौती नहीं देने पर ASI के बेटे की हत्या
भागलपुर में अपराधियों ने फिरौती नहीं मिलने पर ASI के बेटे की हत्या कर दी. 28 मार्च को ASI के बेटे का अपहरण हुआ था, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में 45 लाख रुपये की मांग की थी. सीतीमढ़ी में पदस्थापित हैं ASI केदार कुमार. पैसे नहीं मिलने पर बेटे का किया मर्डर.