9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने राजद-कांग्रेस के अलग होने का किया एलान, मोतिहारी में ठनके से दो की मौत

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना

कोरोना पर केंद्र की नयी गाइडलाइन के बाद बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कोचिंग खुलने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र ने गुरुवार को कोरोना की नयी गाइडलाइन में कहा था कि पांच प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों के स्कूल खोले जा सकते हैं. राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 0.35% है, जबकि पूर्णिया जिले को छोड़कर सभी जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है. इस तरह बिहार के सभी जिले स्कूल खुलने के मानक को पूरा कर रहे हैं. इससे राज्य में सात फरवरी से स्कूल खोले जाने की संभावना बढ़ गयी है.

चौथे दिन नकल करते हुए 12 जिलों से 65 परीक्षार्थी निष्कासित

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के चौथे दिन शुक्रवार को 12 जिलों में आयोजित दोनों पालियों की परीक्षाओं में 65 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. इनमें सबसे अधिक नालंदा से 17 परीक्षार्थी निष्कासित हुए.

बेगूसराय : शिक्षक की गला दबा कर हत्या, कांवर झील में मिला शव

छौड़ाही़. ओपी क्षेत्र की परोड़ा पंचायत के एक शिक्षक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. शिक्षक का शव शुक्रवार को पंचायत के दक्षिण कांवर झील से बरामद किया गया. शिक्षक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना गांव निवासी शिक्षक रामचंद्र यादव (45 वर्ष) के रूप में की गयी है.

ठनके की चपेट में आने से दो की मौत

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में ठनका की चपेट में आकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गए है जिनका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

बिहार में कांग्रेस और राजद के राह अलग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ तौर पर कह दिया आरजेडी और कांग्रेस का बिहार में गठबंधन अब नहीं रहेगा. सिर्फ केंद्र में राजद और कांग्रेस साथ है. बिहार में दोनों अलग-अलग हैं. बिहार में एमएलसी चुनाव आरजेडी कांग्रेस से अलग लड़ेगी.

तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर लालू यादव बोले

तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि मुर्ख लोग ऐसी अफवाह उड़ाते हैं.

पटना रिमांड होम मामले में राबड़ी देवी का सरकार पर हमला

पटना के गायघाट स्थित रिमांड होम कांड पर अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार को घेरा है. राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि सरकार ही रिमांड होम से लड़कियों की सप्लाई कराती हैं.

पटना में बच्चियों को छत से फेंकने का मामला

जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को पटना के बाजार समिति स्थित आर के कॉलोनी पहुंचे जहां गुरुवार को दो बच्चियों को छत से फेंक दिया गया था. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इलाजरत बच्ची के लिए 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिया. पप्पू यादव ने आश्वत किया है कि बच्ची के इलाज का पूरा खर्च जाप पार्टी उठाएगी.

फुलवारीशरीफ के आनंदमयी कॉलोनी में रेड

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ में छापेमारी की है. फुलवारीशरीफ के आनंदमयी कॉलोनी में रेड मारा गया. यह छापा मोतिहारी के ही रजिस्ट्रार के ठिकाने पर पड़ा है. रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण मूल रुप से गया के रहने वाले हैं. रजिस्ट्रार के अन्य ठिकानों पर एकसाथ रेड हुआ है.

मुन्ना भाई गिरफ्तार

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शेखपुरा के मुरलीधर मुरारका हाईस्कूल परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

मकान का छत गिरने से 8 लोग जख्मी

नालंदा- बारिश की वजह से मकान का छत गिरने से कमरे में सो रहे 8 लोग जख्मी. इलाज के लिए सभी को पीएचसी अस्पताल में कराया गया भर्ती. बिंद थाना इलाके के खानपुर गांव की घटना.

सड़क हादसे में 2 घायल छात्रों की मौत

नालंदा- सड़क हादसे में 2 घायल छात्रों की मौत. ईलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत. नूरसराय के मकनपुर में हुआ था सड़क हादसा. छात्रों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम.

रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी

मोतिहारी- रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी. निगरानी विभाग कर रही छापेमारी. कई कागजातों को किया गया जब्त. कार्यालय को सील कर छापेमारी जारी. मोतिहारी में तैनात रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई.

ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी

नालंदा- ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी. शटर काटकर 25 लाख के जेवरात की चोरी. मौके पर पहुंची पुलिस. जांच में जुटी पावापुरी ओपी थाना इलाके की घटना.

पटना जक्शन के आगे लगी नेहरू की प्रतिमा हटेगी

पटना जक्शन के आगे लगी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा हटायी जायेगी. उस प्रतिमा को बेली रोड अर्थात जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर लगाने की योजना तैयार हुई है. ऐसा पटना मेट्रो के कारण किया जा रहा है.

लापता शिक्षक का शव बरामद

बेगूसराय- लापता शिक्षक का शव बरामद परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप छौराही थाना के कावर झील से हुआ शव बरामद

विशेष दर्जे की मांग हमारा हक है

पटना- JDU नेता नीरज कुमार का बयान. विशेष दर्जे की मांग को लेकर दिया बयान. 'पार्टी ने मांग को लेकर जोर-शोर से काम किया'. 'विशेष दर्जे को लेकर भीख नही मांग रहें है'. 'विशेष दर्जे की मांग हमारा हक है'. 'हमारी मांग पर केंन्द्र सरकार जल्द करे विचार'.

पेड़ से लटका मिला वद्ध का शव

मुजफ्फरपुर. पेड़ से लटका मिला वद्ध का शव. गायघाट के मदमदपुर सुरा गांव की घटना. पंलिस कर रही है जांच.

मजदूर का शव बरामद

बेगूसराय- चिमनी मजदूर का शव बरामद. परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी. तेघड़ा थाना के बरौनी-2 का मामला.

लूट में शामिल छह लोग गिरफ्तार

लखीसराय. फर्जी अधिकारी बनकर लूट मामला. कबैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट में शामिल छह लोग गिरफ्तार. शेखपुरा और पटना से पुलिस ने किया गिरफ्तार. कबैया पुलिस ने 5 लाख रुपये किए बरामद. 1 फरवरी को बालू ठिकेदार के घर की थी लूट.

आज से लगेगी सुई रहित कोरोना वैक्सीन

सुई रहित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची बिहार, आज से तीन सरकारी सेंटरों में लगाई जाएगी जायकोव-डी.

सीवान में अगलगी,आधा दर्जन घर जले

सीवान- झोपड़ी के मकान में लगी आग. आधा दर्जन मकान जलकर राख. रघुनाथपुर थाना के बलवा पंचायत का मामला.

36.86 करोड़ के पुनौरा धाम विकास की योजना मंजूर

पटना. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को बताया कि मां जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास की 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की ‘प्रसाद’ योजना में हाल में शामिल कर लिया गया है.‘स्वदेश दर्शन’ योजना में बिहार के तीर्थांकर परिपथ वैशाली- आरा- पटना- राजगीर- पावापुरी-चंपापुरी के विकास हेतु 37.20 करोड़ की स्वीकृत राशि में से 26.11 करोड़ जारी किया गया है. कांवरिया पथ के लिए 42.52 करोड़, बोधगया में ऑडिटोरियम हेतु 93.22 करोड़, गांधी परिपथ अंतर्गत भितिहरवा-चंद्रहिया-तुरकौलिया के विकास हेतु 44.65 करोड़ में 35.72 करोड़ व मंदार पहाड़ी के विकास हेतु 47.53 करोड़ के विरुद्ध 38.02 करोड़ बिहार को दिया जा चुका है.

तीन आइपीएस अधिकारी जायेंगे हैदराबाद

पटना. बिहार कैडर के तीन आइपीएस अधिकारी हैदराबाद स्थित डॉ एमसीआरएचआरडी संस्थान में जायेंगे फाउंडेशन कोर्स करने. यह कोर्स 29 अप्रैल, 2022 तक होगा. इसमें बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात 2018 बैच के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन तथा 2019 बैच के आइपीएस रक्सौल के एसडीपीओ चंद्र प्रकाश और भागलपुर नगर के सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य शामिल हैं. इसे देखते हुए रक्सौल एसडीपीओ का प्रभार मोतिहारी डीएसपी (मुख्यालय) सतीश सुमन और भागलपुर डीएसपी (मुख्यालय-1) प्रकाश कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

वैशाली में आग से 15 घर राख, एक लड़की की जलकर मौत

हाजीपुर. वैशाली जिले में गुरुवार की रात में आग से 15 घर राख हो गये. इस हादसे में एक लड़की की जलकर मौत होने की सूचना है. यह घटना जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस अग्निकांड में घर में रखे लाखों का सामान बर्बाद हो गया. इस दौरान घर में एक किशोरीी भी जिंदा जलकर मर गई. वहीं मौके पर पहुंच दो दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी थी. स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग भी आग को फैलने से रोकने का कोशिश करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें