लाइव अपडेट
एनसीसी कैडेट अपहरण में केस दर्ज
भागलपुर. विवि थाना क्षेत्र के टीएनबी कॉलेज के समीप पटेल नगर की एनसीसी कैडेट छात्रा 29 मई से ही लापता है. छात्रा के घर वालों ने विवि थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध उनकी बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है. छात्रा बीए पार्ट वन में पढ़ाई करती है और घर से उसके सारे कपड़े और शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी गायब हैं.
जदयू विधायक गोपाल मंडल पर केस दर्ज
भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल एकबार फिर विवाद में है. गोपाल मंडल पर जमीन विवाद को लेकर केस दर्ज किया गया है. विधायक समेत 25-30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध काउंटर केस दर्ज किया गया है.
मंत्री मनसुख मांडविया बेगूसराय पहुंचे
केंद्रीय स्वास्थ्य व रासायनिक उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया बेगूसराय पहुंचे हैं. यहां वो नवनिर्मित फर्टिलाइजर प्लांट का निरीक्षण किये. उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे.
राजद का जातिगत जनगणा की राशि पर सवाल
राजद ने जातिगत जनगणना में राज्य सरकार के द्वारा खर्च किये जाने वाली 50 करोड़ की राशि को लेकर सवाल किये हैं. निशाने पर वो लोग हैं जो सरकारी खर्चे से होने वाली इस खर्च के विरोध में बोल रहे हैं.
भागलपुर डीएम का निरीक्षण
भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन शनिवार को सैंडिस कंपाउंड पहुंचे और शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. डीएम ने शहर की जाम की समस्या पर अपना विचार रखा और बताया कि इस शहर का जाम किन प्रोजेक्ट से सही होगा.
नालंदा का एक वीडियो वायरल
नालंदा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शादी समारोह में हथियार के साथ बार बालाओं के ठुमके लगते दिख रहे हैं. वीडियो बेन प्रखंड के मैजरा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाल -बाल बचे भाजपा विधायक
भागलपुर के बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ईं शैलेंद्र की गाड़ी बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त हो गयी. गाड़ी का चक्का खुल गया. लेकिन इस हादसे में विधायक बाल-बाल बच गये. वो उस समय गाड़ी में ही सवार थे और पटना जा रहे थे.
कटिहार में निगरानी की रेड
कटिहार में वर्तमान रजिस्ट्रार जय कुमार के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी जारी है. पटना, पूर्णिया और कटिहार समेत अन्य ठिकानों पर रेड मारा जा रहा है. आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में रेड मारा गया है.
सहरसा पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सहरसा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, तीन वाहन, 3 किलो गांजा और 10 पुड़िया स्मैक पुलिस ने बरामद किया है.
शेखपुरा में बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत
बिहार के शेखपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिजली तार के संपर्क में आने से किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बंद कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास कर रही है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के भोजडीह की है.
बकाया राशि भुगतान का दिया आदेश
मुजफ्फरपुर. सफाई व पानी के बदले लगने वाला शुल्क एवं ट्रेड लाइसेंस के खिलाफ बुलायी गयी निगम बोर्ड की मीटिंग में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इससे पहले मेयर ई राकेश कुमार पिंटू ने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को एक पत्र लिखा है. इसमें 23 मई को बोर्ड की मीटिंग में लिये गये निर्णय के आलोक में अविलंब सातवां वेतनमान सहित बकाया एरियर राशि की भुगतान का आदेश दिया है. मेयर ने नगर आयुक्त को विभागीय अधिकारियों को पत्र लिख मार्गदर्शन लेने को भी कहा है.
कठिहार के रजिस्ट्रार जय कुमार के ठिकानों पर निगरानी का छापा
कटिहार में वर्तमान रजिस्ट्रार जय कुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है. विजिलेंस की अलग-अलग टीमें उनके 5 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर रही है. विजिलेंस की टीम को लगभग 6 लाख रुपए नगद मिले हैं. इसके अलावा कई बैंक खातों की जानकारी भी हुई है. जमीन से जुड़े कई कागजात जब्त किए गए हैं.
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चे पीकू वार्ड में भर्ती
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में चमकी-बुखार के लक्षण वाले दो बच्चों को भर्ती किया गया है. वहीं एइएस से पीड़ित बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. भर्ती हुए बच्चे जिले के मोतीपुर के बताये गये हैं. पीड़ित बच्चों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. मोतीपुर के चमकी-बुखार के पीड़ित जो बच्चे भर्ती हुए हैं, उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है. जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि एइएस है या नहीं. अभी उनकी हालत में सुधार है. इस साल अब तक एइएस के 46 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.
25 दिसंबर तक शामगढ़ स्टेशन पर रुकेगी अवध एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19037/19038 अवध एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर 28 जून से प्रायोगिक तौर पर दिये गये ठहराव को अब बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया है. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेद्र कुमार ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी है. मालूम हो कि इससे पहले 25 जून तक ही ठहराव को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी.
मोतिहारी के मोस्ट वांटेड को पुलिस ने मझौलिया से उठाया
मुजफ्फरपुर. बिहार एसटीएफ व मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास से लूटपाट के मामले में वाटेंड राजा सोनार को दबोचा गया. उसके पास से कबाड़ लोड ठेला बरामद किया गया. साथ ही कट्टा व मादक पदार्थ बरामद होने की भी चर्चा है.
पटना हाईकोर्ट के 7 नए जजों का शपथ ग्रहण आज
पटना हाईकोर्ट के 7 नए जजों का शपथ ग्रहण आज है. सभी नए जजों को शपथ दोपहर 1 बजे चीफ जस्टिस दिलाएंगे.
बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला
बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. सेंथिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव बनाया गया है. वहीं, संदीप कुमार को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. पंकज कुमार को सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
19 साल बाद मत्स्य अफसरों की नियुक्ति
पटना. मत्स्य निदेशालय में नये 126 मत्स्य प्रसार पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है. वर्ष 2003 के बाद इतनी संख्या में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दी. उन्होंने यह बात बामेती परिसर, फुलवारीशरीफ में आयोजित तीन दिवसीय नवनियुक्त मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में शुक्रवार को कही. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इन नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियमित नियुक्ति से विभागीय योजनाओं को गति मिलेगी.
राज्य निर्वाचन आयोग का समाधान पोर्टल तैयार
पटना. नगरपालिका आम निर्वाचन -2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर समाधान पोर्टल तैयार किया है. कोई भी मतदाता अपने नगरपालिका या वार्ड को लेकर सुझाव, शिकायत या सूचना दे सकता है. आयोग मतदाताओं से प्राप्त शिकायत व सुझावों को समाधान करेगा. राज्य में वार्डों के परिसीमन या मतदाता सूची को लेकर अभी इस प्रकार की शिकायत, सुझाव और सूचना दी जा सकती है.
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम सोमवार को होगा
पटना. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन फिर सोमवार को आयोजित किया जायेगा. कैबिनेट विभाग ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री की सूचना जारी कर दी है. मालूम हो कि इसके पहले मई के दूसरे सप्ताह में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बिजली खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 700 मेगावाट तक पहुंचा पटना का लोड
पटना शहर के पारा के 40 डिग्री के पास पहुंचने के साथ ही पेसू का लोड भी अपने पीक पर पहुंच चुका है. शुक्रवार की दोपहर चार बजे यह अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 700 मेगावाट पर पहुंच गया. इससे पहले 692 मेगावाट का अधिकतम लोड रहा था जो दो वर्ष पहले गर्मी के मौसम में ही रिकॉर्ड किया गया था. इसी के साथ केबल जलने की घटनाएं भी बढ़ गयी है.
कल राजद जारी करेगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड
पटना. पांच जून संपूर्ण क्रांति दिवस पर राजद राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगा. इसकी तैयारियां जोरों पर है. रिपोर्ट कार्ड बनाने राजद के विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है. यह रिपोर्ट कार्ड ज्ञान भवन के सभागार में आयोजित महागठबंधन के सम्मेलन में जारी किया जायेगा. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भी भाग लेने की पूरी संभावना है.
ग्राहक बन कर आए चार अपराधी और लूट ले गए आठ किलो सोना
पटना के गर्दनीबाग की अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के सामने भागवत कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित आइआइएफएल गोल्ड फाइनेंस में अपराधियों ने आसान तरीके से आठ किलो साेना लूट लिया और फरार होने में सफल रहे. जिस समय यह घटना हुई उस समय कार्यालय के अंदर मैनेजर धीरज कुमार, स्टाफ नवनीत कुमार व अन्य दो अपने काम में व्यस्त थे.