19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने सीवान में कपड़ा व्यवसाई को मारी गोली

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने सीवान में कपड़ा व्यवसाई को मारी गोली

Siwan के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार के उमेश टॉकीज के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई को अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल व्यवसाई का नाम मनोज प्रसाद गुप्ता है जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के मनपूरा निवासी हरिचरण शाह का पुत्र है.

आईपीएस अधिकारी आदित्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी

आईपीएस अधिकारी आदित्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है. इसके साथ ही, उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. इओयू द्वारा टीम का गठन किया गया है.

मधुबनी में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर

मधुबनी में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर. इस हादसे में दो की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं. घटना कमलावारी के जयनगर थाना क्षेत्र में हुई है.

सहरसा में उग्रतारा महोत्सव का तेजस्वी यादव ने किया शुभारंभ

सहरसा में उग्रतारा महोत्सव का आगाज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया शुभारंभ. तीन दिनों तक चलेगा सांस्कृतिक महोत्सव.

रोहतास में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की करा दी हत्या

रोहतास में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या करा दी. महिला ने केवल 22 हजार में हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया है.

मधुबनी में नकली नोट सहित युवक गिरफ्तार, 5 हजार का नकली नोट बरामद

मधुबनी में नकली नोट के साथ एक युवक को रुद्रपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पांच हजार का नकली नोट बरामद किया गया है.

फरार आईपीएस आदित्य की गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम

आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. इओयू द्वारा टीम का गठन किया गया है.

नालंदा के प्रेमी युगल ने पटना में जहर खाकर की खुदकुशी

नालंदा के प्रेमी युगल ने पटना में जहर खाकर खुदकुशी की है. दोनों ने फतुहा के त्रिवेणी संगम के पास जहर खाया. हालांकि, थोड़ी देर बाद लोगों की उनपर नजर पड़ गयी. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल पहुंचा गया. जहां महिला की मौत हो गयी.

मुंगेर में आपस रंजिश में दो पक्षों में भिड़ंत, मारपीट की घटना में 6 लोग जख्मी

मुंगेर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी है. मारपीट की घटना में करीब 6 लोग जख्मी हो गयी है. धरहरा थाना क्षेत्र के अमाड़ी गांव का मामला.

पटना में मिला 20 वर्ष के लड़के का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

पटना में मिला 20 वर्ष के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

शेखपुरा में 9 बंधुआ मजदूर और उनके 43 आश्रित रिहा

शेखपुरा में 9 बंधुआ मजदूर और उनके 43 आश्रित रिहा. किसान के पास 9 साल से बंधुआ मजदूरी कर रहे थे सभी.

आत्महत्या की कोशिश

दरभंगा -बहेड़ा थाना में क्यूआरटी टीम में तैनात अरुण प्रसाद ने अपना गला काटकर की आत्महत्या की कोशिश. जख्मी हालत में DMCH में करवाया गया भर्ती. बेनीपुर SDPO कुमार सुमित ने घटना की पुष्टि. आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं.

आनंद मोहन आये जेल से बाहर

कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन पैरोल पर आज जेल से बाहर आ गये हैं. वो पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे. पेरौल पर जेल से बाहर आने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पढ़ी गीता की पंक्तियां "जो हुआ अच्छा हुआ,जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है और जो होगा वो भी अच्छा होगा"

मोहन गुप्ता के खिलाफ रिट याचिका पर अब 7 नवंबर को होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में बिहार विधानसभा उपचुनाव में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध दायर रिट याचिका पर अब सुनवाई 7 नवंबर 2022 को दोपहर 2.15 बजे सुनवाई की जाएगी. स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह द्वारा दायर रिट याचिका पर जस्टिस मोहित कुमार शाह करेंगे.

शराब के नशे में धुत्त खगड़िया PHC प्रभारी गिरफ्तार

खगड़िया. शराब के नशे में धुत्त PHC प्रभारी गिरफ्तार. बगहा में शराब की बड़ी खेप बरामद. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

सीतामढ़ी के सुरसंड में दो पक्षों में जमकर मारपीट

सीतामढ़ी के सुरसंड में दो पक्षों में जमकर मारपीट. जमकर चले लाठी डंडे. 12 से ज्यादा लोग जख्मी. जानिए क्यों जान लेने पर उतारू हुए लोग.

JDU की ‘सद्भावना बचाओ, देश बचाओ यात्रा’ आज से

पटना- JDU की ‘सद्भावना बचाओ, देश बचाओ यात्रा’ आज से. निकली जदयू नेताओं की टोली. आज से पश्चिमी चंपारण से होगा आगाज. 5 को पूर्वी चंपारण, 6 को सीतामढ़ी में यात्रा 7 नवंबर को मधुबनी में यात्रा का होगा दूसरा चरण.

पटना में मिले डेंगू के 116 नये मरीज

पटना जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में डेंगू के 116 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक एनएमसीएच में 40, पीएमसीएच में 24 और आइजीआइएमएस में 10 नये मरीज पाये गये. इसके अलावा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में हुई जांच में 87 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गयी. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 5616 तक पहुंच गया है. इसमें कई सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती हैं. सिविल सर्जन डॉ केके राय का कहना है कि जिन इलाकों से डेंगू मरीज मिले हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी में नहीं चलेंगी प्राइवेट नावें

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में निजी नावों का परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है. सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने इसका आदेश जारी किया है. कर दिया है. आदेश में कहा गया है श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विधि- व्यवस्था की महत्ता को देखते हुए गंगा नदी में कार्तिक पूर्णीमा के अवसर पर निजी बोट या नावों का परिचालन बंद किया जाना आवश्यक है. यह आदेश सात नवंबर की सुबह नौ बजे से आठ नवंबर की शाम छह बजे तक लागू रहेगा.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ममेरे भाई पर हुआ जानलेवा हमला

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ममेरे भाई के ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. तेजस्वी यादव के मामा सुभाष यादव के बेटे रणधीर यादव के ऊपर पटना में अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना में रणधीर यादव बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. रणधीर पटना में एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें