लाइव अपडेट
मुंगेर में RJD नगर अध्यक्ष के चुनाव में जमकर चले लाठी-डंडे
मुंगेर के जमालपुर में RJD नगर अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान पार्टी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दरअसल, एक प्रत्याशी के विजयी घोषित किये जाने के बाद दूसरे प्रत्याशी गुट के लोगों लाठी-डंडे लेकर टूटे पड़े.
पटना में गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, 4 लापता
पटना से सटे दानापुर में गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई. इस हादसे में स्थानीय लोगों ने 10 से ज्यादा लोगों को बचा लिया. जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है.
नालंदा में शराब के नशे में धुत 63 गिरफ्तार
नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब के नशे में धुत 63 लोगों को पकड़ा है. जबकि 27 लोगों को पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उप्ताद विभाग ने यह कार्रवाई है.
खगड़िया में बेटे ने गला रेतकर पिता और बहन की हत्या
खगड़िया में कलियुगी बेटे ने गला रेतकर पिता और बहन की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी बेटा मौका से फरार हो गया. घटना टाउन थाना क्षेत्र के मथुरापुर की है.
मधुबनी में बेकाबू वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत
मधुबनी में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना झंझारपुर के अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के NH-57 पर हुई है.
बेगूसराय से युवक का सिरकटा शव बरामद
बेगूसराय से युवक का सिरकटा शव बरामद किया गया है. 14 अगस्त से युवक लापता था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नालंदा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटवन को लेकर शुरू हुआ विवाद जान लेने के बाद खत्म हुआ. विवाद के दौरान एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. मारपीट के दौरान बचाने आये चार परिजनों को भी पीटा है.
पटना में लगे पोस्टर पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान
पटना में लगे पोस्टर पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हमने जो काम किया है, उसको दिखा रहे हैं. पोस्टर में जुमलेबाजी नहीं है. यह पोस्टर नीतीश कुमार को केंद्र में जाने का इशारा कर रहा है. JDU की बैठक का आज आखिरी दिन है. सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करेंगे. कल सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जायेंगे.
सहायक के आवेदन की तिथि आठ तक बढ़ी
पटना. एएनएम, एक्सरे टेक्नीशियन, इसीजी टेक्नीशियन और शल्यकक्ष सहायक के लिए आवेदन की तिथि 8 सितंबर बढ़ा दी गयी है. पहले यह एक सितंबर तक थी. इन तीनों पदों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र एक सितंबर से पहले निर्गत होने पर ही मान्य होंगे. कार्यानुभव व आरक्षण प्रमाणपत्र अंतिम तिथि आठ सितंबर तक निर्गत होने पर भी मान्य होंगे.
आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की बैठक
पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक होगी. JDU अब सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
ममेरे भाई की हत्या में नवीनगर विधायक समेत छह लोग बरी
औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में एडीजे तीन सह स्पेशल एमपी- एमएलए कोर्ट अशोक राज ने हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह समेत छह अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दे दिया. अभियुक्तों में विधायक के अलावा राहुल शर्मा, सिकंदर कुमार, पंकज मौआर, पिंटू शर्मा और पप्पू मौआर शामिल हैं. इन सभी को न्यायालय द्वारा साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया है.
स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर तक आवेदन
पटना. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक ) को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा योजना 2022- 23 को लेकर पत्र लिखा है. इसमें योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर आवेदन करने तथा पदाधिकारियों द्वारा उनका सत्यापन करने आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये हैं. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर तक पोर्टल पर आवेदन लिये जायेंगे. 16 अक्तूबर तक पहले तथा 31 अक्तूबर तक दूसरे चरण का सत्यापन कर लिया जायेगा.