11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में अपहरण की गयी छात्रा का तालाब में मिला शव, बिहार में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार का मौसम 

बिहार में फरवरी के महीने में मौसम ने पिछले सात सालों का रिकार्ड तोड़ा है.अगले 48 घंटे में सूबे का तापमान अभी और कम होने के आसार हैं. हल्की बारिश की भी संभावना है.

लग्जरी कार में सवार पांच स्पिरिट माफिया गिरफ्तार, हथियार बरामद

मुजफ्फरपुर: सरैया थाना क्षेत्र के एनएच-722 स्थित मनिकपुर चौक से लग्जरी कार में सवार पांच स्पिरिट माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. जब्त कार की तलाशी लेने पर 40 लीटर स्पिरिट, पांच किलो गांजा, पांच मोबाइल, एक कार्टन विदेशी शराब और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है.

गोपालगंज में अगवा की गयी छात्रा का मिला शव

पिछले दिनों गोपालगंज में जिस छात्रा को कोचिंग जाने के क्रम में अगवा किया गया था. आज शनिवार को उसका शव एक तालाब से बरामद किया गया है. छात्रा के गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ है. वहीं चेहरे को तेजाब से जलाने की आशंका जतायी जा रही है.

पत्नी का अपहरण होने पर पति ने आत्मदाह का किया प्रयास

मुजफ्फरपुर में पत्नी का अपहरण होने और उसकी बरामदगी नहीं होने से क्षुब्ध पति ने गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया.धरमुहा गांव के विपिन सहनी ने कलेक्ट्रेट गेट पर केरोसिन छिड़क अपने शरीर मे आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बचा लिया.

दहेज में दिल्ली में फ्लैट नहीं मिला, तो पत्नी को किया बेघर

गोपालगंज. दहेज लोभी पति ने दहेज में दिल्ली में फ्लैट नहीं मिला, तो पत्नी को तीन बेटियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मांझा थाना क्षेत्र की निवासी साजिया की शादी 10 वर्ष पूर्व सीवान जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के पियाऊ गांव के मुजीब उर रहमान के साथ हुई थी.

भागलपुर में जमीन देखने गए युवक की हत्या

भागलपुर के बायपास क्षेत्र में जमीन देखने गये एक युवक की हत्या कर दी गयी जबकि एक अन्य युवक को जख्मी कर दिया गया.

बिहार में आपदा प्रबंधन की बैठक आज टली

बिहार में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आज टाल दी गयी है. यह बैठक अब कल होगी जिसमें प्रदेश में कोविड गाइडलाइन्स को लेकर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि सूबे में 6 फरवरी तक के लिए पाबंदी पहले से लागू है.

शराब मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई

वैशाली और छपरा में पुलिस ने शराब मामले में ताबतोड़ कार्रवाई की है. वैशाली में ड्रोन की मदद से शराब के ठिकानों पर दबिश डाला गया.

पटना में दो ट्रकों की भीषण टक्कर

बिहटा-पटना-आरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी. बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के क्रम में दो ट्रकों की टक्कर हुई जिसमें एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी. वहीं एक ट्रक का कंडक्टर गंभीर रुप से जख्मी है. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.

मुजफ्फरपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बिद्धिपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प की सूचना है. इस घटना में दो लोगों के गंभीर रुप से जख्मी होने की सूचना है. दोनों का इलाज SKMCH में चल रहा है.

यूपी चुनाव को लेकर गोपालगंज में अलर्ट

गोपालगंज में यूपी चुनाव को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिले को अलर्ट पर रखा गया है.

खगड़िया में आपसी विवाद में घर में चली गोली

खगड़िया में आपसी विवाद में एक घर में गोलीबारी की घटना घटी. छोटे भाइ ने अपने बड़े भाई की पिटाई की दी और भाभी को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

बेलागंज के राजस्व कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश

गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन ने 200 लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निबटारे को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का कड़ा निर्देश दिया. इस दौरान बेलागंज अंचल की सिलौंजा पंचायत इलाके के रहनेवाले जगदीश यादव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी मालती कुमारी द्वारा दाखिल खारिज प्रतिवेदन में मृत घोषित कर दिया. इसे लेकर कई बार अंचल कार्यालय में जाने के पश्चात भी दाखिल खारिज में सुधार नहीं किया गया.

आज भी बारिश की आशंका, बढ़ी सर्दी

बिहार में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. शनिवार की सुबह भी छिटपुट बारिश हुई. बारिश के बाद सर्दी इतनी बढ़ गयी कि कनकनी काफी महसूस की गयी. आसमान में बदली छायी रही, दिन में भी धूप खिली पर उसमें गर्माहट नहीं थी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शनिवार को सरस्वती पूजा के दिन भी आसमान में बदली छाये रहने के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद कुहासे की वजह कनकनी और बढ़ेगी.

कब्रिस्तान और तालाब किनारे पानी में मिला शराब का जखीरा

दरभंगा में शराब माफिया पुलिस की नजरों से बचने के लिए तरह तरह के जुगाड़ लगा शराब के अवैध कारोबार कर मोटी कमाई में लगे है. ताजा मामला दरभंगा के गंगासागर तालाब के निकट का है, जहां शराब कारोबारी नेपाली देशी शराब की एक बड़ी खेप को कब्रिस्तान में छुपा कर धीरे धीरे खपाने की तैयारी थी. पुलिस ने कब्रिस्तान और गंगासागर तालाब के अंदर से कई बोरे शराब बरामद किया है.

बिजली कंपनी के 20 जेई का एक हफ्ते का वेतन रुका

पटना. लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में विफल रहने वाले नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 20 जूनियर इंजीनियरों के एक हफ्ते का वेतन स्थगित कर दिया गया है. कंपनी के एमडी मुकुल कुमार गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, इसलिए राजस्व संग्रहण में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी. मालूम हो कि कंपनी ने जनवरी में 459 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया, जबकि फरवरी में 763 करोड़ रुपये राजस्व संग्रहण का लक्ष्य है.

विधानसभा में हुई मां सरस्वती की आराधना

आज बसंत पंचमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी पटना स्थित बिहार विधानसभा में भी मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. वहीं उन्होंने कहा कि आज हम सभी मां की अराधना करते हैं और बुद्धि विद्या मांगते हैं. मां के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ते रहते हैं.

झाड़ी में फेंका मिला दो दिन का नवजात

मसौढ़ी. सोनकुकरा मोहल्ला स्थित एक खेत में शुक्रवार की दोपहर झाड़ी में फेंका हुआ दो दिन का एक नवजात बच्चा मिला . बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उसे उठाकर मुहल्ले में लाया. नवजात को देखने वालों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी.इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ महिला उसे अपनाने का प्रस्ताव दिया. पुलिस के आदेश पर मुहल्ले वाले नवजात को लेकर थाना पहुंच गये.

छात्राओं से फीस लेने के विरोध में हंगामा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं से फीस लेने पर जम कर हंगामा व प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने बीएन कॉलेज से पैदल मार्च करते हुए कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य समृद्धि सिंह राठौर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी वर्ग की छात्राओं एवं एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की गयी थी, लेकिन यह घोषणा महज एक झूठी घोषणा ही बनकर रह गयी.

एनएमसी तय करेगा निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस

पटना. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) अब देश के निजी मेडिकल कॉलेजों का फीस तय करेगा. इसके साथ ही फीस पर नजर भी रखेगा. एनएमसी ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी किया है. इस कमेटी में फीस निर्धारण को लेकर बिहार से एक विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सीए आशीष रोहतगी को रखा गया था. अब उनकी अनुशंसा को एनएमसी ने स्वीकार करते हुए फीस निर्धारण का नया गाइडलाइन जारी किया है. इसके तहत अब देश के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों पर फीस का निर्धारण व वसूली के लिए निर्धारण एनएमसी के गाइडलाइन के तहत होगा.

रिटायर्ड दारोगा का बेटा कर रहा था शराब पीकर हंगामा

पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी स्थित रात्रि गश्ती के दौरान शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा है. वहीं दो अन्य आरोपितों में एक 2009 बैच के इंस्पेक्टर का भाई और दूसरा जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का भाई भी है. पुलिस तीनों के परिवार के बारे में पता कर रही है. गिरफ्तार आरोपितों में रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा सुनील कुमार सिंह, परसाबाजार का अमित कुमार कोषाध्यक्ष का भाई और बेगुसराय का अभिषेक कुमार इंस्पेक्टर का भाई शामिल है.

पुलिस पर हमले रोकने के लिए क्यूआरटी बनेगा

पुलिस पर लगातार हो रहे हमले को रोकने के लिए क्यूआरटी के गठन की तैयारी शुरू हो गयी है. एसएसपी खुद तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों की तलाश में जुट गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्यूआरटी में 94 बैच के 11 तेजतर्रार थानाध्यक्षों को शामिल किया जा सकता है. इस टीम में वैसे पुलिस ऑफिसर्स को प्राथमिकता दी जा रही है, जो तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं और उनका सोर्स ऑफ इन्फॉर्मेशन भी तगड़ा है.

पटना में 2500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती, फ्लैग मार्च

सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस सतर्क है. सुरक्षा को लेकर पटना जिले में थाना पुलिस के अलावे 2500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस टीम हर चौक-चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों पर तैनात कर दी गयी है. खास कर उन इलाकों में विशेष रूप से तैनाती की गयी हैं, जहां छात्रावास, स्कूल व कॉलेज हैं. . इसके अलावे क्यूआरटी, वज्र वाहन व अग्निशमन दल को कई प्वाइंट पर तैनात किया गया है. यह पूरी व्यवस्था सरस्वती पूजा से लेकर विसर्जन तक बनी रहेगी.

छपरा-पटना फोरलेन पर भारी वाहन बंद

सारण. एनजीटी के निर्देश पर डीएम राजेश मीणा ने पटना-छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में सुगमता के कारण पटना-सीवान एनएच 85 से वाहन जायेंगे. पटना से दरियापुर-परसा, शीतलपुर होकर सीवान जायेंगे.

गया में मारपीट के मामले में सात पर केस दर्ज

गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के रहने वाले नवल किशोर यादव के बेटे अमित कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर बुधवार को मगध मेडिकल अस्पताल से आये फर्द बयान के आधार पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

वोटर आइडी कार्ड अब घर पर पहुंचायेंगे पोस्टमैन

पटना. इस माह के अंत से नये मतदाताओं को अब वोटर आइडी लेने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) या सरकारी कार्यालयों को चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि अब मतदाताओं के घर वोटर आइडी कार्ड पहुंच जायेगा. इसको लेकर डाक विभाग (बिहार सर्किल) और मुख्य निर्वाचन आयोग के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. समझौता पत्र पर अगले सप्ताह हस्ताक्षर हो जायेंगे. सूत्रों के अनुसार इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. इसका खर्च मुख्य निर्वाचन आयोग उठायेगा. अधिकारियों की मानें, तो यह सेवा शुरू करने वाला बिहार पहला राज्य होगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत पटना जिले से होगी. इसके बाद अन्य जिलों में यह सेवा शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें