लाइव अपडेट
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा, 7वें चरण की बहाली की मांग को लेकर बवाल, राजधानी के जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन, पुलिस ने चटकाई लाठियां, कई शिक्षक अभ्यर्थी जख्मी
नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का STF ने किया उद्भेदन
नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का STF ने उद्भेदन किया है. यहां से STF ने हथियार सहित 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, गोसाई बीघा गांव में पुलिस ने की कार्रवाई
गिरफ्तार डीएसपी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी
पटना. बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. पटना कटिहार और अररिया में ईओयू की टीम कार्रवाई कर रही है. ईओयू ने आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया है.
दानापुर में नाव पर विस्फोट, चार लोगों की दर्दनाक मौत
बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. दानापुर के पास मनेर में सिलेंडर विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गयी है. मनेर का गंगा घाट पर अवैध बालू से लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट हो गया है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है.
छपरा में अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत
छपरा में जहरीली शराब के चलते पिछले पांच दिनों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. डीएम ने भी प्रारंभिक जांच में शराब पीने से मौत होने की आशंका जतायी है. 20 अन्य लोग भी शराब पीने के बाद बीमार पड़े है, इनमें से 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.
फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में शिक्षक बर्खास्त
छपरा के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय यदुरामपुर के एक शिक्षक को फर्जी प्रमाण पत्र होने की वजह से बर्खास्त कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तिचक गांव निवासी रामायण राय के पुत्र शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. लेकिन इनका इंटर का प्रमाण पत्र जांच में फर्जी निकल गया.
एक हजार से अधिक लोगों पर हुई धारा 107 की कार्रवाई
बगहा. न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी बगहा ने आगामी होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर बगहा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1000 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि लौकरिया, बथवरिया, चौतरवा, धनहा, भैरोगंज, बगहा, भितहा, ठकराहा, रामनगर, गोबरहिया दोन, गोबर्धना, नौरंगिया, पटखौली ओपी, सेमरा, चिउटाहा, वाल्मीकिनगर, पिपरासी, नदी थाना आदि में धारा 107 में लगभग 1000 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 1.6 अरब रुपये जारी
पटना. बिहार राज्य के 38 जिलों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के कक्षा नौ और 10 वीं तक के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 1.6 अरब रुपये स्वीकृत किये हैं. यह राशि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जारी की गयी है. स्वीकृत की गयी इस राशि में से अनुसूचित जन जाति वर्ग की छात्र-छात्राओं के लिए 91.97 करोड़ रुपये जारी कर कर दिये हैं. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 14.19 करोड़ रुपये जारी किये हैं.
कंसल्टेंसी एजेंसी संचालक के खाते से 1.44 लाख निकाले
पटना . साइबर बदमाशों ने कंसल्टेंसी एजेंसी संचालक व हनुमाननगर एमआइजी निवासी शशि कुमार श्रीवास्तव के खाते से 1.44 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उनका खाता एसबीआइ में है और उनके पास एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड भी था.
पटना में मिले 53 नये कोरोना संक्रमित
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 212 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 53 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि मरीज ने कोराना को मात दी है. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर राज्य में 1022 और पटना में 439 रह गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख छह हजार 192 सैंपलों की जांच की गयी. पटना के अलावा सुपौल में 27, भागलपुर में 12, अररिया व अरवल में 11-11, गया में 10, सारण में आठ, खगड़िया व मुंगेर में सात-सात, मधुबनी में छह नये कोरोना संक्रमित मिले है. इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित पाये गये है.