16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : मधुबनी में कार के चपेट में आने से मासूम की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

श्रम विभाग ने तय की न्यूनतम मजदूरी

पटना श्रम विभाग ने असंगठित श्रमिकों के लिए तय की न्यूनतम मजदूरी. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने बताया की न्यूनतम दैनिक मजदूरी 366 रुपये तय की गई है.

किशनगंज में जमीन धंसने से टूटी सड़क

किशनगंज के कोचाधामन में बिगड़े मौसम के बीच अचानक जमीन धंस गयी जिससे सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लंबी दूरी तक सड़क बिस्किट की तरह टूट गयी. डिगबोई-कानपुर गैस पाईप लाइन पार कराने के लिए यहां खोदा गया था.

पटना वेटनरी कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

पटना वेटनरी कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. जूनियर डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. ये सभी डॉक्टर वेटनरी कॉलेज के परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

जनता दरबार कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने लोगों की सुन रहे शिकायत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंचे है. जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री संवाद के पास स्थित नए हॉल में किया गया है. सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री जनता के दरबार में मौजूद है और कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी शिकायतों पर जन सुनवाई कर रहे हैं.

समस्तीपुर में पीड़िता के घर पहुंचे मंत्री नित्यानंद राय

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर की मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड चार में रविवार को अहले सुबह एक ही परिवार के सभी पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में मनोज झा (42 वर्ष), उनकी मां सीता देवी (65 वर्ष), पत्नी सुंदरमणि देवी (38 वर्ष), पुत्र सत्यम (10 वर्ष) और शिवम (7 वर्ष) शामिल हैं. घटना का कारण आर्थिक तंगी व कर्ज का बोझ बताया जाता है. समस्तीपुर में पीड़िता के घर पहुंचे मंत्री नित्यानंद राय ने मामले की जांच की बात. उन्होंने ने कहा कि हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच होगी.

डीजे वाली गाड़ी की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची की गयी जान

आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादावेन गांव में बरात के परिछावन के समय डीजे (बाजा) वाली गाड़ी से कुचल कर आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में पसर गया. बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची गजराजगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने डीजे वाली गाड़ी पिकअप वैन को जब्त कर लिया.

वैशाली में निरीक्षण करने के दौरान BDO पर हमला

वैशाली में निरीक्षण करने के दौरान BDO पर हमला होने की सूचना है. BDO पीएम आवास योजना की जांच करने गए थे. BDO और आवास सहायक के साथ मारपीट की गयी है. एक दर्जन से अधिक लोगों पर वैशाली थाना में मामला दर्ज है.

पटना में मुख्यमंत्री का जनता दरबार आज

पटना में मुख्यमंत्री का जनता दरबार आज है. इस दौरान सामान्य प्रशासन, गृह कारा विभाग से संबंधित शिकायत भूमि सुधार, मद्य निषेध निगरानी विभाग की शिकायत दर्ज की जाएगी.

सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत

गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक होम गार्ड जवान को ट्रक ने टक्कर जोरदार टक्कर मार दी है. गंभीर रूप से घायल चौकीदार को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान मौत हो गयी है. पुलिस ने ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार किया है. यह कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट के पास की घटना है.

औरंगाबाद के दाउदनगर में धू-धू कर जला कंटेनर 

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर के चावल बाजार में एक बड़ा कंटेनर बिजली तार की चपेट में आने के कारण धू-धू कर जलने लगा. घटना सोमवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास के बताई जा रही है. कंटेनर चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ,कंटेनर में कार्टन लोड था , जिसे कंटेनर लेकर गया से कानपुर जा रहा था. लोगों का कहना है कि एक तो बड़ा कंटेनर उसमें कार्टन भरा हुआ था. बाजार में प्रवेश करते ही चावल बाजार में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में कंटेनर आ गया और देखते-देखते उसमें आग लग गयी.

आपसी विवाद में मारपीट, हवाई फायरिंग

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में भागकर चक गांव में आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया, जिसे नालंदा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ित पक्ष के एक चचेरे भाई की दुकान में घुस कर मारपीट करने वालों ने लूटपाट की. गांव वालों का कहना है कि मारपीट लूटपाट के दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग की गयी जिससे गांव में अफरातफरी का आलम हो गया.

बिजली के तार से बस में लगा करेंट, तीन बच्चे गंभीर

गया जिले के टनकुपपा प्रखंड स्थित चोवार गांव के पास रविवार की देर शाम हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रविवार को मतासो के निजी कोचिंग संस्थान द्वारा नालंदा भ्रमण के लिए बच्चों को बस से ले जाया गया था. भ्रमण के बाद वापस लौटने के दौरान बस चोवार के पास में 11 केवी तार की चपेट में आ गया. बस की छत पर सवार रहे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.

पीयू में गेस्ट फैकल्टी का साक्षात्कार आज से

पटना विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी का साक्षात्कार सोमवार से होगा. सभी अभ्यर्थियों का पेपर वेरिफिकेशन हो गया है. सभी की सूची भी वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है, जिनको साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. कुलपति की अध्यक्षता में गठित पैनल के द्वारा संबंधित विषय के विशेषज्ञों के द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा. जल्द ही निर्धारित सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी वेबसाइट पर जारी की जायेगी. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि नये सत्र शुरू होने तक सभी विवि में नये गेस्ट फैकल्टी ज्वाइन कर लेंगे.

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला फिसली, प्लेटफॉर्म के बीच में फंसी

मुजफ्फरपुर. सुगौली रेलवे स्टेशन से चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच वाली खाली जगह में फंस गयी. वह चलती ट्रेन के साथ घिसटने लगी. अचानक प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल रितेश प्रसाद वर्मा की नजर यात्री पर पड़ी और वह उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. यात्री को बचाने के लिए कॉन्स्टेबल ने अपनी जान की बाजी लगा दी. कॉन्स्टेबल ने ट्रेन के पीछे काफी दूर तक दौड़कर चलती ट्रेन में फंसी महिला को बाहर निकाल लिया. जिसके बाद आरपीएफ प्रभारी शशिभूषण सिंह की मदद से महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें