26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: पटना में रिसेप्शनिस्ट ने की आत्महत्या, दानापुर में उपसरपंच के पुत्र को लगी गोली

Bihar Breaking News LIVE: जदयू के प्रदेश सचिव कमाल परवेज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के बीच वस्त्र व खाने पीने की सामग्री का वितरण किया गया. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पटना में रिसेप्शनिस्ट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके के नेहरूनग रिसेप्शनिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतिक तान्या शर्मा लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं. घटनास्थल पर पहुँच कर पुलिस जांच कर रह है.

चुनावी रंजिश को लेकर उपसरपंच के पुत्र को गोली मार किया जख्मी

दानापुर. चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार की रात शाहपुर थाने के पतलापुर पंचायत की उपसरपंच मुन्नी देवी के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार उर्फ करण को सीने में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. परिजनों ने जख्मी रूपेश को इलाज के लिए सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में जख्मी रूपेश के पिता जय प्रकाश सिंह उर्फ जुदागी सिंह ने स्थानीय थाने में उदय, राहुल, अब्दुल सत्तार, सुरेश सिंह, बबलू सिंह, भुनेश्वर सिंह, हिमांशु कुमार, पंकज सिंह व शैलेस सिंह के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है.

वृद्धाश्रम में बांटी सामग्री

पटना सिटी. जदयू के प्रदेश सचिव कमाल परवेज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के बीच वस्त्र व खाने पीने की सामग्री का वितरण किया गया. संचालन जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया. प्रदेश सचिव के पिता मो जलालउद्दीन की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में आफताब गुड्डू, राजमणि पंडित, धर्मेन्द्र कुमार, राजा, अमन कुशवाहा, मनोज मेहता, पप्पू मेहता, रामप्रवेश पटेल, मो बिल्ला, संजय कुमार, कृष्णा पटेल, मुख्तार व रवि गुप्ता आदि शामिल थे.

आरा में सेंट्रिंग मिस्त्री को सीने में मारी गोली

आरा में सेंट्रिंग मिस्त्री को सीने में अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली. घायल मिस्त्री आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

मैनाटांड़ : पुलिस अंचल क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी लालपरी देवी पति कुशहर महतो एवं हीरामुनी कुमारी हैं. वही भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा ताजपुर गांव में मारपीट में तरुण महतो घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ ने जारी है. वही मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

सीयूइटी में शामिल होने के लिए अब 22 तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-2022) में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. सीयूइटी 2022 में शामिल होने के लिए cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 22 मई शाम पांच बजे तक भर सकते हैं.

गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या किन कारणों से हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. यह घटना गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल की है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

GNM छात्रों का प्रदर्शन, वैशाली में शिफ्ट कराने पर जताया विरोध

पीएमसीएच में जीएनएम कॉलेज को वैशाली के राजापाकड़ में शिफ्ट करने को लेकर बुधवार को हुए विवाद के बाद दो नर्सों को तबादला कर दिया गया है. दोनों एक ग्रेड नर्स है और पीएमसीएच में कार्यरत है. इनमें एक जीएनएम स्कूल की सीनियर टीचर हैं, दूसरी वार्ड में कार्यरत हैं. GNM छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

30 पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

पटना. गर्दनीबाग पुलिस ने 30 पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के राजपुताना गली का रहने वाला अंकित कुमार है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके पास से स्मैक बरामद की है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि अंकित कुमार पहले भी इसी थाना क्षेत्र से स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है कि स्मैक लाया कहां से है.

 दो अफसरों के ठिकानों पर EOU की छापेमारी

पटना. बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU की टीम ने छापेमारी कर रही है. वहीं, सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकाने पर भी छापेमारी कार्रवाई जारी है. सहरसा और मुजफ्फरपुर के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. इनपर आय से 1.59 करोड़ अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल शुरू एक फर्जी परीक्षार्थी धराया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 गुरुवार से शुरू हो गयी. राज्य के 114 केंद्रों पर 57,817 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में गणित की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक हुई. वहीं, दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा हुई. बेगूसराय से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक फर्जी परीक्षार्थी धराया.

फुलवारी में दो गुटों में मारपीट, एक गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के सैयदाना मोहल्ले में दो पड़ोसियों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से पत्थर और लाठी-डंडे चले. इस मारपीट के दौरान फरहान हाशमी का सिर फुट गया. इस मामले में मोहम्मद काशिफ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. मारपीट करने वाले दोनों पक्ष रिश्तेदार बताये जाते हैं.

दीघा में घरेलू विवाद से तंग आकर युवक ने दी जान

पटना. दीघा थाना क्षेत्र के बांसकोठी स्थित अल्पना सिनेमा के बगल वाली गली में घरेलू विवाद में 35 साल के युवक ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. मृतक गुड्डू पासवान मजदूरी कर घर चलाता था. वहीं इस मामले में पत्नी मीरा देवी ने अपनी दोनों ननद व ननदोई पर आत्महत्या को लेकर उकसाने का केस दर्ज कराया है.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह पार्टी से हटाये गये

पटना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्रवाई की गयी है. उन पर कई महीनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगा है. उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव सहित अन्य जिम्मेदारियों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने गुरुवार को दी.

शिक्षकों के वेतन सत्यापन पोर्टल का शुभारंभ आज

पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी छह अप्रैल को विश्वविद्यालय और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन सत्यापन के लिए बनाये गये पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ समारोह जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के सभागार में किया जायेगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली

पटना. बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली पहुंच गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री भी दिल्ली गई हुई हैं. लालू प्रसाद दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी बेटी सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर रह रहे हैं.

शौचालय की टंकी में दम घुटने से मकान मालिक व मजदूर की मौत

पूर्णिया. शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा स्थित इस्लामनगर मुहल्ले में गुरुवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से मकान मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दोनों को बचाने में तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय नेवालाल चौक का मजदूर रमेश यादव एवं मकान मालिक मोहम्मद सलीम अंसारी की मौत हुई है.

ट्रेन में महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी करनेवाला गिरफ्तार

सारण. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में अपने को रेल पुलिस बता कर महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. इस दौरान सोनपुर थाना क्षेत्र की नजरमीरा पंचायत के राहर दियारा का पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंटू कुमार यादव ने वायरलेस शाखा, पटना में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी का पीछा करते हुए रेल पुलिस बन कर बैग चेक करने की बात कही. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि इस बात की सूचना रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी को दी. आनन-फानन में शातिर को आरपीएफ के जवानों ने दबोच लिया. ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी थी.

युवक ने किन्नर से की शादी, पंचों ने दोनों को गांव से निकाला

दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र निवासी किन्नर बने एक युवक ने दो साल पहले श्यामपुर गांव के एक युवक को पति बना लिया. इसका खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ जब दोनों ने साथ मरने व जीने की कसम खाने की बात सामाजिक पंचायत में कहीं. गुरुवार को सुबह पंचायत हुई. पिता ने पंचों से आग्रह किया कि पुत्र के साथ-साथ उसकी पत्नी बनी किन्नर को भी गांव से निकाल दिया जाये.

उत्तर बिहार में आज भी आंधी-बारिश की संभावना

बिहार में आंधी-पानी की स्थिति अगले 48 घंटे तक बनी रहेगी. उत्तर बिहार और उससे सटे इलाकों में शुक्रवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस इलाके में ठनके की भी आशंका है.

जहानाबाद जेल ब्रेक के आरोपित नक्सली की पीएमसीएच में मौत

पटना. कुख्यात नक्सली शिवशंकर उर्फ शिवजी उर्फ त्यागी जी उर्फ बाबा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. 70 वर्षीय शिवशंकर काफी समय से बीमार चल रहा था. बेऊर जेल से उसे पीएमसीएच में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें