13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: पिटाई करने के मामले में RJD के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह पर FIR दर्ज

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

बेटी के साथ शिवहर डीएम को हाजिर होने का आदेश

पारिवारिक विवाद में शिवहर डीएम पर कसा शिकंजा. पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश. बेटी के साथ शिवहर डीएम को हाजिर होने का आदेश

राजद के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह पर प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी. पीड़ित परिवार के एसपी से इंसाफ की गुहार लगाने के बाद छतौनी थाने में राजद के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और उनके सरकारी बॉडीगार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बाइक सवार युवक की पिटाई का वीडियो वायरल मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला

नवादा के वारसलीगंज के बरनावा गांव में शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमले की सूचना है. इस हमले में पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साहा चोटिल हो गये हैं.आरोपी शांति देवी के पति फकीरा चौधरी ने घर की छत से डीएसपी पर पत्थर फेंका था.पुलिस आरोपी शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 17 एजेंडों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न. कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस ब्रिफिंग करते मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने दी जानकारी.

शराब की 12 भट्टियां ध्वस्त

सरकार की सख्ती के बाद मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने शराब की 12 भट्टियां ध्वस्त की है.

महिला से लूट 

खगड़िया. महिला से 2 लाख रुपए की छिनतई होने की सूचना है. बताया जाता है कि बैंक से लौटने के दौरान बदमाशों ने रुपए लूटे. चित्रगुप्तनगर के सनहोली गौशाला रोड की है घटना.

अंत्येष्टि के लिए नगर निगम ने किया रेट तय

पटना के घाटों पर अंत्येष्टि के लिए नगर निगम ने रेट तय कर दिया है. मेयर सीता साहू ने मंगलवार को विद्युत शवदाह गृह का उद्घाटन किया.

बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

खडगपुर. बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के निकट बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह खड़कपुर से अपने घर लक्ष्मीपुर जा रहे थे ,तभी खडगपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी.इस जोरदार टक्कर में जहां मिथिलेश सिंह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ,वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

पटना एम्स में नये निदेशक

देवघर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय बनाए गए पटना एम्स के प्रभारी निदेशक.

बीपीएससी की 23 जनवरी 2022 को होनेवाली परीक्षा स्थगित

पटना. बीपीएससी ने 23 जनवरी 2022 को होनेवाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की. संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित करने संबंधी नोटिस किया जारी.

कपड़े के दुकान में लगी भीषण आग

सीवान के हुसैनगंज बाजार में कपड़े के दुकान में भीषण आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार के लिए भेजा प्रस्ताव

दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर मनीष कुमार ने टर्मिनल के विस्तार की योजना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दी है. वहां से हरी झंडी मिलते ही टर्मिनल के विस्तार का काम शुरू हो सकता है.

खुशबू सिंह की जमानत याचिका खारिज

पटना- जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में आरोपित खुशबू सिंह की जमानत याचिका को अदालत ने आज खारिज कर दिया. जमानत याचिका सिविल कोर्ट दायर की गई थी.

नाबालिग को लगाइ वैक्सीन

बिहार के जमुई में अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जमुई सदर पीएचसी में बीते चार दिसंबर की एक नाबालिग को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई. अब उस नाबालिग की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमीन के 1767 पदों की नियुक्ति पर रोक 

पटना हाइकोर्ट ने राज्य में अमीन के 1767 पदों पर नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन को मंगलवार को निरस्त कर दिया. यह विज्ञापन जनवरी, 2020 को राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा निकाला था. जस्टिस पी बी बजन्थरी ने याचिकाकर्ता राम बाबू आजाद और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई की.

समस्तीपुर में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत

समस्तीपुर में शादी समारोह में शामिल आधे दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई. जिसमें दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है. हालांकि जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा. मामला जिले के हथौरी बल्लीपुर का बताया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़

मुजफ्फरपुर में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें एक शातिर अपराधी सावन ठाकुर को गोली लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर का विवादित बयान

यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया तो इस मुद्दे को लेकर सियासत भी गरमायी है. बिहार से भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने इस बीच एक बयान देकर नया विवाद पैदा कर दिया है. बचौल ने कहा कि भारत में 99 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का मूल धर्म हिंदू ही है. उन्होंने डीएनए टेस्ट तक करा लेने की सलाह दे दी.

पटना पुलिस ने शराब भरे ट्रक को किया जब्त

पटना में पुलिस ने शराब भरी एक ट्रक को जब्त किया है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाइ हुई है. वहीं बेतिया में भी पुलिस ने शराब मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

मुखिया के ससुर को मारी गोली

छपरा में बदमाशों ने मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के ससुर मथुरा यादव पर गोलियां दाग दी. घायल अवस्था में मथुरा यादव को एकमा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हमलावरों का पीछा भी किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की. पूरे मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

छपरा में सड़क हादसे में 3 की मौत

छपरा: बोलेरो और ऑटो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. हादसे में जगदीशपुर के बभनियांव निवासी हीरा लाल भगत(55 वर्ष), रोहतास के बिक्रमगंज थाना के धुसियां कला गांव निवासी ललन भगत (35 वर्ष)व उनका पुत्र पुरूषोतम भगत(8 वर्ष) की मौत हो गयी.

गोपालगंज में वकील को गोलियों से भूना

गोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गयी.

शादी समारोह से लौटा परिवार सड़क हादसे का शिकार

आरा: रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धुसियां कला निवासी ललन भगत अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल जगदीशपुर के बभनियांव गांव आए हुए थे.मंगलवार की सुबह सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे. तभी आरा- मोहनिया हाईवे-30 पर इसाढ़ी बाजार -विमवां मठिया के बीच सामने से आ रही एक बोलेरो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

आरा मोहनिया मुख्य मार्ग पर हादसा, तीन की मौत

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे.आरा मोहनिया मुख्य मार्ग पर इसाढ़ी के समीप एनएच 30 पर ऑटो और बुलेरो की टक्कर मे ऑटो पर सवार तीन लोग की मौत हो गई.

लखीसराय में शादी के दौरान फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली

लखीसराय में शादी समारोह के दौरान फायरिंग की गई जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई. युवक को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखीसराय में दो नक्सली गिरफ्तार

लखीसराय में STF की टीम ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पीरीबाजार थाना क्षेत्र से दोनों की गिरफ्तारी की गई है.

कुहासा का असर, चार घंटे तक देरी से आये- गये विमान

पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर कुहासा का असर सोमवार को भी दिखा. इसके कारण चार घंटे 33 मिनट तक की देरी से विमान लैंड हुए और उड़े. सबसे अधिक देरी से स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट लैंड हुई. यह शाम 4.55 की जगह रात 9.28 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई.

पटना में मिले छह कोरोना पॉजिटिव

पटना में सोमवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. पहले रविवार को चार पॉजिटिव मिले थे. राज्य मे अभी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन नहीं मिला है. पिछले दिनों दुबई से लौट कर आये दो लोगों का सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए आइजीआइएमएस लैब मे भेजा गया है. रिपोर्ट कुछ दिनों में आयेगी.

16 से शुरू होगी विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव की तैयारी

बिहार विधान परिषद की रिक्त 24 सीटों के मतदान की तैयारी 16 दिसंबर के बाद आरंभ हो जायेगी. त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थओं के निर्वाचित मतदाताओं के अभाव में जुलाई से विधान परिषद की ये सीटें रिक्त है. इन सीटों पर स्थनीय प्रधिकार कोटे से प्रतिनिधियों का चुनाव कराया जाता है. कोरोना के कारण पंचायती राज प्रतिनिधियों का चुनाव नहीं कराया गया. पंचायती राज, नगर निकाय और छावनी क्षेत्र के स्थनीय निकाय के प्रतिनिधि इसके मतदाता होते है. सूत्रों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज का निर्वाचन 15 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. स्थनीय पराधिकार कोटे से निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों में पंचायती राज संस्थओं के कुल 133643 निर्वाचित जन प्रतिनिधि मतदाता होते है.

मर्चेंट नेवी के कर्मी की पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन पांच पॉजिटिव मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए आइजीआइएमएस पटना भेजा गया है, उनमें से एक हथुआ के तुलसिया मर्चेंट नेवी का कर्मी है. विदेश यात्रा से लौटने के बाद आठ नवंबर को जांच हुई, इसमें संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार के सदस्यों की जांच करायी. जिसमें मर्चेंट नेवी के कर्मी की पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी.

गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दवा दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है. बताया जाता है नगर थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के विंदेश्वरी यादव थावे बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक से पहुंचे अपराधियों ने भेड़िया गांव के पास गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें