13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : बिहार में आज मिले कोरोना के 235 नये मरीज, एक्टिव केस भी घटे

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बांका पुलिस ने 7 अपराधियों को धर दबोचा

बांका पुलिस ने 7 अपराधियों को धर दबोचा. 2 देसी पिस्टल, कारतूस और 3 बाइक बरामद. अमरपुर में अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार.

बिहार में आज मिले कोरोना के 235 नये मरीज,  एक्टिव केस भी घटे

बिहार में आज कोरोना के 235 नये मरीज मिले. एक्टिव केस घटकर 2354 हुआ पटना में 48, मधेपुरा में 25 और पूर्णिया में 24 नये केस.

मंगलवार को खुलेगा संग्रहालय

पटना- कल से आम लोगों के लिए खुलेगा संग्रहालय कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन.

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए अलग से मिली राशि

बिहार शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए अलग से राशि का आवंटन किया, प्राथमिक विद्यालय में 5000, मध्य विद्यालय में 10000 और हाईस्कूलों में 25000 की राशि देने का फैसला.

मोकामा में बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंदा

मोकामा में बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंदा. हादसे में 3 लोगों की मौत और 3 लोग जख्मी. मराँची गांव के बाहर रफ्तार ने ढाया कहर.

जीवछ नदी में बढ़ा जलस्तर, हजारों हेक्टेयर खेत में फैला पानी

मधुबनी- नेपाल से कोसी नदी में पानी छोड़ने पर भारतीय क्षेत्र में बहने वाली जीवछ नदी में बढ़ा जलस्तर, खजौली प्रखंड में हजारों हेक्टेयर खेत में फैला पानी, किसानों ने की सरकार और प्रशासन से फसल क्षति मुआवजा की मांग

करंट से युवक की मौत

खगड़िया- परबत्ता थाना के करना गांव में करंट से युवक की मौत, वायरिंग के दौरान हुआ हादसा

पेंट कारोबारी से छीन लिया 1.90 लाख से भरा बैग

सचिवालय थाने के भिखारी ठाकुर पुल के नीचे बाइक सवार दो बदमाशों ने पेंट कारोबारी से 1.90 लाख से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गये. बैग छीनने के क्रम में बदमाशों ने झटका दिया तो कारोबारी चलती बाइक से नीचे सड़क पर आ गिरे और उन्हें काफी चोटें आयी है.

जख्मी चश्मदीद ही निकला चाचा का हत्यारा, भागलपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके में शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में युवक के साथ वहां मौजूद उसके चचेरे भतीजे पर भी धारदार हथियार से वार करने की बात सामने आयी थी. भतीजा दीपक इसमें जख्मी हुआ था और उसने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया था. लेकिन इस वारदात में अब एक नया मोड़ आया है और जख्मी भतीजा की कहानी को पुलिस ने मनगढ़ंत बताया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या किसी अंजान ने नहीं बल्कि दीपक ने ही की और खुद को भी जख्मी कर लिया.

शराबियों ने मुखिया को बीच सड़क पर जमकर पीटा

बिहार में शराबियों ने मुखिया को बीच सड़क पर जमकर पीटा, शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे, नहीं दिया तो की धुनाई

नीतीश कुमार पर भाजपा सांसद का गंभीर आरोप

CM बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश, भाजपा के सांसद का सबसे बड़ा हमला, कहा- ब्लैकमेल कर रहा है जदयू.

राजधानी पटना में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट

राजधानी पटना में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट. विधानसभा के सामने पुल के नजदीक लूटपाट. हथियार के बल पर 1 लाख 90 हजार की लूट

युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग

समस्तीपुर में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग 6 में से दो अपराधियों को लोगों ने दबोचा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन की घटना.

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में बैठक

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में बैठक. 26 प्रदेशों के 250 प्रतिनिधि होंगे. शामिल 10 फरवरी की बैठक के लिए तैयारियां जारी.

राजद ने 23 सीटों पर नाम किये तय, मंगलवार को घोषणा संभव

MLC चुनाव पर RJD प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान सीटों के फार्मूले के साथ उम्मीदवरों के नाम भी तय. 23 सीटों पर राजद और 1 सीट पर भाकपा माले मंगलवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान संभव.

सड़क हादसा

मधुबनी- राजनगर के बड़हरा में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

संजय जायसवाल के पोस्ट पर जदयू प्रवक्त नीरज कुमार ने दिया जवाब

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के पोस्ट पर जदयू प्रवक्त नीरज कुमार ने दिया जवाब. 'उनको अपने मंत्रियों की काबिलियत पर जरा भी भरोसा नहीं है,. उनको पश्चिम चंपारण का चनपटिया मॉडल नहीं दिख रहा है. विशेष राज्य का दर्जा हमारा हक है और संघर्ष जारी रहेगा'.

दोबारा चिपकाया गया अतिक्रमणवाद का नोटिश

नालंदा-शराबकांड में 18 आरोपियों के घर दोबारा चिपकाया गया अतिक्रमणवाद का नोटिश. 11 फरवरी तक जबाब देने का अंतिम मौका. डीएसपी और सीओ के निगरानी में हुई कार्रवाई.

उपायुक्त के बंद घर के ताला तोड़कर12 लाख की सपंत्ति उड़ाए

दानापुर. बीते रात बेखौफ चोरों ने थाने के बैंक कॉलोनी लेन नबंर 8 निवासी वाणिज्य विभाग के राज्यकर उपायुक्त बीरेंद्र कुमार सिंह के बंद घर के ताला तोड़कर 12 लाख की सपंत्ति का हाथ साफ कर लिया है.

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने किया भाजपा पर वार

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने किया भाजपा पर वार. बोले- नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार कितना पिछड़ा है, ये बीजेपी को बोलने से पहले देखना चाहिए, विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलने से आर्थिक मज़बूती मिलेगी और सूबे का विकास संभव हो सकेगा.

गोपालगंज में सड़क हादसा, एक की मौत

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्कूल वैन पर ट्रक पलट गया, जिससे एक मासूम की मौत हो गयी. वहीं, चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह घटना गोपालगंज के सिधवलिया के मधुबन मोड़ पर हुई है.

फतेहपुर में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही वहशी दरिंदे ने शनिवार की देर रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. रात अधिक हो जाने के कारण पीड़िता के साथ उसके परिवार के सदस्यों ने रविवार की सुबह फतेहपुर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बोधगया में कुरियर कार्यालय से तीन लाख की चोरी

बोधगया में दोमुहान के पास ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड नामक कुरियर कंपनी के कार्यालय से शनिवार की रात को चोरों ने ढाई लाख से ज्यादा रुपये के पार्सल सामान व 52 हजार रुपये चुरा लिये. चोरों ने कुरियर कार्यालय के शटर के दो ताले व ग्रिल का एक ताला काट कर अंदर प्रवेश किया और यहां रहे पार्सल के पैकेटों को फाड़ कर उसमें रहे सामान को साथ ले गये. इस दौरान कार्यालय में रखे कैस लॉकर भी साथ ले गये, जिसमें 52 हजार रुपये रखे थे.

बार बालाओं के नृत्य पर उत्तेजित युवकों ने चलायी गोली

सहरसा में सरस्वती पूजा पर शनिवार की रात बिना प्रशासनिक अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बार बालाओं का नृत्य हुआ और उत्तेजित होकर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी 18 वर्षीय पवन पासवान बसनही थाना क्षेत्र के सुथनिया बस्ती का निवासी है. आयोजक एवं ग्रामीणों ने उसे गंभीर स्थिति में पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सहरसा रेफर कर दिया.

कट्टा व चाकू के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

पटना. पीरबहोर थाना पुलिस ने रविवार को शराब के नशे में अपराध का साजिश रच रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच के दौरान आरोपितों के पास से एक कट्टा व चाकू बरामद हुआ है. आरोपितों की पहचान विशाल कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है. दोनों सुल्तानगंज इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस अन्य मामले में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है. सुल्तानगंज थाना पुलिस पहले भी दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों का और भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

फर्जी दस्तावेज पर एफसीआई में की नौकरी, केस दर्ज

पटना. फर्जी दस्तावेज के आधार पर एफसीआई में नौकरी करने वाले शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुआ है. दरअसल करीब 22 साल तक नौकरी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. एफसीआई मंडल कार्यालय हाजीपुर के वरीय अधिकारी की शिकायत पर बतौर प्रहरी पदस्थापित सुनील पर मामला दर्ज किया गया है. सुनील अरवल जिले के रहने वाले हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उसके कागजात को जांच करने में जुट गयी है.

सीआइबी की टीम ने 10 अवैध वेंडरों को पकड़ा

सीआइबी टीम दानापुर ने अपराधिक निगरानी एवं रेलवे अधिनियम अभियान के क्रम में दानापुर स्टेशन पर बाइक स्टैंड से उतर रेल परिसर में तीन वेंडर, रेलवे आवास दो वेंडर, स्टेशन के उत्तर छोर, पेटिको से दो वेंडर तथा दानापुर स्टेशन से दक्षिण साइड सर्कुलेटिंग एरिया में एक वेंडर को पकड़ा. दो वेंडर को सवारी गाड़ी में चाय बेचने के आरोप में पकड़ा गया. सीआइबी के प्रभारी निरीक्षक पीके बरनवाल ने बताया कि 10 अवैध वैंडरों को अलग-अलग स्थानों पर खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ, गुटका, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि बेचते हुए पकड़ा गया.

पटना में युवक ने फंदा से झूल कर जान दिया

पटना. लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय युवक ने फंदा से झूल जान दे दी. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी स्थित पुष्पांजलि लॉज की है. हालांकि युवक के जान देने की वजह स्पष्ट नहीं है. लेकिन संभावना है कि डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मधुबनी थाना क्षेत्र के लखनौर थाना के कसियाम गांव निवासी कुसुम लाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार यादव ने पंखा के हुक से झूल कर जान दे दी.

गंगा में मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान

पटना . नौजर घाट गंगा नदी से रविवार को खाजेकलां थाना पुलिस ने लगभग 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात युवक का शव चित्रगुप्त घाट व नौजर घाट के बीच गंगा नदी में मिला है. मृतक युवक का रंग सांवला है और फ्रेंच कट दाढ़ी रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें