Bihar Breaking News : समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 12 लोग घायल
Bihar Breaking News: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
समस्तीपुर में झड़
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में दोनों तरफ से 12 लोग घायल.
महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती मामले में नौ गिरफ्तार
पटना के अनिसाबाद में महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती मामले में पुलिस ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद किए है. अपराधियों के पास इसके साथ कई हथियार भी बरामद हुआ.
BPSC पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार
BPSC पेपर लीक मामले में पुलिस ने दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में 2 लोग बिहार के मधुबनी के तो एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. अब तक कूल मिला कर पेपर लीक मामले में 14 लोग हुए गिरफ्तार.
देश में हो रहा है विकास का काम
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नीयत सही है, इसलिए बिहार और देश में विकास का काम हो रहा है.
MLC चुनाव के लिए जेडीयू ने की दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
MLC चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा जेडीयू ने किया दो प्रत्याशियों का ऐलान. मोहम्मद अफाक अहमद खान को टिकट. रविंद्र प्रसाद सिंह को भी बनाया गया उम्मीदवार. दोनों उम्मीदवार कल करेंगे नामांकन.
आपसी विवाद में 2 लोगों को मारी गोली
वैशाली-आपसी विवाद में 2 लोगों को मारी गोली. दोनों घायल गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर. महनार के हसनपुर गांव में वारदात.
महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बिहार दौरा. मुख्यमंत्री के साथ हाजीपुर पहुंचे नितिन गडकरी. महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का किया उद्घाटन.
झंझारपुर आरएसओपी थाना क्षेत्र में फायरिंग
मधुबनी - झंझारपुर आरएसओपी थाना क्षेत्र में फायरिंग. दैयाखरवार गांव निवासी एक व्यक्ति को लगी गोली. गंभीर हालत में घायल DMCH अस्पताल रेफर. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी.
गांधी सेतु पुल का नितिन गडकरी आज करेंगे उद्घाटन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का बयान. नितिन गडकरी का दौरा आज ऐतिहासिक है. 13 हजार करोड़ की सौगात बिहार को भेंट दे रहे हैं. गांधी सेतु पुल का नितिन गडकरी आज करेंगे उद्घाटन. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे पटना. सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत. सीएम नीतीश कुमार के साथ चाय पर करेंगे चर्चा. मुख्यमंत्री के साथ हाजीपुर के लिए होंगे रवाना. महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का करेंगे उद्घाटन.
सड़क निर्माण के विवाद में चली गोली
वैशाली- सड़क निर्माण के विवाद में चली गोली. महनार के हसनपुर उत्तरी पंचायत हुई फायरिंग. पूर्व मुखिया रंजीत सिंह और प्रमोद सिंह को लगी गोली. गंभीर हालत में दोनों पटना रेफर.
समस्तीपुर सामूहिक आत्महत्या में प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर में सामूहिक आत्महत्या का मामला. मृतक की बड़ी बेटी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज. तीन लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज. हत्या कर फंदे से लटकाने का लगाया आरोप. कर्ज के रुपये लौटाने को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित.
करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
शिवहर- करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत. पीपराही थाना क्षेत्र मीनापुर बलहां गांव की घटना.
एमएलसी के दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा JDU
MLC ELECTION : BJP ने मान ली बात. JDU एमएलसी के दो सीटों पर लडे़गा चुनाव. अफाक अहमद खान और रवीन्द्र सिंह होंगे प्रत्याशी.
हथियार के साथ कारोबारी गिरफ्तार
बेगूसराय- हथियार के साथ कारोबारी गिरफ्तार. एक कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 5 लीटर शराब बरामद. पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण को भी किया जब्त. साहेबपुर कमाल के हीरा टोल के बहियार में की कार्रवाई.
जदयू आज कर सकती है MLC प्रत्याशियों की घोषणा
जदयू आज कर सकती है MLC प्रत्याशियों की घोषणा. अफाक अहमद खान, रविंद्र सिंह हो सकते हैं उम्मीदवार. जदयू में अभी राष्ट्रीय सचिव हैं रविंद्र सिंह. RJD छोड़ अफाक अहमद ने थामा था JDU का दामन.
सोना लूट मामले में 6 लोग गिरफ्तार
पटना- सोना लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई. पुलिस ने दोनों मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार. लूटे हुए सोने की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी. गर्दनीबाग में ज्वेलरी दुकान और फाइनेंल कंपनी में हुई थी लूट.
पेड़ से लटका युवक का शव बरामद
गोपालगंज- पेड़ से लटका युवक का शव बरामद. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी. कटेया थाना के महंथवा हरिजन टोली का मामला.
फरवरी 2023 तक पूरी होगी गणना
जातिगत जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना. जातीय गणना के लिए 500 करोड़ रुपए होंगे खर्च. सभी जाति और धर्म का रखा जाएगा ख्याल. फरवरी 2023 तक पूरी होगी गणना
सुबह 10:30 में पटना पहुंचेंगे नीतिन गडकरी, गांधी सेतु का करेंगे उद्घाटन
आज भारत के सबसे लंबे स्टील ब्रिज महात्मा गांधी सेतु (5.6km) के पूर्वी फ्लैन्क का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा किया जा रहा है. इस लेन का निर्माण 18 माह में पूरा किया गया है. इसमें कुल 66,360 एमटी स्टील का उपयोग किया गया है. सुबह करीब 10:30 बजे गडकरी विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे.
एक वृद्ध महिला समेत तीन की मौत
बगहा. अनियंत्रित होकर घर में घुसी कार. एक वृद्ध महिला समेत तीन की मौत. कार के चपेट में आने से आधा दर्जन घायल. घटना को लेकर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम. बहुअरवा के वेदांता पब्लिक स्कूल के पास की घटना. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी.