Bihar Breaking News Live : पटना के मनेर में पिटाई कर एक व्यक्ति की अपराधियों ने की हत्या

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में एक बार फिर चमकी बुखार का मामला सामने आया है. बगहा के रामनगर में दो बच्चे चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 6:32 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में एक बार फिर चमकी बुखार का मामला सामने आया है. बगहा के रामनगर में दो बच्चे चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

ट्रैक्टर से कुचल कर बच्ची की मौत

मोतिहारी के सिकरहना ढाका थाना क्षेत्र के हरूआनी गांव में ट्रैक्टर से कुचल कर एक मासूम बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी. मृत बच्ची की पहचान गुल महमद की डेढ़ वर्षीय बेटी सकीना के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक गुल महमद के घर के समीप ही ट्रैक्टर से खेत की जुताई की जा रही थी. इसी दौरान सकीना ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी.

दो बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

मधुबनी के अंधराठाढ़ी पुलिस ने दो बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर गौड़ गांव के संतोष ठाकुर बताया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने कहा कि सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद किया.

पटना के कदम कुआं से एक बच्ची का शव बरामद

पटना के कदम कुआं क्षेत्र के लालजी टोला से एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. ये बच्ची पीरबहोर थाना क्षेत्र से 22 जून को लापता हुई थी. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

पटना के मनेर में पिटाई कर एक व्यक्ति की अपराधियों ने की हत्या

पटना के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर-प्रेमटोला गांव के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के शव को अपराधियों ने गांव के बाहर फेंक कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया.

पटना गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक

पटना गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंटा घाट की घटना है. घटनास्थल पर पहुंची NDRF की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है.

मंत्री अशोक चौधरी का आरसीपी सिंह पर हमला

पटना- मंत्री अशोक चौधरी का आरसीपी सिंह पर हमला. 'आरसीपी सिंह पहले किसा पार्टी में थे, उनका क्या बेस था'. 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा के बिना वो कुछ नहीं'. 'उनके कार्यक्रम में 5-10 हजार लोग भी नहीं जुट सकते'. 'प्रधानमंत्री की कृपा से आरसीपी सिंह मंत्री बने'.

बिहार में चमकी बुखार ने दी दस्तक, बगहा के दो बच्चों में हुई पुष्टि

बिहार में एक बार फिर चमकी बुखार का मामला सामने आया है. बगहा के रामनगर में दो बच्चे चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. बच्चे को निजी क्लिनिक भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बेतिया के सदर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टर बच्चे के इलाज में जुटे हैं.

अवैध बालू खनन पर पुलिस की कार्रवाई, 32 ट्रैक्टर जब्त, 4 गिरफ्तार

नवादा में अवैध बालू खनन को रोकने में खनन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हिसुआ थाना क्षेत्र के गोनर बिगहा स्थित ढांढर नदी घाट से बालू चोरी करते हुए 32 ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही चार ड्राईवर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह छापेमारी खनन विभाग और हिसुआ थाने की पुलिस द्वारा की गई थी. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.

इलाज के दौरान घायल युवक की मौत

बेगूसराय- इलाज के दौरान घायल युवक की मौत. वाहन के टक्कर से घायल हुआ था बाइक सवार. युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव की घटना. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

पटना- मंत्री श्रवण कुमार ने की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक. सभी डीडीसी हुए शामिल . विभिन्न योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा . मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों को दिया आदेश. 'राज्य और केंद्र सरकार की योजनाएं में पारदर्शिता बरती जाए'. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश.

गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक

पटना- गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक. पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंटा घाट की घटना . घटनास्थल पर पहुंची NDRF की टीम, खोजबीन जारी.

बीजेपी कार्यालय में बैठक

पटना- बीजेपी कार्यालय में आगामी रणनीति को लेकर बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी बैठक में मौजूद पार्टी के आगामी रणनीति को लेकर हो रही चर्चा.

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पत्नी की हत्या के बाद पति ने की ख़ुदकुशी

मुजफ्फरपुर-डबल मर्डर से सनसनी. पत्नी की हत्या के बाद पति ने की ख़ुदकुशी. बेनिवाद ओपी के खरौनाडीह की घटना.

कांवरिया पथ का किया निरीक्षण

भागलपुर- पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने तारापुर के स्थानीय विधायक राजीव सिंह के साथ कांवरिया पथ का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.

इसी महीने जारी होगी बूथ लिस्ट

बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, इसी महीने जारी होगी बूथ लिस्ट

नकली नोट का नेटवर्क चलाने वाला माफिया सुधीर बिहार से गिरफ्तार

नकली नोट का नेटवर्क चलाने वाला माफिया सुधीर बिहार से गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था दो लाख रुपये का इनाम.

देना होगा संपत्ति का ब्योरा

मुखिया, उपमुखिया समेत बिहार के सभी पंचायत धारकों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा, नहीं तो होगी कार्रवाई

लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज जारी

लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज जारी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और मंत्री पशुपति पारस ने डॉक्टरों से मिलकर हालात की ली जानकारी

कैदी की हुई मौत

मुजफ्फरपुर- एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान कैदी की हुई मौत, केंद्रीय कारा अधीक्षक ने दी जानकारी, साहेबगंज के आनंदी छपरा के रहने वाला था बंदी हसरुदीन मियां.

पीएमसीएच गंगा पथ का गेट आम लोगों के लिए खुला

पटना. गंगा पथ होते हुए पीएमसीएच आने वाले गेट को गुरुवार की देर शाम को पूरी तरह से खोल दिया गया. गेट पर लगे सुरक्षा कर्मियों को भी हटा दिया गया है. प्रभात खबर के पत्रकार अनुज शर्मा की वहां तैनात गार्डों द्वारा पिटाई के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया़

बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 23 जुलाई को

पटना. सीइटी-बीएड का रिजल्ट 23 जुलाई को जारी कर दी जायेगी. नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा इसको लेकर तेजी से कार्य शुरू भी कर दिया गया है. नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि 23 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद तुरंत ही च्वॉइस फिलिंग व ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद एक-एक मेधा सूची जारी की जायेगी. सीटें खाली रहीं तो स्पॉट राउंड होगा. इसके बाद चयनित छात्रों का नामांकन कॉलेज लेंगे. कॉलेज के द्वारा डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जायेगा. सारी प्रक्रिया पिछले सत्र की तरह ही होगी.

चार अधिकारियों के वेतनवृद्धि पर रोक की सजा बरकरार

पटना. सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को मिली निंदन और एक से तीन वेतनवृद्धि पर रोक की सजा को बरकरार रखा है. अरेराज के तत्कालीन बीडीओ सह सीओ प्रभात कुमार झा को निंदन के साथ ही एक वेतनवृद्धि पर रोक की सजा दी गयी है. इनके अलावा भागलपुर में कहलगांव के तत्कालीन एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा को निंदन के साथ दो वेतनवृद्धि पर रोक, दरभंगा के तत्कालीन डीटीओ राजीव कुमार के निंदन और तीन वेतनवृद्धि पर रोक एवं शेखपुरा के तत्कालीन डीसीएलआर रहे राजेश्वर प्रसाद को निंदन की सजा सुनायी गयी ह

छह आइएएस 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग पर जायेंग

पटना. राज्य के छह आइएएस अधिकारी अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर 18 जुलाई से 12 अगस्त तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में रहेंगे. प्रशिक्षण लेने जाने वाले अधिकारियों में कुमार रवि, बालामुरूगन डी, दयानिधान पांडेय, विनोद सिंह गुंजियाल, दिनेश कुमार और दीपक आनंद शामिल हैं. प्रशिक्षण की अवधि में वैकल्पिक रूप से इनसे संबद्ध विभागों का आवंटन दूसरे अधिकारियों को किया गया है.

Next Article

Exit mobile version