Bihar Breaking News Live : वैशाली में लावारिश महिला व पुरुष का शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 2:35 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी

खगड़िया - PHED मंत्री ललित कुमार यादव का बयान नल जल योजना का सर्वेक्षण करा रहे हैं जहां गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी,कार्रवाई होगी

350 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे सम्मानित

पटना- 350 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे सम्मानित. 29 अगस्त को खेल दिवस पर होंगे सम्मानित. सरकार जिलावार खिलाड़ियों को करेगी प्रशिक्षित. इसबार बड़े पैमाने पर होगा आयोजन.

बेटे ने अपने पिता को मारी गोली

बांका के अठमाहा में शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता को मारी गोली.

लावारिश महिला पुरुष का शव बरामद

वैशाली- लावारिश महिला पुरुष का शव बरामद. पुलिस ने शव लिया कब्जे में शवों की नहीं हो सकी है पहचान. नगर थाना के जौहरी बाजार का मामला.

ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर के घर निगरानी की रेड

पटना में निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान निगरानी को पांच करोड़ रुपए कैश मिले हैं. सुबह से ही निगरानी की टीम भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

जाली नोट के रैकेट चलानेवाले पर कसा शिकंजा

भोजपुर पुलिस ने जाली नोट के रैकेट चलानेवाले पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में जाली नोट, प्रिंटर और हथियार बरामद, 6 अपराधी गिरफ्तार.

सात निश्चय योजना में लूट और भ्रष्टाचार

पटना- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान 'सात निश्चय योजना में लूट और भ्रष्टाचार 'स्वतंत्र एजेंसी से सरकार कराएं जांच' 'सदन में उठाया है मामला' 'जांच नही होने पर उतरेंगे सड़क पर'

एक लाख का जुर्माना

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पर एक लाख का जुर्माना, पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला

55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

सासाराम- 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद. बेलाढी नहर से हुआ बरामद. कल से ही लापता थे बीरेंद्र सिंह. राजपूत कालोनी सासाराम के थे निवासी. दरीगांव ओपी के बेलाढी नहर से बरामद.

सिंघौल में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

सिंघौल में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मियों को आई चोट. उत्पाद विभाग की टीम बेगूसराय के इस इलाके में छापेमारी करने गयी थी.

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में लूट

राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट अपराधियों के निशाने पर आ गया है. बीती रात लगभग 3 दर्जन अपराधियों ने गंगा पथ स्थित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस को निशाना बनाया है और यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है. 150 लोहे का चैनल समेत कई चीजें उड़ा ले गए .

सूअरों में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की हुई पुष्टि

खगड़िया - सूअरों में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की हुई पुष्टि. जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई पुष्टि. पटना से डॉक्टरों की एक टीम पहुंची खगड़िया. सूअरों के मारने का काम है जारी.

बेतिया में बीच सड़क पर मुखिया को मार दी गोली

बेतिया के रामनगर में बेखौफ बदमाशों ने एक मुखिया को गोली मार दी है. गंभीर रूप से घायल मुखिया को इलाज के लिए रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने मुखिया को बेहतर इलाज के लिए GMCH भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम पंचायत राज मठिया के मुखिया नुरैन अंसारी देर शाम नरैनापुर रोड गए थे इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

महिला दारोगा के घर चोरी

पटना- महिला दारोगा के घर चोरी. मामला पूलिस के जल्द उदभेदन का दावा. पूलिस ने सीसीटीवी खंगाला. महिला दारोगा के क्वार्टर में हुई थी. चोरी शास्त्री नगर थाना में पदस्थापित है महिला दारोगा.

अच्छी बारिश के आसार

पटना बिहार अगले तीन दिन 27, 28 और 29 अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर लोगों को सलाह दी गयी है कि वह बारिश के समय पूरी तरह सतर्क रहे.

पटना में घर में घुसकर पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या

पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि गोलीबारी की घटना में दो किशोर घायल हो गए हैं. घटना पटनासिटी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है. जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-बख्तियारपुर हाइवे NH -30 को जाम कर दिया है और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

पटना में मिले कोरोना के 80 नये संक्रमित

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 158 नये संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 80 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1.22 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गयी. पटना के अलावा भागलपुर और मुजफ्फरपुर में 10-10, मधेपुरा में सात, सहरसा में पांच, अररिया व सीवान में चारचार नये मरीज मिले.

Next Article

Exit mobile version