लाइव अपडेट
लॉ एंड ऑर्डर की नीतीश कुमार ने समीक्षा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा और नगर निकाय चुनाव पर अधिकारियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
खगड़िया वाहन हादसे के मृतकों की हुई पहचान
खगड़िया में एक तेज रफ्तार कार तालाब में जा गिरी थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. मृतकों की पहचान ओंकार भानु, विनोद कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है. ओंकार भानु किशनगंज के उद्योग विस्तार पदाधिकारी थे. जबकि विनोद कुमार पटना सचिवालय में स्टनो के पद पर कार्यरत थे. वहीं रंजीत कार चालक था. तीनों कार से पटना से पूर्णिया जा रहे थे.
हाजीपुर सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
हाजीपुर सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मृतक महिला के परिजनों ने किया हंगामा. परिजन ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाया है.
भाजपा नेता सम्राट चौधरी आज सासाराम में देंगे महाधरना
सम्राट अशोक के शिलालेख को मजार बना दिए जाने का मामले को लेकर आज बीजेपी के वरीय नेता सम्राट चौधरी सासाराम में देंगे धरना.
नवादा में बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया, तीन पुलिसकर्मी घायल
बिहटा के बाद अब नवादा में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया है. घटना में नारदीगंज थाने के तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना हैा. वारदात पसई मोड़ के पास की है.
खगड़िया में एक तेज रफ्तार कार तालाब में जा गिरी, तीन की मौत
खगड़िया में एक तेज रफ्तार कार तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना महेशखूंट थाना के काजीचक के पास हुई है.
बिहटा के अमनाबाद में पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन
बिहटा के अमनाबाद में पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, पुलिस टीम पर अपराधियों ने की थी फायरिंग. आरोपियों के घर की तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
नवादा में भाई ने गोली मारकर की बहन की हत्या
नवादा में एक भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है आरोपी भाई बहन के लव मैरिज से नाराज था. शादी के बाद घर लौटी थी बहन. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव की है.
बिहार का कुख्यात बदमाश मंटू शर्मा मुंबई से गिरफ्तार
बिहार के एक कुख्यात बदमाश मंटू शर्मा को SIT की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. मंटू पर दर्जनों हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
बक्सर पुलिस ने कुख्यात मुन्ना राजभर को किया गिरफ्तार
बक्सर पुलिस ने कुख्यात सुरेश राजभर के भाई मुन्ना राजभर को किया गिरफ्तार. पुलिस ने मुन्रा को रोहतास सीमा पर बसही के पास गिरफ्तार किया है. बता दें कि मुन्ना चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी है.
बिहार के विभिन्न देवी मंदिरों में आज मां कात्यायनी की हो रही पूजा
आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही शुभ और पवित्र दिन माना जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी की पूजा विधि-विधान के अनुसार करने से शक्ति, सफलता और प्रसिद्धि का वरदान प्राप्त होता है. वहीं, आज नवरात्रि के छठे दिन पटना के सभी देवी मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा की जा रही है.