18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मोकामा विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस, मोबाइल सिम से संबंधित मामले में होगी पूछताछ

Bihar News: बेऊर जेल से मोकामा विधायक अनंत सिंह के बैग से मिले मोबाइल व सिम मामले में पुलिस रिमांड पर लेगी. बेऊर थाने की पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिस सिम का इस्तेमाल विधायक द्वारा किया जा रहा था. इसके बारे में वृद्ध को कुछ भी नहीं पता था.

पटना. बेऊर जेल से मोकामा विधायक अनंत सिंह के बैग से मिले मोबाइल व सिम मामले में पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए पुलिस सोमवार को कोर्ट में रिमांड का आवेदन भी देगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उनसे सिम और मोबाइल से संबंधित जानकारी लेगी. यही नहीं इसके अलावे दूसरे किसी के नाम पर आखिर सिम जेल तक कैसे पहुंचा इस पर भी सवाल किया जायेगा.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में विधायक के पास से जो मोबाइल और सिम मिले हैं, वो पुनाईचक के रहने वाले एक वृद्ध अर्जुन के नाम पर है. बेऊर थाना प्रभारी अतुलेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए विधायक को रिमांड पर भी लिया जायेगा.

वृद्ध को कोई जानकारी नहीं

बेऊर थाने की पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिस सिम का इस्तेमाल विधायक द्वारा किया जा रहा था. इसके बारे में वृद्ध को कुछ भी नहीं पता था. पुलिस की पूछताछ में वृद्ध ने इस बात से साफ इन्कार किया है. ऐसे में यह सिम कहां से और किसके जरिये लिया गया, पुलिस यह जानने के प्रयास में जुट गयी है. मालूम हो कि मोबाइल बरामदगी के मामले में जेल प्रशासन द्वारा मुख्य उच्च कक्ष पाल अरुण मिस्त्री को शनिवार को ही सस्पेंड कर दिया गया था, जबकि बेऊर जेल अधीक्षक ने छापेमारी के दौरान मोबाइल बरामदगी से संबंधित अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें