15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: कोसी बाराज के सारे गेट खोले गये, तटबंधों पर इंजीनियरों की तैनाती

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

कोसी बाराज के सारे गेट खोले गये, तटबंधों पर इंजीनियरों की तैनाती

शुक्रवार को कोसी बाराज के सारे गेट खोल दिये गये हैं. तटबंधों पर पानी का भारी दबाव बना हुआ है. जल संसाधन विभाग ने इंजीनियरों की तैनाती कर दी है. रात में जेनरेटर चलाकर तटबंधों की मरम्मत का काम चल रहा है.

नेपाली मूल की युवती को जंक्शन पर छोड़ फरार हुआ युवक

मुजफ्फरपुर. जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक युवती को बरामद किया है. वह प्लेटफॉर्म पर अकेले घबराई हुई सी थी. जीआरपी ने उससे पूछताछ की. इसके बाद जीआरपी की महिला सिपाही उसे पोस्ट पर ले आयीं. वहां युवती ने बताया कि वह नेपाल के परवाहा की रहने वाली है. तीन दिन पहले एक नेपाली युवक के साथ घर से निकली थी. शुक्रवार को जंक्शन पर उसे छोड़ कर वह फरार हो गया. उसके पास मोबाइल नहीं है. रुपये भी नहीं हैं, जिससे वह पुन: नेपाल लौट सके. उसने फरार युवक का नाम व पता पुलिस को बताया है. उसने अपने परिजनों की जानकारी दी और पता बतायी है. परिजन उचित माध्यम से उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल युवती को रेल थाना मुजफ्फरपुर ने खबरा स्थित शांति कुटीर में रखा है. परिजन के आने के बाद विधिवत उसे उन्हें सौंप दिया जायेगा.

अपहरण कर यौन शोषण मामले में आरोपित दोषी करार

भागलपुर : पाॅक्साे के विशेष न्यायाधीश पन्नालाल की अदालत ने शुक्रवार को नाबालिग का अपहरण कर यौन शोषण करने के मामले के आरोपित को माे जाबिर को दोषी करार दिया. अदालत ने सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तिथि तय की है. पाॅक्साे मामले के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि मामला नाथनगर थाने में एक अप्रैल 2015 को दर्ज किया गया था. अभियोजन की ओर से मामले में पांच गवाहों की गवाही करायी गयी.

बरियारपुर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, चार पिस्टल व चार मैगजीन बरामद

बरियारपुर. बरियारपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम महदेवा में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से चार पिस्टल एवं चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया गया. दोनों तस्कर भागलपुर एवं खगड़िया का रहने वाला है, जो मुंगेर से हथियार खरीद कर ऑटो से जा रहा था. बताया जाता है कि बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि दो हथियार तस्कर हथियार का खैप लेकर ऑटो से सुलतानगंज की ओर जा रहा है. पुलिस ने जाल बिछाया और बरियारपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग महदेवा के समीप एक ऑटो को रोका और उस सवार यात्रियों की तालाशी ली. इसी दौरान दो लोगों के पास से चार पिस्टल व चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

अगुवानी घाट मामले में एक सप्ताह बाद होगी सुनवाई

पटना. भागलपुर के पास अगुवानी घाट पर गंगा नदी के ऊपर बन रहे पुल के ध्वस्त हो जाने को लेकर दायर लोकहित याचिका पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले पर एक सप्ताह बाद फिर सुनवाई की जायेगी. यह लोकहित याचिका मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस पुल का निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला को हलफनामा दायर कर यह अंडरटेकिंग देने को कहा था कि वह अपने खर्च से इस पुल के ध्वस्त भाग का निर्माण करेगी.

अभिलेख निदेशक की नियुक्ति का रिजल्ट जारी, मो फैसल अब्दुल्ला सफल

पटना: बीपीएससी ने अभिलेख निदेशक का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अब अभिलेख निदेशक का दायित्व मो फैसल अब्दुल्ला निभायेंगे. बीपीएससी ने कहा कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार के अधीन बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय में अभिलेख निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए 20 उम्मीदवारों का 12 अगस्त को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 11 उम्मीदवार उपस्थित हुए. इसमें सात उम्मीदवारों की अनुभव व शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है. शेष चार उम्मीदवारों के एकेडमिक अंक, अनुभव के लिए अंक तथा साक्षात्कर के प्राप्त अंक के योग के आधार पर मेरिट में एक उम्मीदवार का चयन किया गया.

चवर के गड्ढे के पानी मे डूबने से एक की मौत

संग्रामपुर. मधुबनी चवर में गड्ढे के पानी मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी . मृतक दक्षिणी मधुबनी पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 के सबलपुर गांव के 55 वर्षीय मुख्तार मियां है. परिजनों के अनुसार गुरुवार को मधुबनी बाजार गये थे, जहां से देर संध्या तक घर नहीं लौटे. उसके बाद से परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा था. लेकिन कही कोई सुराग नही मिला. शुक्रवार को चवर के पानी मे शव तैरता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी. सअनि केके राय ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया.

दो बाइकों की जोरदार टक्कर में दो युवक घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा पहाड़ स्थित हनुमान पोखरी के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के सिरौंधा गांव निवासी रूपनदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार व श्रीडीह गांव निवासी राजकुमार प्रसाद गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार, संतोष मदनपुर बाजार से घर लौट रहा था और सुरेश घर से मदनपुर बाजार जा रहा था. दोनों उमगा पहाड़ स्थित हनुमान पोखरी के समीप पहुंचे, तो उनकी आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

वाल्मीकिनगर में बंदरों के हमले में तीन घायल

वाल्मीकिनगर. स्थानीय क्षेत्र में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर जंगली बंदरों के झुंड ने हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसी दौरान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर निवासी माधुरी सिन्हा (60 वर्ष) एवं वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के टीना शेड निवासी खुशी कुमारी (17 वर्ष) तथा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी गांव निवासी रामनारायण महतो पर जंगली बंदरों के झुंड ने हमला बोल बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. परिजनों द्वारा आनन-फानन में वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.

फरार चल रहे पांच वारंटी गिरफ्तार

मदनपुर. पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी मुखदेव मिस्त्री, खिरियावां निवासी आफताब अंसारी, मोजाहिर हुसैन, शिवगंज निवासी धीरज ठाकुर और नीरज कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि इन सभी लोगों पर कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत था. सभी वारंटी फरार चल रहे थे.

मारपीट के दो आरोपित धराये

कतरीसराय. मारपीट के मामले में महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त को कतरीसराय पुलिस द्वारा शुक्रवार को मैरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया .थानाघ्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि मैरा निवासी भूषण यादव और प्रभात यादव मारपीट के मामले में महीनो से फरार चल रहे थे. शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अपने घर में है. जब छापेमारी की गयी तो भूषण यादव और प्रभात यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

अररिया में बम ब्लास्ट से दहल गया पूरा इलाका, विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल

अररिया में सुबह सवेरे बम ब्लास्ट की घटना से पूरा इलाका दहल उठा. विस्फोट की इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों युवक शौच के लिए नहर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान नहर पर रखे लावारिश बैग पर उनका पैर पड़ गया और बम ब्लास्ट कर गए. घटना फारबिसगंजस के ढोलबज्जा के कुप्पी टोला स्थित एबीसी नहर की है. विस्फोट में घायल हुए दोनों लोगों की पहचान मनोज ऋषि देव और रवि ऋषिदेव के रूप में हुई है, जो मजदूरी करने का काम करते हैं.

PMCH में हादसा, अचानक गिरी ओपीडी की छत, मौके पर मची अफरा-तफरी

पीएमसीएच में हादसा हुआ है. यहां ओपीडी की छत अचानकर भरभरा कर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे में एक शख्स के घायल होने की खबर है. पीएमसीएच के ओपीडी में हर दिन की तरह मरीजों का जमावड़ा लगा थी, तभी ओपीडी की छत टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. हादसे में ओपीडी में मौजूद एक शख्स घायल हुआ है.

महाबोधि मंदिर में सुरक्षा जवान के सीने में संदिग्ध परिस्थति में लगी गोली, मौत

गया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान बीसैफ जवान 45 वर्षीय अमरजीत कुमार यादव के रूप में की गई है. हालांकि गोली कैसे लगी ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में गया के जिलाधिकारी सह बोधगया महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि बीसैफ के कमांडेंट से वार्ता हुई है. जिसके बाद यह जानकारी दी गई है कि अमरजीत कुमार यादव महाबोधि मंदिर स्थित मुचलिन्द सरोवर के समीप सुरक्षा में तैनात था. अचानक लड़खड़ाकर गिर जाने से उसके पास रहे कारबाईन हथियार से गोली चल गई. उसके सीने में 3 गोली लगी है. जिस कारण उसकी मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी सहित बोधगया की थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है.

गोपालगंज पुलिस ने छापामारी कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

गोविंदगंज. गोपालगंज पुलिस ने मलाही पुलिस की सहयोग से गुरुवार शाम नगदाहा निवासी एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गोपालगंज जिला अंतर्गत यादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड निवासी बिनोद सहनी व गीता देवी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि उक्त दोनों आरोपित अपने पड़ोसी हथियार से हमला कर फरार हो गये थे. वे एक सप्ताह से नगदाहा गांव स्थित अपने रिश्तेदार लालबहादुर सहनी के यहां छिपे थे. गोपालगंज पुलिस ने मलाही पुलिस के सहयोग से नगदाहा में छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षा विभाग ने वापस लिया विज्ञापन, कुलपति की नियुक्ति करेगा राज भवन

कुलपति की नियुक्ति को लेकर सरकार और राजभवन के बीच टकराव खत्म हो गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी कुलपति नियुक्ति संबंधी विज्ञापन वापस ले लिया गया है. अब पहले की तरह राजभवन की ओर से ही विज्ञापन जारी होगा.

परीक्षा देने आया युवक विद्यालय की छत से गिरकर हुआ घायल

भभुआ सदर. शहर में शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आया एक युवक शुक्रवार को यद्दुपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हुआ युवक यूपी के गोरखपुर निवासी धीरेंद्र मिश्रा का 25 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र मिश्रा बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, युवक शुक्रवार सुबह यद्दुपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत पर टहल रहा था, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे आ गिरा. हादसे के बाद अगल बगल से जुटे ग्रामीणों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां भर्ती कर युवक का इलाज किया गया.

भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण

भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की पहली पाली का एग्जाम संपन्न हुआ. जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया, जिला के सुंदरवती महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से निरीक्षण कर लौटने के क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है और छोटी-मोटी गड़बड़ियां भी आई हैं, दूसरी पाली में शामिल होने के लिए आये शिक्षक अभ्यर्थी सुंदरवती महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर बारिश में भींगते नजर आए.

कोसी मचा रही तबाही,फिर से नदियों में उफान

बिहार की नदियों में फिर एकबार उफान देखा जा रहा है. सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर लगातर बढ़ता जा रहा है. देखिए ताजा तस्वीरें..

PHOTOS: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए

लखीसराय में दो नक्सली गिरफ्तार

लखीसराय पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. न्यू बरमसिया क्षेत्र में छापेमारी के दौरान नक्सली सरिता व सिंटू कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों जमुई के रहने वाले हैं. दोनों के ऊपर जमुई में कई नक्सल मामले दर्ज हैं.

लालू यादव की जमानत पर आमने-सामने वकील

लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई की ओर से ये दलील पेश की गयी कि लालू अब बेहतर हैं और बैडमिंटन भी खेल रहे हैं. जबकि इसका विरोध करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है.

लालू यादव की जमानत पर अब 17 अक्टूबर को होगी सुनवाई

राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत को रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अब अगली तारीख दे दी है. लालू यादव के जमानत मामले की सुवाई अब 17 अक्टूबर को होगी.

बिहार शिक्षक परीक्षा: दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा संपन्न

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गयी. अभ्यर्थियों ने बताया कि सवाल आज आसान पूछे गए थे. वहीं पहली पाली संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर दिखी. अभ्यर्थी अपने घरों के लिए रवाना हो गए.

लालू यादव के जमानत मुद्दे पर बोले नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की जमानत मुद्दे को लेकर कहा कि उन्हें सीबीआई बेवजह परेशान कर रही है. ये केंद्र सरकार के कारण परेशान किया जा रहा है. बता दें कि लालू यादव की जमानत याचिका को रद्द करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने दी है. जिसपर आज सुनवाई होगी.

नीतीश कुमार ने जाति गणना को लेकर बड़ा बयान दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति गणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि जातीय गणना के बाद इसमें आयी संख्या की जानकारी बाहर नहीं आएगी. बाकि सभी बातें बतायी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में आज लालू यादव की जमानत पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत खारिज करने की अर्जी पर सुनवाई होने वाली है. सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत रद्द करने की याचिका दायर की है.

समस्तीपुर में नाबालिग लड़की के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप

बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग लड़की के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया गया. पिता से लूटपाट के बाद पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले नशाखुरानी गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. समस्तीपुर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल व एसआइटी ने तीन बदमाशों को दबोचा है. मुजफ्फरपुर के सकरा व वैशाली के बेलसर ओपी के सभी बदमाश रहने वाले हैं.

छपरा में नहर में गिरी स्कॉर्पियो,  5 की मौत

छपरा में एक स्कॉर्पियो नहर में गिर गयी जिसमें गोपालगंज के पांच लोगों की मौत हुई है. मृतकों के नाम दिनेश सिंह, लाल बाबू शाह, सुधीर कुमार, सूरज कुमार और रामचंद्र शाह है.

समस्तीपुर में दोस्त की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के मुख्तियार कौशलखानी की है. जहां गुरुवार की देर रात राजू कुमार के द्वारा ब्रह्मस्थान में पूजा कराया जा रहा था. जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच न्योता देने अपने दोस्त सुबोध कुमार के साथ गया था. इसी दौरान खाने-पीने के क्रम में सुबोध कुमार ने अपने दोस्त राजू कुमार को गोली मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. निजी अस्पताल में जख्मी को भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत्य घोषित कर दिया गया.

रोहतास में नहर में गिरी छात्रा लापता

रोहतास के अकोढ़ीगोला से कोचिंग कर घर लौट रही पूजा कुमारी नाम की एक छात्रा नहर के किनारे अनियंत्रित होकर साइकिल समेत नहर में जा गिरी. घटना क्षेत्र के लनगेश्वर बिगहा के समीप नहर के किनारे घटी. उसके साथ घर लौट रही अन्य छात्राएं चिल्लाने लगीं. इसके बाद अगल-बगल के राहगीरों ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंच कर नहर में गिरे छात्रा की खोजबीन कर रहे हैं.

भागलपुर में निजी अस्पताल के कर्मी की मोटरसाइकिल चोरी

भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में कार्यरत दीपनगर घाट निवासी शिवेंद्र प्रकाश ठाकुर की बाइक कचहरी चौक स्थित होटल भावना के पास एक निजी अस्पताल से अज्ञात चोरों ने गायब कर दी. श्री ठाकुर ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. उनका कहना है कि 21 अगस्त को वे मोटरसाइकिल ले कर अस्पताल गये थे. बाहर में मोटसाइकिल को लगा कर वे अस्पताल के अंदर गये और जब 15 मिनट बाद बाहर निकले तो बाइक नहीं थी.

अररिया में पुलिस पर हमला

अररिया के मटियारी पंचायत के गोस्वामी टोला में बुधवार की देर शाम को आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. आधा दर्जन पुलिसकर्मी इसमें जख्मी हो गए.

अररिया में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

अररिया के फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए के मीरगंज के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही एक बोलेरो व सिटी रिक्शा के बीच टक्कर में कुमारी प्रीति (41वर्षीय) पति डॉ नीलेश देव भट्टाबाड़ी वार्ड संख्या 10 मटियारी निवासी की मौत हो गयी. वह नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनापुर की शिक्षिका थी. सिटी रिक्शा के चालक का नाम नवीन कुमार राम पिता राम प्रसाद राम जोगबनी निवासी बताया जा रहा है.

छपरा में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत

बिहार के छपरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक यात्री सुरक्षित निकल सका. सभी मृतक गोपालगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें