Bihar Breaking News Live: नालंदा पुलिस ने कुख्यात अपराधी नीति यादव को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Sakshi Shiva | August 26, 2023 9:37 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

खगड़िया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार

खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद , आरक्षी कौशल कुमार, प्रधान आरक्षी पंकज कुमार ने स्टेशन पर अभियान चलाकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें रेलवे परिसर में अवैध रूप से दुकान लगाकर बिक्री करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. ट्रेन के लगेज व विकलांग बोगी में यात्रा करने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी 16 व्यक्तियों के विरुद्ध आरपीएफ में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय भेज दिया.

पूर्णिया से 5 किलो 840 ग्राम सोना बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया. बिहार- बंगाल के सीमा पर दालकोला चेक पोस्ट पर तस्करी कर ले जा रहे 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्किट पूर्णिया पुलिस ने बरामद किया है. इस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. सिलीगुड़ी से पटना जाने वाले यात्री बस से सोना बरामद किया गया. खुलासा करते हुए एसपी आमिर जावेद ने बताया कि 50 बिस्किट में बरामद सोना यूएइ (यूनाइटेड अरब अमीरात) का है, जो 24 कैरेट का है. बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ 54 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोमनाथ लहु सांवजी है, जो महाराष्ट्र के सोलापुर जिला अंतर्गत भालवनी का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि तस्करी कर सोना पटना के किसी व्यक्ति को डिलिवरी किया जाने वाला था. उसका पता लगाया जा रहा है. इतनी मात्रा में तस्करी का सोना बरामदगी पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

सिवान में पुलिस की गाड़ी से बच्चे को लगी ठोकर 

सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव से सड़क दुर्घटना में एक बच्चे के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. परिजनों ने बताया कि बच्चा गांव में सड़क किनारे खेल रहा था इस बीच दरौंदा थाने की गाड़ी दलित बस्ती में जा रही थी उस दौरान पुलिस की गाड़ी ने बच्चे को धक्का मार दिया. जिससे उसका एक पैर टूट गया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें बैठे पुलिस वालों ने लाठी भाजना शुरू कर दिया एवं दूसरे गाड़ी से धक्का लगने की बात कह वहां से भाग गए. घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज में भर्ती कराया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया. घायल डेढ़ वर्षीय नौनिहाल बाल बंगरा गांव के देव कुमार चौधरी का लड़का सुशांत कुमार है.

भागलपुर में कर्मचारी ने डिश टीवी ऑपरेटर को पीटा 

भागलपुर के त्रिमूर्ति चौक पर बिहार मिशन के कर्मचारी ने एक डिश टीवी ऑपरेटर को बेरहमी से पीटा और मोबाइल छीन लिया. इतना ही नहीं कर्मचारी ने ऑपरेटर पर चोरी का आरोप भी लगा दिया.

लालू यादव ने लॉन्च की किताब 'कास्ट प्राइड'

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में लेखक मनोज मित्ता की किताब 'कास्ट प्राइड' लॉन्च की.

रहुई थाना के टॉप 10 अपराधी नीति यादव को रहुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा. रहुई थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रहुई थाना की पुलिस ने सोहसराय थाना ईलाके के आशा नगर मुहल्ले से एक टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रहुई थाना के टॉप 10 अपराधी नीति यादव पिछले 8 वर्षो से कई कांडो में फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर रहुई थाना के एसआई अमित कुमार ने दलबल के साथ गुप्त सूचना के आधार आशा नगर से टॉप 10 अपराधी नीति यादव को गिरफ्तार कर थाना ले आई. वहीं गिरफ्तार अपराधी नीति यादव से पुलिस द्वारा काफी गहनता से पूछ ताछ भी किया. शनिवार को रहुई पुलिस अपराधी नीति यादव को जेल भेज दिया है.

बगहा में गंडक से निकल रिहायशी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ

वाल्मीकिनगर. शनिवार को थाना क्षेत्र के गोल चौक स्थित जी टाइप गंडक कॉलोनी निवासी व नेचर गाइड सोनू कुमार के घर में गंडक नदी से भटक कर एक विशाल मगरमच्छ जा पहुंचा. इसी बीच गृहस्वामी सोनू कुमार की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार के नेतृत्व में वनरक्षी आजाद कुमार, शशि रंजन कुमार, वनकर्मी शंकर यादव, मुंद्रिका यादव, योगेंद्र बैठा, डब्ल्यूटीआई के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार, नेचर गाइड सोनू कुमार आदि की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. वन कर्मियों की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर गंडक में सुरक्षिक छोड़ दिया.

पूर्णिया में पांच किलो सोना बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार- बंगाल के सीमा पर दालकोला चेक पोस्ट पर तस्करी कर ले जा रहे पांच किलो 840 ग्राम सोने की बिस्किट पूर्णिया पुलिस ने बरामद किया है. इस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. सिलीगुड़ी से पटना जाने वाले यात्री बस से सोना बरामद किया गया. खुलासा करते हुए एसपी आमिर जावेद ने बताया कि 50 बिस्किट में बरामद सोना यूएइ (यूनाइटेड अरब अमीरात) का है, जो 24 कैरेट का है. बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ 54 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोमनाथ लहु सांवजी है, जो महाराष्ट्र के सोलापुर जिला अंतर्गत भालवनी का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि तस्करी कर सोना पटना के किसी व्यक्ति को डिलिवरी किया जाने वाला था. उसका पता लगाया जा रहा है. इतनी मात्रा में तस्करी का सोना बरामदगी पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

समस्तीपुर जिले के व्यवहार न्यायालय में गोली चली

समस्तीपुर जिले के व्यवहार न्यायालय में गोली चलने की खबर सामने आई है. गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सासाराम में दुर्घटना में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सासाराम में हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट करने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं ट्रेन से गिरकर एक शख्स की जान चली गई है. घटना सासाराम के नगर थाना के शेरशाह होटल के पास बाइक सवार की मौत हो गई. दूसरी घटना रोहतास जिला के डेहरी, जहां डिहरी रेलवे स्टेशन पर गंगा-सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन की है. इससे गिरकर एक शख्स की मौत हो गई.

महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

जहानाबाद ओकरी ओपी क्षेत्र के पखनपुर गांव के रहने बाले उदय विंद की पत्नी मुन्नी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला के पति ने बताया कि हमारे पत्नी को बच्चा होने वाला था. ओकरी ओपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हमारे पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ता देख उसे जहानाबाद सदर अस्पताल में रेफर किया गया. जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने देखने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के मौत के बाद परिजनों में मायूसी छा गई. जिसको लेकर के महिला के पति ने बताया कि प्रसव के दौरान हमारी पत्नी को ब्लडिंग ज्यादा होने के वजह से और बेहतर ढंग से इलाज नहीं करने की वजह से उसकी मौत हो गई. साथ उन्होंने यह भी बताया कि पैसे के अभाव में हम अपनी पत्नी को बेहतर तरीके से इलाज नहीं करा सके, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृत महिला अपने पीछे एक नवजात समेत दो अन्य पुत्री को छोड़ गई. फिलहाल मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

गया में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गया में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. इसके बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक की पहचान वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत पतेड़ मंगरावा पंचायक के लोढ़िया गांव निवासी इंद्रजीत कुमार के रुप में हुई है.

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आपसी रंजिश के कारण फायरिंग

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक को गोली मार है. आपसी रंजिश के कारण फायरिंग हुई है. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है.

कोसी बराज के सभी 56 फाटक खुले, लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत

कोसी बराज के सभी 56 फाटक खुल गए है. लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है. बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

नालंदा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

नालंदा में युवक का शव बरामद किया गया है. इसके बाद परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के बिंद थाना क्षेत्र की है.

पटना जू में जल्द लखनऊ, गुजरात और इडोनेशिया से आयेंगे जानवर

पटना जू में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसूर जू और असम जू से जानवर आ चुके हैं. वहीं आने वाले समय में जू प्रशासन की ओर से गुजरात के ग्रीन्स जूलॉजिकल रेसक्यू एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर(रिलायंस जू) ,लखनऊ जू, इंडिनेशियन जू और त्रिपुरा के सिपाहीजला जू से जानवरों को लाने की बातचीत चल रही है. जू प्रशासन ने बताया कि अभी जू की सबसे पहली प्राथमिकता अकेले जेबरा को उनका पार्टनर दिलाना है. इसी साल दो जेबरा की मौत बीमारी से हुई थी. ऐसे में एक जेबरा अकेला रह गया है. जानवर हमेशा जोड़े में रहते हैं अगर उनका पार्टनर मिस हो जाता है तो वे अकेलेपन का शिकार होकर स्ट्रेस में चले जाते हैं. जेबरा के पार्टनर के लिए अभी इंडोनेशिया के जू से बातचीत चल रही है. उनकी ओर से एक नर राइनो के बदले तीन जेबरा दिया जायेगा. अभी यह प्रारंभिक स्टेज पर है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन, दो पालियों में होगा एग्जाम

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है. दो पालियों में एग्जाम संचालित किया जाएगा.

Exit mobile version